तखतगढ़-सांडेराव की ‘जवाई’ पाइपलाइन का ‘एयर’ कंट्रोलर ‘डैमेज’

तीन दिनों से व्यर्थ बह रहा है लाखों गैलेन अमृत
तखतगढ़ (पाली)। मीठे पानी की हलक तर करने वाली जवाई पाइपलाइन बीते तीन दिनों से कस्बे के बलाना मार्ग वीर बावजी मंदिर के समीप तखतगढ़-सांडेराव की जवाई पाइपलाइन का एयर कंट्रोलर डैमेज हो गया है। ऐसे में तीन दिनों से लाखों गैलेन पानी व्यर्थ बह रहा है।

नगरपालिका प्रशासन एवं जलदाय विभाग की कथित लापरवाही के चलते नगरवासियों को मिल रहा पानी नसीब नही हो पाएगा। दरअसल, सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र के दूसरे बड़े कस्बा तखतगढ़ को मीठे पानी की हलक तर करने के लिए सांडेराव वाया दुजाना-बलाना होकर तखतगढ़ तक जवाई की पाइपलाइन बिछाई गई है। ऐसे में बीते तीन दिनों से कस्बे के बलाना मार्ग वीर बावजी मंदिर के समीप पाइपलाइन का एयर कंट्रोलर डैमेज हो गया है।

खेत लबालब, किसान परेशान

पाइपलाइन का एयर कंट्रोलर डैमेज होने से पानी से कई खेत लबालब हो गए है। पानी से किसान भी परेशान हो रहे है। किसानों ने बताया कि पालिका एवं जलदाय विभाग समय पर ध्यान नही दे रहा है। ऐसे में खेतों में बुआई करना मुशिकल हो गई है।

इनका कहना है

तखतगढ़ नगरपालिका के जलशाखा प्रभारी राणू सिंह ने बताया कि पाइपलाइन का एयर कंट्रोलर डैमेज हो गया है। सामग्री मंगवाई गई है। सामान मंगवा कर शीघ्र ही पाइप लाइन दुरूस्त करवाते है।