कार में सहयात्री युवती से छेड़छाड़ करने वाले दो युवक अरेस्ट

देहरादून। नोएडा से उत्तराखंड के कोटद्वार आते हुए कार चालक और उसके साथी द्वारा सहयात्री युवती से छेड़खानी करने के मामले में पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि शनिवार को कोटद्वार निवासी एक युवती ने कोतवाली कोटद्वार में शिकायत दर्ज की जिसमें उसने कहा कि शुक्रवार 22 अगस्त की रात्रि उसने बला-बला एप्प से नोएडा-विजयनगर बाईपास से कोटद्वार आने के लिए कार संख्या यूपी 14 एफबी 3797 बुक की थी।

कार जब कोटद्वार पहुंची तो चालक व उसका साथी खाना खाने का बहाना बनाकर गाड़ी को अपने किराये के मकान सिम्बलचौड़ ले गया। वहां दोनों ने युवती से अभद्रता व छेड़छाड़ की। जिसके बाद वह किसी तरह वहां से बच निकलकर भाग गई।

उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार पर मुकदमा संख्या 209/25, धारा- 75(2), 127(2) बीएनएस में पंजीकृत किया गया। साथ ही एक टीम गठित की जिन्होंने आरोपियों के किराये के आवास पर दबिश दी, लेकिन वे तब तक फरार हो चुके थे। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा सीसी कैमरे व सर्विलांस की मदद से 24 घंटे के भीतर ही दोनों अभियुक्तों को बीईएल रोड से गिरफ्तार कर लिया।

प्रवक्ता के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त कपिल सोम, आयु 32 वर्ष, पुत्र नरेन्द्र सिंह, केशव कुंज, गोविन्द पुरम गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश और मोहित राणा, आयु 30 वर्ष, पुत्र कृष्ण कुमार राणा निवासी शंकर बिहार, गाजियाबाद निवासी है।