बांदा : झाड़ियों से अज्ञात युवती का अर्धनग्न शव बरामद

unidentified woman body found into bushes in banda
unidentified woman body found into bushes in banda

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में गिरवां थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव की पहाड़ी से अर्धनग्न और खून से सना एक अज्ञात युवती का शव पुलिस ने मंगलवार को बरामद किया है। पुलिस दुष्कर्म बाद हत्या या ऑनर किलिंग की आशंका जता रही है।

पुलिस अधीक्षक शालिनी ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने अर्धनग्न और खून सना एक 22-23 साल की अज्ञात युवती का शव बरामद किया है। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हुई, पुलिस शिनाख्त कराने की पूरी कोशिश कर रही है।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल मध्य प्रदेश की सीमा से सटा है, हो सकता है कि कहीं और हत्या कर शव यहां फेंका गया हो।

थानाध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह ने बताया कि शव की हालत देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि दुष्कर्म करने के बाद हत्या की गई हो, या फिर ऑनर किलिंग हुआ हो। फिलहाल इस संबंध में एक मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।