सुंदरकांड के हिन्दी काव्य रूपांतरण का वीडियो संस्करण यूट्यूब पर लॉन्च


अजमेर
। अवधी भाषा में रचित सुंदरकांड के हिन्दी में काव्य रूपांतरण के वीडियो संस्करण की लॉन्चिंग शनिवार को ज्ञान विहार कालोनी स्थित केशव टावर में संगीत सांधना स्थल में धूमधाम के साथ हुई। देेश में पहली बार सुंदरकांड के हिन्दी में रूपांतरण का सफल प्रयास किया गया है।

सुंदरकांड को हिन्दी काव्य रूप देने वाले मोहनलाल खंडेलवाल की मौजूदगी में विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय मंत्री उमाशंकर ने बटन दबाकर सुंदरकांड पाठ के वीडियो को धर्म कर्म यूट्यूब चैनल पर धर्मप्रेमियों के लिए शेयर किया। उन्होंने कहा लोग अब सुंदरकांड पाठ के अर्थ को सहजता के साथ समझ भी सकेंगे। वीडियो के साथ ही इसकी हिन्दी ट्रांस्क्रीप्ट को पढ सकने की सुविधा भी रहेगी।

हिन्दी में सुंदरकांड की यूट्यूब पर लॉचिंग करते विहिप के केन्द्रीय मंत्री उमाशंकर।

खंडेलवाल ने बताया कि छह माह का गहन अध्ययन करने के बाद सुंदरकांड को हिन्दी काव्य रूप में तैयार किया गया। बीते माह अजमेर में विभिन्न स्थानों, देवालयों में इसके 11 पाठ ​किए जा चुके हैं। सभी ने हिन्दी रूपांतरण को सराहा। उन्होंने सुंदरकांड का हिन्दी काव्य रूपांतरण करने की प्रेरणा का श्रेय अपनी 13 साल की पोती चित्रांशी को देते हुए कहा कि एक बार पोती ने कहा था कि मुझे सुंदरकांड पाठ समझ नहीं आता क्योंकि यह अवधी भाषा में लिखा हुआ है। बस तभी से हिन्दी काव्यरूप देने का निश्चय कर लिया था।

उन्होंने बताया कि सुंदरकांड की हिन्दी में प्रकाशित पुस्तिका का विमोचन वृंदावन के संत हरिशरण दास ने 21 दिसंबर को अजमेर के शास्त्री नगर में हुई भागवत कथा के दौरान किया था। वीडियों को देखने के लिए लिंक https://www.youtube.com/watch?v=46PjhxE3Q6w पर क्लीेक करेंगे। पसंद आने पर शेयर भी करें।

इस मौके पर राम गोपाल वर्मा, श्याम बिहारी शर्मा, अशोक टांक, लेखराज राठौड, मदनलाल खंडेलवाल, नवीन खंडेलवाल, सुनिता खंडेलवाल, डा प्रियांशी, एंकाक्षी आदि उपस्थित रहे।