सुमेरपुर के पूर्व विधायक मदन राठौड़ कांग्रेस नेता मणिकंदन पर बरसे

राहुल गांधी को सजा देने वाले जज की जीभ काटने की दी थी धमकी
तखतगढ़(पाली)। कांग्रेसी नेता मणिकंदन ने हद पार कर दी, जिसनें राहुल गांधी को मानहानि मामलें में सजा देने वाले न्यायाधीश वर्मा की जीभ काटने की धमकी दे दी, जिस पर राजस्थान विधानसभा के पूर्व उप मुख्य सचेतक एवं सुमेरपुर के पूर्व विधायक मदन राठौड़ ने कांग्रेसी नेता मणिकंदन के बयान को घटिया मानसिकता व शर्मनाक बताते हूए रोष प्रकट कर, कड़े शब्दों में निन्दा की है।

राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को अपनी शब्दावली में सुधार करने की जरूरत है। लोकतंत्र में न्यायपालिका का महत्वपूर्ण स्थान है, लेकिन कांग्रेस पार्टी का चरित्र शुरू से ऐसा ही है। साल 1975 में जब इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रायबरेली लोकसभा चुनाव को अवैध करार दिया था और इंदिरा गांधी को 6 वर्ष तक चुनाव लड़ने से आयोग्य कर दिया था, लेकिन इंदिरा गांधी ने त्यागपत्र देने के बजाय, देश में इमरजेन्सी लगा दी थी।

पूर्व विधायक राठौड़ ने कहा कि लोकतंत्र में ऐसे बयानों की निन्दा होनी चाहिए साथ ही ऐसे बयान देने वाले तमिलनाडू के कांग्रेस नेता मणिकंदन के खिलाफ कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए।