कपासन में सर तन से जुदा करने की धमकी पर दो बदमाश पाबंद

चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन स्थित दीवाना शाह को मेवाड़ का राजा बताने पर हुए विवाद के बीच एक युवक को सर तन से जुदा करने की धमकी का मामला आज सामने आया है। पुलिस ने दो बदमाशों को पाबंद भी करवा दिया लेकिन मामला दबाकर रखा गया।

प्राप्त जानकारी अनुसार गत दिनों कपासन स्थित दीवाना शाह के उर्स समाप्ति पर एक समाचार पत्र में दीवाना शाह को मेवाड़ का राजा बताने के बाद करणी सेना और हिंदू वाली संगठनों के विरोध के दौरान कपासन के मुंगाणा निवासी एक हिंदूवादी युवक को 28 अगस्त को निम्बाहेड़ा निवासी शाहरुख, सौहेल वह अन्य ने फोन पर सर तन से जुदा करने की धमकियां दी थी।

आज इस मामले को लेकर विधायक अर्जुनलाल जीनगर ने कई कार्यकर्ताओं को लेकर थानाधिकारी गजेन्द्र सिंह से मुलाकात की और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। थानाधिकारी गजेन्द्र सिंह ने बताया कि मामला पहले से दर्ज होकर जांच के बाद शाहरुख और सौहेल को शांतिभंग में गिरफ्तार कर पाबंद करवा दिया था और कुछ और आरोपियों की तलाश की जा रही है।