विकसित भारत संकल्प यात्रा : सांसद भागीरथ चौधरी तथा प्रभारी सचिव ने किया अवलोकन

अजमेर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों का सांसद भागीरथ चौधरी द्वारा अवलोकन कर आमजन को लाभान्वित करने के निर्देश प्रदान किए गए।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ललित गोयल ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर जिलों में विभिन्न स्थानों पर आयोजित हुए। सोमवार को सांसद भागीरथ चौधरी ने बरना (किशनगढ़) तथा जिले की प्रभारी सचिव अपर्णा अरोड़ा ने बरना एवं तिलोरा ग्राम पंचायतों में शिविरों का अवलोकन कर आमजन से संवाद कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

सांसद भागीरथ चौधरी ने बरना ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में भारत को विकसित करने का संकल्प दिलाया। अधिकारियों के साथ विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति के सम्बन्ध में चर्चा की। शिविर में उपस्थित ग्रामीणों से वार्तालाप कर योजनाओं से जुड़ने की जानकारी दी।

चौधरी ने नैनो यूरिया छिड़काव के लिए उपयोग में आने वाले ड्रोन के बारे में विस्तार से जाना। इसकी कार्य प्रणाली देखी। किसानों को ड्रोन के माध्यम से होने वाले लाभों के बारे में जानने के उपरांत इसे प्रगतिशील किसानों के लिए उपयोगी बताया। साथ ही किसानों को सबसिडी दिलाने के लिए सक्षम स्तर से संवाद करने की बात कही।

शिविर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारण्टी वाली गाड़ी के माध्यम से सम्बोधित भी किया गया। मौके पर प्रधान, उपखण्ड अधिकारी रामसिंह गुर्जर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों, अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने अपनी सहभागीता निभाई।

प्रभारी सचिव अपर्णा अरोड़ा ने तिलोरा के शिविर में केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभान्वितों के साथ संवाद किया। पास के खेत में ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया का प्रदर्शन देखा। कार्यशाला में प्रधान सीमा के साथ रितेश एवं कुमकुम का अन्नप्राशन संस्कार किया। साथ ही मीनू कंवर एवं सीता देवी की गोद भराई की रस्म पूर्ण की गई। मौके पर डूंगरियाखुर्द की पुष्पा कंवर को 2 लाख रूपए की प्रधानमंत्री बीमा योजना की क्लेम राशि प्रदान की गई। विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने वालों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए।

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य महेन्द्र सिंह मझेवला, सरपंच समदर सिंह, उपखण्ड अधिकारी निखिल कुमार, विकास अधिकारी शिवदान सिंह सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नगारिक एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।