तखतगढ़ : दर्शनार्थी की पिटाई, दो माह बाद मामला दर्ज

तखतगढ़(पाली)। थाना क्षेत्र के हिंगोला गांव के मामा जी के दर्शन करने आए एक दर्शनार्थी की पिटाई का दो माह बाद मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है पुलिस ने बताया कि जालौर जिले के वलदरा निवासी लाखाराम पुत्र चौथाराम जाति देवासी ने सुमेरपुर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष इश्तगासे के आधार पर रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह ग्राम वलदरा तहसील भाद्राजुन जिला जालोर का निवासी है।

29 अप्रेल 2023 को अपने गांव वलदरा से मामाजी बावजी के मंदिर गांव हिंगोला तहसील सुमेरपुर जिला- पाली गया था। वहां मंदिर में बावजी के दर्शन करने के बाद रवाना होने लगा। तब देवाराम पुत्र सुजाराम व लाखाराम पुत्र सुजाराम जातिगण देवासी निवासी उम्मेदपुर तहसील आहोर जिला जालोर ने उसके आडे फिरकर रास्ता रोककर थापो मुक्कों से मारपीट की। जिससे परिवादी के शरीर पर बाहरी व अन्दरून चोटे आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

श्वानों के हमले से राष्ट्रीय पक्षी नौचा, उपचार के दौरान टूटा दम

समीपवर्ती कोसेलाव के हिंगोटिया गोशाला के पास श्वानों ने राष्ट्रीय पक्षी को नौच लिया। घायलावस्था के बाद उपचार के दौरान राष्ट्रीय पक्षी का दम टूट गया। जानकारी के अनुसार कोसेलाव गांव के हिंगोटिया हनुमान मंदिर के समीप गांव के कुछ युवाओं ने राष्ट्रीय पक्षी पर श्वानों के किए गए हमले से छुड़ा कर वेटनरी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां इलाज चालू करवाया। लेकिन, उपचार के दौरान राष्ट्रीय पक्षी का दम टूट गया। सूचना एसडीएम सुमेरपुर हरि सिंह देवल एव रेंजर पुस्पेंद्र सिंह को दी। वन विभाग के अधिकारियों ने मौके के पोस्टर मृत राष्ट्रीय पक्षी का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार करवाया।