इजराइली पर्यटक के शव को बिना पोस्टमार्टम दिल्ली भेजा

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के तीर्थराज पुष्कर में दो दिन पूर्व इजरायली पर्यटक की मृत्यु के बाद बिना पोस्टमार्टम के उसकी देह आज दिल्ली के लिए रवाना कर दी गई जहां से दूतावास के जरिए इजराइल भेजी जाएगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुष्कर में इजरायली धर्मस्थल बेद खबाद के नजदीकी होटल में साथियों के खाना खाने के दौरान इजराइल निवासी पर्यटक चेन यसजक्सेल (39) की सदमे के बाद हृदयाघात से मृत्यु हो गई। पुष्कर के राजकीय चिकित्सालय में दो दिनों तक मृतक का शव मोर्चरी में रखा रहा लेकिन उसके साथी-सहयोगियों ने पोस्टमार्टम नहीं करने दिया।

इस बीच अजमेर प्रशासन एवं पुलिस की सूचना दिल्ली दूतावास भेजी गई, जिस पर दिल्ली से आए दूतावास प्रतिनिधियों को मृतक का शव सुपुर्द कर दिया गया। जिसे वीडियोग्राफी के पुख्ता सबूत के साथ दिल्ली ले जाया गया है। साथ ही नगर पालिका का डेथ सर्टिफिकेट तथा अनापत्ति प्रमाण पत्र भी भेजा गया बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दिल्ली दूतावास अब इजराइली दूतावास को शव सुपुर्द करेगा, तब मृतक की देह अपने वतन पहुंच सकेगी।