तखतगढ़ : बाइक चालक की शिनाख्त, शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा

तखतगढ़(पाली)। थाना क्षेत्र के पावा-बसंत तालाब के तिराहे पर शुक्रवार शाम को मृत बाइक चालक की पुलिस ने पहचान कर ली। छिपाई पिकअप गाड़ी को भी जब्त कर ली है। शनिवार को पुलिस ने कोसेलाव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

पुलिस ने मृतक के चाचा की रिपोर्ट पर पिकअप गाड़ी चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। कोसेलाव चौकी प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम 7:30 बजे सूचना मिली थी कि बसंत तालाब के तिराहे पर दुर्घटनाग्रस्त बाइक व मृत युवक का शव पड़ा हुआ है।

सूचना पर कोसेलाव से जाब्ते के साथ वे मौके पर पहुंचे। घटना के बाद मौके पर बाइक एवं मृत बाइक चालक की पहचान करवाने में पुलिस जुटी। मृतक के हाथ पर केसाराम और के लिखा हुआ। पुलिस वाहन द्वारा चपेट मे लेने की एंगल को लेकर सीसीटीवी खंगाले। रात को सूचना मिलने की पिकअप हिंगोला निवासी एक व्यक्ति की है,जो छिपाकर रखी गई थी।

पिकअप के मौका मुआयना करने के बाद स्पष्ट हुआ कि इसी पिकअप ने टक्कर मारी। चालक गणपत पुत्र सांकलाराम भील से पूछताछ करने पर बताया कि वह कोसेलाव से हिंगोला गांव रहा था। तब सामने से एक बाइक की टक्कर हो गई। इधर, पावा निवासी चाचा केराराम भील ने बाइक चालक भतीजा केसाराम (25)के रूप में पहचान की है।कोसेलाव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में शव का शनिवार को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

छोटे बच्चों को देख हर कोई रहा स्तब्ध

हादसे के बाद शुक्रवार रात को पावा में मृतक की पहचान केसाराम के रूप मे हुई। इसके बाद हर कोई उनके छोटे बच्चों को देखकर स्तब्ध रह गए। मृतक के पिता की पूर्व में मौत हो चुकी है।