बुलन्दशहर। उत्तर प्रदेश में जनपद बुलंदशहर के एक मदरसे में दो शिक्षकों द्वारा एक किशोर के साथ के साथ कुकर्म की घटना किए जाने पर पुलिस ने एक शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि घटना में दोषी अन्य शिक्षक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की दबिश का क्रम जारी है।
एसपी देहात डॉक्टर तेजवीर सिंह ने बताया कि जनपद के कस्बा शिकारपुर निवासी एक व्यक्ति ने रविवार सुबह थाने में तहरीर देकर बताया कि उसका 11 वर्षीय पुत्र शिकारपुर स्थित मदरसे में अध्ययन कर रहा है जहां शोएब एवं फरहान नामक मदरसे के दो शिक्षकों ने उसके पुत्र के साथ कुकर्म की घटना करित की है।
पुलिस ने आरोपी शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शोएब नमक शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि फरहान की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।