ठाणे में प्रेगनेंट की हत्या मामले में पति के अलावा दो और अरेस्ट

two more nabbed in case of pregnant woman killing in Thane
two more nabbed in case of pregnant woman killing in Thane

ठाणे। मुंबई से सटे ठाणे जिला के गणेशपुरी इलाके में एक घरेलू गर्भवती महिला की कुछ दिन पूर्व हुई हत्या के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत दो और लोगों को गिरफ्तार कर बुधवार को स्थानीय अदालत में पेश किया।

अदालत ने हत्या के मामले में गिरफ्तार निलेश शेलार (24) को 31 मार्च तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया और नाबालिग आरोपी को एक अप्रेल तक के लिए पुनर्वसन केन्द्र में भेज दिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक महिला के पति कल्पेश ठाकरे को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी पति ने गत नौ मार्च को दो अन्य लोगों की मदद से गर्भवती पत्नी माही की गला घोंट कर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद शव को वाहन में रख कर ले जाया गया और उसे घर के समीप जंगल में दफना कर दिया गया।

हालांकि आरोपी पति ने 12 मार्च को महिला के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी। गांव वालों से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी पति हिरासत में ले कर पूछताछ शुरू की तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। शव को 20 मार्च को निकाला गया और जेजे अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।