महिला एसडीएम निशा नापित की हत्या के मामले में पति अरेस्ट

डिंडोरी। मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले के शाहपुरा में पदस्थ अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) निशा नापित की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझाते हुए आज उसके पति मनीष शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।

कथित व्यवसायी पति अपनी पत्नी से इस बात से नाराज था कि निशा ने उसे बैंक और सरकारी दस्तावेजों में नॉमिनी घोषित नहीं किया था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था और रविवार को दिन में उसने पत्नी की हत्या ही कर दी। आरोपी ने हत्या के बाद रक्त से सने कपड़े वॉशिंग मशीन में धोए और पुलिस के समक्ष झूठी कहानी गढ़ने का प्रयास किया।

पुलिस को शक हुआ और निशा के परिजनों से चर्चा के बाद मनीष पर केंद्रित कर जांच की गई तो सच्चाई का खुलासा हो गया। दरअसल विवाह के कुछ दिनों बाद ही कथित तौर पर प्रापर्टी ब्रोकर का कार्य करने वाला मनीष अपनी पत्नी से रुपयों की मांग करने लगा था। पैसे नहीं मिलने पर वह पत्नी को प्रताड़ित करता था।

आखिरकार उसने पत्नी की हत्या कर दी। उसने पुलिस के समक्ष पहले कहा था कि उसे खून की उल्टियां हुईं और बाद में उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या, सबूत मिटाने और दहेज संबंधी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।