हंता वायरस कोरोना वायरस से भी खतरनाक ?

after coronavirus now hantavirus ready for attack
after coronavirus now hantavirus ready for attack

कोरोना वायरस का कहर अभी थमा नहीं था और अब एक नया वायरस का नाम भी सामने आने लगा है जिसका नाम हंता वायरस है। हालांकि इस वायरस के बारे में अभी चाइना में ही जानकारी मिली है कोरोना की तरह यह वायरस भी चाइना से ही पनपा है और मिली सूत्रों की जानकारी के अनुसार यह वायरस चूहों और गिलहरी वह कई अन्य छोटे कीट द्वारा फैल रहा है।

वहीं बड़ी संख्या में ट्विटर पर लोग यह ट्वीट कर रहे हैं कि जब तक चीन जिंदा जीव जंतुओं को खाना बंद नहीं करेगा तब तक इस प्रकार के वायरस आते रहेंगे इसके बारे में अभी चीन ने कोई बहुत बड़ी प्रतिक्रिया नहीं जताई है।

hantavirus details

आपको बता दें चीन में हंता वायरस द्वारा फिलहाल एक युवक (32) की मौत सामने आई है इस बात से यह भी पता चला है कि इस वायरस का असर उम्र देखकर नहीं होता यहां पर आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता से कुछ नहीं होगा अभी तक यह वायरस केवल चीन में ही सक्षम है लेकिन यदि कोरोनावायरस की तरह यह वायरस भी चीन के बाहर निकला तो हो सकता है कोरोनावायरस की तरह यह तबाही मचा दे अधिक जानकारी के लिए बने रहिए सबगुरु न्यूज़ पर।