जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने की तीन उपखण्डों में जनसुनवाई

अजमेर। जिले के तीन उपखण्डो में मंगलवार को जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने जन-सुनवाई कर आमजन के अभाव अभियोग सुने।

मंत्री रावत ने कहा कि सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना के अन्तर्गत पुष्कर विधान सभा क्षेत्र के निवासियों के समाधान के लिए समस्त स्तरों पर प्रयास किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत मंगलवार को तीन उपखण्डाें रूपनगढ़, पुष्कर तथा अजमेर में जन सुनवाई का आयोजन किया गया।

रूपनगढ़ उपखण्ड कार्यालय, होटल सरोंवर पुष्कर एवं सर्किट हाउस अजमेर मेें जन सुनवाई की गई। इनमें सैकड़ों की संख्या में निवासियों ने उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए कहा। प्राप्त आवेदनों के निस्तारण के लिए मौके पर उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ चर्चा की गई। विचार विमर्श के उपरान्त आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गए। साथ उच्च अधिकारियों के साथ मोबाईल पर वार्तालाप कर संवेदनशीलता के साथ निस्तारण के लिए कहा।

उन्होंने कहा कि प्राप्त समस्त प्रकरणों को तत्काल जन सम्पर्क पोर्टल पर अपलोड किया जाए। इससे इनकी मोनिटरिंग सिस्टेमेटिक तरीके से करने में आसानी रहेगी। प्रकरणों की रिपोर्ट विभागीय अधिकारियों द्वारा दो दिन में दी जाएगी। इनका निस्तारण आगामी सात दिवस में करने के लिए निर्देशित किया गया है। क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा स्वागत किया गया। इससे पूर्व रावत के मुहामी स्थित आवास पर भी जन सुनवाई कर आमजन को राहत प्रदान दी।

उन्होंने कहा कि आगामी गर्मी के मौसम में पानी की अतिरिक्त आवश्यकता रहती है। इसे देखते हुए जिले में समस्त राईजिंग लाईन पर से अवैध कनेक्शन हटाने की कार्यवाही हो। इस प्रकार के आदतन कृत्य करने वालों के विरूद्व एफआईआर दर्ज कर जुर्माना भी वसूला जाए। ग्राम पंचायत व ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई नियमित प्रभावी रूप से की जाए। सरकार की मंशानुरूप परिवेदनाओं का ज्यादा से ज्यादा निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाए। उपखंड व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को प्रत्येक शिविर में मौजूद रहकर निरंतर पर्यवेक्षण व मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। राजस्थान में विकास की परिकल्पना को साकार करने के लिए भाजपा सरकार संकल्पबद्ध है।

रूपनगढ़ की जन सुनवाई में प्रमुखतः अजमेर से सालासर चलने वाली रोडवेज बस को पुनः चालू करने के लिए रोडवेज अधिकारियों को निर्देश दिए। रूपनगढ़ उपखंड के गांव में पेयजल की 15 – 15 दिन से की जा रही आपूर्ति को सुचारु करने, विद्यालय और चिकित्सालय क्रमोन्नत करने के संबंध में प्रपोजल भिजवाने, रूपनगढ़ किशनगढ़ रोड के सुदढ़ीकरण के लिए हाईवे अधिकारी को निर्देशित किया।

इसके साथ ही पेयजल, विद्युत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, सफाई व्यवस्था, सड़क, परिवहन, कृषि, सहकारिता, खाद्य सुरक्षा एवं सामाजिक सुरक्षा योजना सहित विभिन्न विभागों से संबंधित विभिन्न परिवेदनाएं प्राप्त हुई। मंत्री रावत ने जनसुनवाई में उपस्थित जिला स्तरीय एवं उपखंड स्तरीय संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देकर समस्याओं का त्वरित निवारण किया। परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण से आमजन को बड़ी राहत मिली।

रावत के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं, परिवेदनाओं के निवारण, सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए जनसुनवाई व्यवस्था के तहत मंगलवार को आरटीडीसी सरोवर पुष्कर पर उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इनमें मंत्री रावत ने आमजन की परिदेनाएं प्राप्त कर प्रकरणों का निस्तारण कराया। संवेदनशीलता का परिचय देते हुए परिवेदनाएं सुनी और निराकरण कराया। इस दौरान क्षेत्र में चल रहे प्रगतिरत कायोर्ं की प्रगति और 100 दिवसीय कार्य योजना की समीक्षा की और आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की। इस दौरान अधिकारियों को समयबद्ध जन समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश भी दिए।

उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय एवं उपखंड स्तरीय अधिकारियों-कर्मचारियों ने उपस्थित रहकर अपने-अपने विभाग से संबंधित राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को उपलब्ध करवाई। साथ ही मंत्री रावत के निर्देशानुसार मौके पर समस्याओं का निराकरण किया गया। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा पेज वर्क वाली समस्त सड़कों की मरम्मत की जाएगी।

जनसुनवाई के दौरान प्रमुखतः पुष्कर फीडर की साफ सफाई करने, पानी निकासी पंपिंग के स्थान पर पर्याप्त दबाव पर करने के लिए सर्वे करने के लिए एडीएम, जल संसाधन विभाग और पीएचईडी अधिकारियों को समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए। बसों के बस स्टैंड पर ठहराव और पूर्व में संचालित बसों को चालू करने के भी निर्देश दिए। साथ ही राजस्व, पंचायतीराज, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत, सार्वजनिक निर्माण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा, सड़क, परिवहन, नगरीय विकास, कृषि, सहकारिता सहित अन्य विभागों से संबंधित परिवेदनाएं प्रस्तुत हुई। इनमें से विभिन्न प्रकरणों का शिविर स्थल पर ही निस्तारण के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त नित्या के, उपायुक्त सुर्यकान्त शर्मा, जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रियंका, उपखण्ड अधिकारी अभिलाषा, निखिल कुमार व शिवाक्षी खाण्डल, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक तारामती वैष्णव, प्रधान रामचन्द्र थाकण, पुष्कर नगर पालिका के अध्यक्ष कमल पाठक, जिला परिषद सदस्य महेन्द्र सिंह, विकास अधिकारी शिवदान सिंह एवं महेश चौधरी सहित गणमान्य नागरिक एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।