अलवर : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर कार डिवाइडर से टकराई, दो की मौत

अलवर। राजस्थान के अलवर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर सोमवार की सुबह एक इनोवा कार के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा जाने से दो व्यक्तियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर पुलिया नंबर 118 ठेकड़ा का बास के समीप जयपुर से दिल्ली की ओर जा रही, एक इनोवा कार संभवत चालक को नींद की झपकी आने के चलते अनियंत्रित हो गयी और एक्सप्रेस-वे के मीडियम में जाकर पुलिया से जा टकराई।

हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कार चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे से की सूचना पर एक्सप्रेस-वे की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए पिनान कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलते पर लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

मृतकों की पहचान अजय अरोड़ा निवासी सौरव टावर वैशाली नगर जिला जयपुर के रूप में हुई है। मृतक सड़क कॉन्ट्रक्शन करने वाली कम्पनी के मालिक हैं। दूसरे की पहचान राजेन्द्र सिंह राजपूत निवासी दोहली रेंज थाना लालकुआ नैनीताल उत्तराखंड के रूप में हुई है। परिजनों के पहुंचने के बाद मृतकों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।