पंजाब : सुनील जाखड़ ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

Sunil Jakhar resigns as Congress state president
Sunil Jakhar resigns as Congress state president

चंडीगढ। पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने गुरदासपुर सीट पर भाजपा के सनी देओल के मुकाबले चुनाव हार जाने के कारण नैतिकता के आधार पर आज अपना इस्तीफा पार्टी आलाकमान को भेज दिया।

जाखड़ ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तथा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को अपना इस्तीफा भेजा है। पार्टी वह अपनी सीट नहीं बचा पाने के कारण इस्तीफा दे रहे हैं। उन्हाेंने गुरदासपुर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ा था और वह भाजपा प्रत्याशी सनी देओल के मुकाबले चुनाव हार गये।

अब यह आलाकमान को फैसला करना है कि वो जाखड़ का इस्तीफा मंजूर करती है या नहीं। ज्ञातव्य है कि कांग्र्रेस ने राज्य की तेरह लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था और पार्टी ने आठ सीटाें पर जीत हासिल की थी।