तखतगढ़ में धोखाधड़ी के वांछित आरोपी सहित 14 आरोपी अरेस्ट

तखतगढ़ (पाली)। थाना पुलिस ने 3 साल पुराने धोखाधड़ी के मामले में वांछित आरोपी सहित 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सोमवार को उनको न्यायालय में पेश किया जाएगा।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर व जोधपुर आईजी जय नारायण शेर व एसपी गगनदीप सिंगला के निर्देशन में चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस थाना तखतगढ़ में कुल 14 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

मुकदमा संख्या 161/2020 में वांछित आरोपी तगाराम पुत्र रघुनाथ राम मीणा निवासी बाबा गांव ढाणी को गिरफ्तार किया गया। साथ ही, प्रकरण संख्या 63/2007 स्थाई वारंटी भलाराम पुत्र भानाराम जोगी निवासी राजपुरा को गिरफ्तार किया।

इसके साथ ही चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह ने कोसेलाव द्वारा अभियान के तहत एक व्यक्ति को धारा 151 सीआरपीसी में शांतिभंग में गिरफ्तार किया तथा एक अन्य व्यक्ति के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

अभियान के क्रम में ही न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंट के तहत निशांत पुत्र आनन्द निवासी गुड़िया बलाना को गिरफ्तार किया। तथा अलग-अलग प्रकरण में वांछित कुल 10 अन्य मुलजिमों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।