मध्यप्रदेश : ग्वालियर में बस और आटो की टक्कर में दस की मौत और तीन गंभीर

Ten killed and three serious in bus and auto collision in Gwalior
Ten killed and three serious in bus and auto collision in Gwalior

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में आज सुबह बस और आटो के बीच हुयी जबर्दस्त भिडंत में आटो सवार दस लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मुरैना की ओर जा रहे आटो की टक्कर सामने से आ रही एक बस से हो गयी। इस हादसे में आटो सवार दस लोगों की मौत हो गयी है, जबकि तीन अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए हैं, जिन्हें समीप के अस्पताल ले जाया गा है। मृतकों में नौ महिलाएं एवं एक पुरुष शामिल है।

देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार 24वें दिन भी स्थिर

नई दिल्ली। घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज लगातार 24वें दिन भी स्थिरता बनी रही।

राजधानी दिल्ली में अभी 91.17 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 81.47 रुपए प्रति लीटर पर है। 27 फरवरी को इन दोनों की कीमतों । पूरा पढ़े।