महिलाओं को सशक्तीकरण चाहिए, मोबाइल नहीं : दिया कुमारी

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी एवं सांसद दिया कुमारी ने कांग्रेस सरकार पर प्रदेश के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए इस चुनाव को मान-सम्मान को वापस लेने वाला चुनाव करार दिया है।

दिया कुमारी शनिवार को अपने चुनाव क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था प्रदेश में लगभग न के बराबर है। अपनी कमियों को छुपाने के लिए इनको मुफ़्त में मोबाइल फोन बांटने पड़े ताकि लोगों का ध्यान उस तरफ न जाए। उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महिलाओं को सुरक्षा सुनिश्चित कर दिए होते तो ख़राब मोबाइल फोनों पर इतना पैसा व्यर्थ करने की आवश्यकता नहीं होती।

इससे पहले उन्होंने अपने जनसंपर्क की शुरुआत विद्याधरनगर मंडल के वार्ड संख्या 21 के ग्रीन पार्क में जनता जन-संवाद कार्यक्रम से की और जनता का सहयोग और आशीर्वाद मांगा। इस दौराने उन्होंने विद्याधरनगर के मुरलीपुरा मंडल के जमनापुरी कॉलोनी में ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम में भी शिरकत की।

उन्होंने वार्ड संख्या 33 में युवा सम्मलेन में भी भाग लिया और युवा शक्ति में जोश का संचार किया। उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि कमल का बटन दबाकर प्रदेश के भविष्य को सुदृढ़ करना चाहिए।