पदमपुर में हनी ट्रैप गैंग का खुलासा, दो महिलाओं सहित 4 अरेस्ट

श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में पदमपुर कस्बे में पुलिस ने एक हनीट्रैप गिरोह का खुलासा करते हुए सोमवार को दो महिलाओं और दो युवकों को गिरफ्तार किया।

थाना प्रभारी रामकेश मीणा ने बताया कि पदमपुर के निकट चक 6 सीसी निवासी रुपाराम (48) को हनी ट्रैप का शिकार बनाने के आरोप में उसके ही एक दोस्त पलविंदरसिंह उर्फ पिंदू निवासी पदमपुर ने साजिश रची थी।

पलविंदर ने रविवार दोपहर को रुपाराम को फोन किया और कहा कि गर्ल्स स्कूल के पास रेशमा (55) के मकान में मिलने के लिए उसकी कोई जानकार महिला आई हुई है। पुलिस को रुपाराम ने बताया है कि जब दोपहर को रेशमा के घर गया तो वहां रेशमा के अलावा एक और युवती थी।

पलविंदर के साथ एक और व्यक्ति भी था। चारों ने उसे पकड़ लिया और कमरे में ले जाकर नग्न कर वीडियो बना लिया। मोबाइल फोन और पर्स आदि छीन लिया। पर्स में कुछ रुपए थे। डरा धमका कर उससे और रुपयों की मांग की गई। धमकाया कि अगर रुपए नहीं दिए तो उसका वीडियो वायरल कर दिया जाएगा।

किसी तरह रुपाराम इन लोगों की चंगुल से छूटा और सीधा थाने में आ गया। उसकी रिपोर्ट पलविंदर सिंह आदि के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। थाना अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार की गई रेशमा पर पूर्व में भी हनी ट्रैप मामला दर्ज है। पकड़ी गई दूसरी युवती सीमा (30) पदमपुर की निवासी है। उसके अपराधिक रिकॉर्ड का पता लगाया जा रहा है।