तमिलनाडु के कृष्णागिरी में पटाखा गोदाम विस्फोट में 9 की मौत, 11 घायल

चेन्नई। तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले के पेरियापेट्टई गांव में शनिवार को एक पटाखा गोदाम में विस्फोट होने से नौ लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि विस्फोट उसी इमारत में स्थित एक रेस्तरां में एलपीजी सिलेंडर फटने के बाद हुआ, जहां गोदाम स्थित था। विस्फोट में गोदाम मालिक का पूरा परिवार मारा गया।

उन्होंने बताया कि विस्फाेट उस समय हुआ जब गोदाम हमेशा की तरह बिक्री के लिए खोला गया। विस्फोट में गोदाम के मालिक रवि (42) पत्नी जयश्री (40), बेटी रितिका (19) और बेटे रुथीश (21) की मौत हो गई। अन्य मृतकों की पहचान बगल के भोजनालय के मालिक राजेश्वरी और दो अन्य इब्राहिम कैयुल्ला (21) और इमरान (18) के साथ एक पुरुष और एक महिला के रूप में की गई जिनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस ने कहा कि सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। विस्फोट इतना भीषण था कि पूरी इमारत जिसमें एक बेकरी और एक भोजनालय सहित कुल पांच दुकानें थीं, पूरी तरह से जमींदोज हो गईं।

उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को मलबे के नीचे फंसे होने की आशंका है और पुलिस तथा पांच सेवा कर्मी बचाव एवं राहत कार्यों में लगाए हुए है। जिला प्रशासन मलबे को हटाने और घायलों को बचाने के लिए बचाव दल के साथ कार्रवाई में जुट गया। घटनास्थल पर आपदा प्रतिक्रिया की निगरानी करने वाले जिलाधिकारी सरयू ने कहा कि रेस्तरां, एक वेल्डिंग इकाई, एक अन्य दुकान और गोदाम एक ही इमारत में स्थित थे।

उन्होंने कहा कि गोदाम और रेस्तरां के बीच दो दुकानें थीं, रेस्तरां में एलपीजी सिलेंडर फट गया और आग बाद में अन्य दुकानों तथा गोदाम में फैल गई, जो केवल भंडारण स्थान के रूप में कार्य करता था जहां से बिक्री की अनुमति होती है। सरयू ने कहा कि यह कोई विनिर्माण इकाई नहीं है।

इसबीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि और मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने इस घटना पर गहरा दुख एवं शोक जताया है। इससे पहले, जिलाधिकारी ने सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का दौरा किया और घायलों तथा पीड़ितों के शोक संतप्त रिश्तेदारों से मुलाकात की।

इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजन को दो-दो लाख रुपए तथा घायलों को 50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया कि तमिलनाडु के कृष्णागिरि में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए दुखद हादसे से बहुत दुखी हूं, जिसमें कीमती जिंदगियों का नुकसान हुआ। इसमें कहा गया कि इस अत्यंत कठिन समय में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं। घायल जल्द ही ठीक हो जाएं। इसी ट्वीट में कहा गया कि प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।

तमिलनाडु के दौरे पर गए श्री अमित शाह ने भी मौतों पर शोक व्यक्त किया। शाह ने एक ट्वीट में कहा कि कृष्णागिरि (तमिलनाडु) में एक पटाखा फैक्ट्री में दुखद आग दुर्घटना के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। मैं मृतकों के परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

राज्यपाल एनआर रवि ने कहा कि दुर्घटना में बहुमूल्य जिंदगियों के नुकसान से उन्हें गहरा दुख हुआ है। उन्होंने ट्वीट किया कि मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने 9 लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिवारों को तीन लाख रुपए की सहायता देने की भी घोषणा की। एक बयान में उन्होंने मुख्यमंत्री जन राहत कोष से गंभीर रूप से घायल हुए प्रत्येक व्यक्ति को एक लाख रुपए और मामूली रूप से घायल हुए प्रत्येक व्यक्ति को 50,000 रुपए देने की घोषणा की।

स्टालिन ने कहा कि उन्होंने राहत उपायों की निगरानी के लिए खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री आर. सक्कारापानी को मौके पर तैनात किया है तथा अस्पताल अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम उपचार प्रदान करने का भी निर्देश दिया है।