उत्तर प्रदेश: राशन दुकान चयन के विवाद में अधिकारियों को पीटा

Uttar Pradesh Ration shop selection dispute officials Beaten
Uttar Pradesh Ration shop selection dispute officials Beaten

SABGURU NEWS | सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर के खेसरहा क्षेत्र के भलुआ गांव पंचायत में राशन की दुकान के चयन के दौरान उत्पन्न विवाद को निपटा रहे कुर्तियां पुलिस चौकी के प्रभारी नरेंद्र नाथ एवं प्रशासन के अधिकारियों से लोगों ने मारपीट की।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि राशन की दुकान के चयन के लिए आयोजित खुली बैठक के दौरान विवाद पैदा होने पर एक पक्ष ने सहायक विकास अधिकारी श्रीनिवास सिंह और ग्राम पंचायत अधिकारी आर डी मिश्रा की पिटाई शुरू कर दी।

सूत्रों ने बताया कि मौके पर मौजूद चौकी इंचार्ज नरेंद्र नाथ राय और अन्य पुलिसकर्मियों ने जब अधिकारियों को बचाने का प्रयास किया तो भीड़ ने पुलिस कर्मियों की पिटाई शुरू कर दी जिससे चौकी इंचार्ज नरेंद्र नाथ राय का बाया हाथ टूट गया और कई जगह चोट आई।

सूत्रों ने बताया की मौके पर कई थानों की पुलिस और पीएसी के जवान तैनात कर दिए है। घटना के बाद पुलिस कर्मियों की पिटाई में शामिल लोग फरार हो गई जिससे किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।