दो माह के पुत्र की सिर काटकर हत्या, आरोपी पिता अरेस्ट

Two month old baby killed by father in Dindori

डिंडोरी। मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा पारिवारिक विवाद के चलते अपने दो माह के पुत्र की नृशंस तरीके से हत्या करने का मामला सामने आया है।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि इस संबंध में आरोपी धन सिंह मरावी (26) को बीती रात ही गिरफ्तार कर लिया गया। यहां से लगभग सत्तर किलोमीटर दूर धनगांव में धन सिंह मरावी ने शाम को अपने दो माह के पुत्र का सिर काटकर हत्या कर दी। उस वक्त पत्नी घर पर नहीं थी। आरोपी ने इसके बाद शव को घर के अंदर ही एक कमरे में दफन करने का प्रयास किया।

पत्नी घर पर लौटी तब उसने अपने पुत्र के बारे में पूछताछ की। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए और घर में तलाशी लेने पर बच्चे का शव मिला। बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपी को रात में ही गिरफ्तार कर शव को अपने कब्जे में ले लिया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत ने बताया कि आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को बरगलाने का प्रयास किया। बताया गया है कि आरोपी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था और इसके चलते दोनों के बीच काफी समय से बातचीत भी नहीं हो रही थी। कल उसने बच्चे को अकेला पाकर इस घटना को अंजाम दे दिया। इस दंपती का एक ही पुत्र था।