प्रदेश आर्थिक आपातकाल की ओर बढ रहा है : राजेंद्र सिंह राठौड

अजमेर। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने राज्य की गहलोत सरकार पर सरकारी धन के दुरूपयोग का आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश आर्थिक आपातकाल की ओर बढ़ रहा है।

अजमेर आए राठौड़ ने आज यहां भूणाबाय स्थित भाजपा कार्यालय पर राजस्थान चुनाव-2023 की चुनाव रणनीति और तैयारियों को लेकर स्थानीय नेताओं की अहम बैठक ली और मार्गदर्शन किया। बाद में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि संगठन की परिवर्तन संकल्प यात्रा तथा बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में जनता को अभूतपूर्व सहयोग एवं समर्थन मिला, उससे कांग्रेस राज की विदाई तय है।

राठौड़ ने राज्य की महिलाओं को स्मार्ट फोन योजना में मोबाइल फोन खरीद में भारी घोटाले का आरोप लगाया, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश की 1 करोड़ 35 लाख महिलाओं को मोबाइल फोन देने की घोषणा की, लेकिन फिर पलट गए 40 लाख मोबाइल पर आ गए, उसमें से भी केवल 18 लाख मोबाइल वितरित किए गए।

उन्होंने आरोप लगाया कि जो मोबाइल दिए जख रहे हैं उसमें 2जी स्पैक्ट्रम उपकरण लगे हैं जो घटिया एवं ठीक नहीं हैं। मुख्यमंत्री मोबाइल योजना में प्रदत्त अजमेर के वार्ड 80 में फटे मोबाइल का भी उन्होंने जिक्र किया, जिसके कारण महिला का कमरा जल गया।

राठौड़ ने अन्नपूर्णा फूड पैकेट किट में भी भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और कहा कि सरकार की लैबों में ही 22 सैम्पल फेल हो गए। इसी तरह पोशाहार वितरण में एक ही कम्पनी को पूरे राजस्थान का ठेका दिए जाने पर भी उन्होंने सवाल उठाए और कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर कांग्रेस राज के महाघोटालों की जांच कराई जाएगी। उन्होंने सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार देते हुए कहा कि बिजली बिलों में 100 यूनिट फ्री की बात दूर की कोड़ी साबित हुई है।