बोरवेल से युवती के शव को निकालने में 50 घंटों बाद भी नहीं मिली सफलता

भरतपुर। राजस्थान में सवाईमाधोपुर के गंगापुरसिटी में बामनवास के रामनगर ढोसी गांव की बैरवा की ढाणी में बोरवेल में गिरी युवती के शव को 50 घण्टों के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी बाहर निकालने में शुक्रवार सुबह तक सफलता प्राप्त नहीं हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बोरवेल से करीब 135 फीट दूरी से दो जेसीबी-एलएनटी मशीनों एवं तीन ट्रेक्टरों से शुरू कराई गई मिटटी की खुदाई को रास्ते मे गीली मिट्टी आ जाने की वजह से रोकना पड़ा है। लोगाें के भारी हुजूम को देखते मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार इस प्रक्रिया में काफी समय लग सकता है, इसके बाद ही युवती के शव को बोरवेल से निकालने में सफलता मिल सकती है। दूसरी ओर परिवार वाले रेस्क्यू ऑपरेशन पर टकटकी लगाए बैठे हैं।

जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी एवं पुलिस अधीक्षक राजेश यादव विशेषज्ञों के साथ मंथन कर रेस्क्यू ऑपरेशन पर निगाह बनाये हुये है। एनडीआरएफ टीम के राजस्थान प्रभारी योगेश कुमार मीणा ने भी मौके पर पहुंच हालात का जायजा लिया।

गौरतलब है कि मंगलवार रात करीब सात बजे शौच के लिए घर से निकली मोनिका बैरवा (25) पास ही खेत में बने सूखे बोरवेल में गिर गई। बुधवार सुबह युवती के बोरवेल में गिरने की जानकारी के बाद शाम से बचाव कार्य शुरू किया गया लेकिन गुरुवार को बोरवेल में फंसी युवती के दम तोड़ देने की जानकारी के बाद उसके शव को बोरवेल से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।