बिहार के गया में ट्रक से अवैध वसूली के आरोप में दो दारोगा अरेस्ट

Two two policemen arrested in Gaya district of Bihar
Two two policemen arrested in Gaya district of Bihar

गया। बिहार में गया जिले के बाराचट्टी थाना के दो दारोगा को ट्रक चालक से अवैध वसूली के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि राष्ट्रीय उच्च पथ दो पर सूर्यमंडल चेक पोस्ट स्थित एक लाइन होटल पर गिट्टी लदे ट्रक के ड्राइवर से ओवरलोडिंग के नाम पर अवैध वसूली करने के आरोप में बाराचट्टी थाना के दारोगा हरेन्द्र कुमार और धर्मेन्द्र कुमार को कल देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है।

दोनों दारोगा ने ट्रक चालक से ओवरलोडिंग के नाम पर अवैध रूप से रुपए की मांग की थी और नहीं देने पर ट्रक के कागजात एवं चाभी छीन लिए। इसके बाद चालक ने इसकी सूचना ट्रक मालिक को दे दी।

सूत्रों ने बताया कि ट्रक मालिक ने तत्काल पूरे मामले की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा को फोन पर दी। जानकारी मिलते ही मिश्रा देर रात थाना पहुंचे और दोनों दारोगा के कमरे की तलाशी ली जहां से उन्हें ट्रक के कागजात और चाभी मिली।

इसके बाद उन्होंने दोनों दारोगा को तत्काल गिरफ्तार कर हाजत में बंद करने का आदेश दिया। दोनों आरोपी दारोगा को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।