भीलवाड़ा जिले में एक किशोरी को कोयले की भट्टी में जिंदा जलाया, रेप की आशंका

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र में बकरियां चराने गई एक किशोरी को कोयले की भट्टी में जला देने का मामला सामने आया है।

कोयला भट्टी से किशोरी के जले हुए शव के अवशेष एवं एक चांदी का कड़ा मिला है। मौके पर कोटड़ी थाना पुलिस के साथ ही अधिकारी, डॉग स्क्वायड, एफएसएल टीम मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि कोयला भट्टी पर काम करने वाले कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है और मामले में जांच की जा रही है।

कोटड़ी डीएसपी श्याम सुंदर विश्नोई और थाना अधिकारी खींवराज गुर्जर के अनुसार कोटड़ी थाना सर्किल की यह किशोरी हमेशा की तरह बुधवार सुबह आठ-नौ बजे घर से बकरियां चराने के लिए जंगल में गई थी और रोजना ढाई बजे तक बकरियां लेकर घर लौट आती है लेकिन बुधवार दोपहर बकरियां तो घर आ गई मगर किशोरी नहीं लौटी।

इस पर उसके परिजन किशोरी की रिश्तेदारी सहित सब जगह तलाश करने लगे लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इसके बाद वे तलाश करते हुए नृसिंगपुरा के जंगल की ओर गए जहां चार- पांच कोयला भट्टियों में से एक भट्टी जलती मिली। इसके चलते परिजनों को एक ही भट्टी चलने और दुर्गंध आने पर शंका हुई। इस पर जलती भट्टी की राख को खंगाला गया तो उसमें चांदी का एक कड़ा मिला। इससे किशोरी की पहचान की गई। भट्टी में से किशोरी के शव के जले हुए अवशेष मिले हैं।

देर रात में ही ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और बाद में सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने भट्टी की आग को बुझाकर भट्टी सहित आस-पास के स्थान को सुरक्षित करते हुए उच्चाधिकारियों को हालात बताए और इसके बाद एएसपी शाहपुरा किशोरी लाल, डीएसपी कोटड़ी श्यामसुंदर विश्नोई मौके पर पहुंचे।

जांच के लिए पहुंची भाजपा की कमेटी

भीलवाड़ा जिले के कोटडी क्षेत्र में एक 14 वर्षीय बालिका की दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव कोयला भट्टी में जला देने के मामले की जांच के लिए भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश स्तरीय कमेटी मौके पर पहुंची और परिजनों से भी मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।

पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर ने बताया कि कोटडी क्षेत्र में बालिका की हत्या कर शव जलाने के मामले की जांच के लिए जयपुर से भाजपा की टीम मौके पर पहुंची। इस टीम में पूर्व मंत्री अनिता भदेल रश्मि भंडारी आदि शामिल थे।

इस टीम ने मौका मुआयना किया और बाद में परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। भदेल ने प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है और महिलाएं सुरक्षित नहीं है। भाजपा की यह टीम भीलवाड़ा पहुंचकर पुलिस अधीक्षक से भी मुलाकात करेंगी।

कालू लाल गुर्जर ने मांग की है कि किशोरी के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा दिया जाए, हत्यारों को फांसी की सजा मिले और पूरे पुलिस थाने को निलंबित किया जाए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि देर रात जब बालिका नहीं मिली तो परिजन रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गए लेकिन उन्हें एक बार टाल दिया गया।