भीलवाड़ा में दो नकाबपोश बदमाशों ने 5 लाख 10 हजार रुपए से भरा बैग लूटा

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी कस्बे में एक पेट्रोल पंप के सेल्समैन से बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाश पांच लाख 10 हजार रुपए से भरा बैग लूट ले गए।

जानकारी के अनुसार कोटड़ी कस्बे में जहाजपुर रोड स्थित रायमल बुधमल पेट्रोल पंप का कर्मचारी महेंद्र गुर्जर मंगलवार दोपहर पेट्रोल पंप से पांच लाख 10 हजार रुपए बैग में रखकर एसबीआई बैंक में जमा कराने के लिए बाइक से रवाना हुआ।

सेल्समैन कोटड़ी बस स्टैंड के नजदीक पहुंचा ही था कि बिना नंबरी स्पेलेंडर बाइक से आये दो बदमाशों ने सेल्समैन की बाइक को टक्कर मार दी। इसके चलते सेल्समैल महेंद्र नीचे गिर गया। दोनों बदमाश, सेल्समैन से नकदी रखा बैग छीन कर जसवंतपुरा-मालीखेड़ा की और भाग निकले।

उधर, बताया गया है कि पंप संचालक श्रीकल्याण भी बदमाशों का पीछा कर रहे हैं। फिल्हाल ये बदमाश पकड़े नहीं जा सके। दोनों बदमाश मुहं पर साफी बांधे हुए थे। इस वारदात से पंपकर्मियों में हड़कंप मच गया। सूचना पर कोटड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात की जानकारी लेते हुये बदमाशों की तलाश शुरु कर दी। बदमाशों को पकडऩे के लिए भीलवाड़ा, शाहपुरा सहित आस-पास के जिलों में नाकाबंदी करवाई गई है।

तीन दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत

भीलवाड़ा जिले की जिले के करेड़ा एवं पुर थाना इलाके में तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि तीखाखेड़ा निवासी सांवर सिंह रावणा (35) बाइक पर रघुनाथपुरा से अपने गांव तीखाखेड़ा जा रहा था। गांव तीखा के पास नाले पर पीछे से आई एक अन्य बाइक ने सांवर सिंह की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में सांवर सिंह की मौत मौके पर ही हो गई।

पुलिस ने करेड़ा अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद सांवर सिंह का शव परिजनों को सौंप दिया। हादसे की रिपोर्ट मृतक के भाई ओमप्रकाश ने बाइक चालक के खिलाफ दर्ज करवाई है।
इसी थाना सर्किल में रघुनाथपुरा स्थित श्रीराम ग्रेनाइट माइंस पर घटित हादसे में बंदली, बांसवाड़ा निवासी रामसेन (30) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पहले करेड़ा और बाद में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने रामसेन को मृत घोषित कर दिया।

उधर, एक अन्य हादसा पुर थाना इलाके में संगम कॉलेज के नजदीक हुआ। जहां नेपाल निवासी श्रवण कुमार (23) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत बताया। पुलिस इन मामलों की जांच कर रही है।