यूपी शाहजहांपुर: वैन चालक ने महिला से किया बलात्कार, गिरफ्तार

 UP Shahjahanpur: Van driver raped woman, arrested
UP Shahjahanpur: Van driver raped woman, arrested

शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के पुवायां क्षेत्र में वैन चालक द्वारा एक महिला के साथ बलात्कार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।

अपर पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम ने गुरूवार को यहां बताया कि पुवायां थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला अपने एक साल के बेटे के साथ मायके जा रही थी। महिला को रास्ते से जा रहे एक वैन चालक ने लिफ्ट देकर घर छोड़ने की बात कही। जिसके बाद महिला वैन में बैठ गई ।

उन्होंने बताया कि महिला का आरोप है कि चालक उसे एक सुनसान इलाके में ले गया जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया और मौके से फरार हो गया। महिला ने पूरी घटना अपने परिजनों को बताई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और ग्रामीणों से वैन की पहचान करवाई। पुलिस ने वैन को कब्जे में लेकर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। महिला को मेडिकल के लिए भेजा गया है। एएसपी ने बताया मामले की जांच शुरू कर दी गई है।