तखतगढ़ : बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए राशि वितरण में जुटा उपखंड प्रशासन

दानदाता मणिलाल ने 5लाख से बढ़ाकर 11 लाख की राशि
तखतगढ़ (पाली)। बिपारजॉय चक्रवाती तूफान से तखतगढ़ में बीते दिनों आई बाढ़ से आहत परिवारों की मदद के लिए उपखंड प्रशासन सक्रिय हो गया है। तखतगढ़ निवासी दानदाता मणिलाल आईदान जी रायगांधी परिवार ने 5 लाख से बढ़ाकर 11 लाख की राशि उपखंड अधिकारी को सौंपी है।

सोमवार शाम को उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल ने पूर्व पालिकाध्यक्ष व पार्षद डॉ चंदनमल गांधी के सानिध्य एवं पालिकाध्यक्ष ललित राकांवत की मौजूदगी में पीड़ित परिवारों को प्राथमिकता देते हुए वर्तमान हालातों को देखते हुए अलग-अलग राशि वितरित करने में जुटे है। सोमवार शाम को उपखंड अधिकारी स्वयं बाढ़ पीड़ित क्षेत्र में परिवारों को नगद राशि भेंट कर रहे हैं।

तखतगढ़ में प्रथम चरण में किए गए सर्वे के दौरान करीब 200 परिवारों के आहत होने की सूची बनाई है। उपखंड अधिकारी ने स्वयं इन पीड़ित परिवारों को प्राथमिकता देते हुए स्वयं परिजनों के निवास पर जाकर नकद राशि दे रहे हैं। इस मौके पर उपाध्यक्ष मनोज नामा, महामंत्री दिनेश कुमावत, नगरपालिका के कनिष्ठ अभियंता आकाश गोमतीवाल, दिनेश जैन सहित अन्य नगरवासी मौजूद रहे।