कोटा में दो कोचिंग छात्रों ने की सुसाइड, एक 6ठीं मंजिल से कूदा, दूसरे ने लगाई फांसी

कोटा। राजस्थान की कथित कोचिंग सिटी कहे जाने वाले कोटा में रविवार का अवकाश होने के बावजूद टेस्ट लिए जाने के बाद दो कोचिंग छात्रों ने आत्महत्या कर ली।

एक कोचिंग छात्र अपने ही कोचिंग संस्थान की छठी मंजिल से कूद गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे कोचिंग छात्र ने टेस्ट देने के बाद अपने हॉस्टल में फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। अगस्त महीने में शहर में किसी कोचिंग छात्र के आत्महत्या करने की यह सातवीं घटना है।

कोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के एक मकान में रहने वाले कोचिंग बिहार से आए छात्र आदर्श ने फ़ांसी का फ़ंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार रात करीब आठ बजे इस मामले का पता उस समय लगा जब खाना खाने के लिए उसने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला।

जैसे-तैसे दरवाजा खोल कर अन्य छात्र जब कमरे में पहुंचे तो छात्र आदर्श फ़ांसी के फ़ंदे से लटका हुआ मिला जिसे कोटा के एमबीएस अस्पताल लाया गया जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया गया है।

इसके पहले कोटा में रविवार को एक और कोचिंग छात्र ने अपने ही कोचिंग संस्थान की छठी मंजिल से कूद गए आत्महत्या कर ली। विज्ञान नगर स्थित इस कोचिंग संस्थान में रविवार को अवकाश देने होने के बावजूद टेस्ट के लिए बुलाए गए महाराष्ट्र के लातूर से कोचिंग के लिए आए छात्र 16 वर्षीय अविष्कार संभाजी कासले ने टेस्ट देकर घर पर इन्तजार कर रही अपनी नानी के पास वापस लौटने की जगह कोचिंग संस्थान की छठी मंजिल पर पहुंचकर ऊपर से कूदकर अपनी जान दे दे।

शहर में कोचिंग छात्र के आत्महत्या करने की अगस्त महीने में यह पांचवीं घटना है जबकि इस साल के अब तक बीते आठ महीनों में कोटा में 22 कोचिंग छात्रों ने आत्महत्या कर ली है या उनकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई।