दिल्ली-एनसीआर, उत्तर भारत और नेपाल में भूकंप के झटके

नई दिल्ली। दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और नेपाल में सोमवार को फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई।

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र तथा नेपाल में सोमवार को एक बार फिर से बहुत तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। तीन दिन के बाद ही दूसरे भूकंप ने लोगों को डरा कर रख दिया है।
सूत्रों के अनुसार दिल्ली, एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार में भी महसूस किए गए।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.6 दर्ज की है। भूकंप का केन्द्र के नेपाल में होने की पुष्टि की गई है। इससे पहले नेपाल में तीन नवंबर को भी 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसके कारण नेपाल में करीब 150 लोगों की मौत हो गई। गत 15 और 16 अक्टूबर को भी दिल्ली, एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इन तीनों भूकंपों का केंद्र नेपाल में ही था।

फिलहाल इस भूकंप से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। भूकंप के झटकों के कारण कई जगहों पर लोग डर के कारण घर से बाहर निकल आए।

केंद्र ने बताया कि आज आएये भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने 5.6 मापी गई भूकंप के झटके अपराह्न 16 बजकर 16 मिनट और 40 सेकंड पर महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र 28.89 अक्षांश और 82.36 देशांतर में जमीन की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में था।