मोदी की जुबान पर भी आने लगा है ‘गारंटी’ शब्द : अशोक गहलोत

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि कांग्रस की गारंटियों एवं नीतियों की वजह से राजस्थान की जनता में विश्वास जम गया हैं और विश्वास का नाम कांग्रेस, तरक्की का नाम कांग्रेस एवं भरोसे का नाम ही कांग्रेस हो गया है वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जुबान पर भी गारंटी शब्द आने लगा है।

गहलोत शुक्रवार को यहां प्रेस वार्ता में यह बात कही। उन्होंने कहा कि हमारी गारंटी एक मॉडल बन गया हैं और प्रधानमंत्री खुद इसे फोलो करने लगे है और कहने लगे यह मोदी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि हमारी गारंटियों से घबराकर गारंटी शब्द उनकी जुबान पर आने लगा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव से पहले मोदी ने दो करोड़ लोगों को रोजगार, 15 लाख खाते में आने सहित कई वादे किए लेकिन आज इनकी देश में कहीं कोई चर्चा नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने जो गारंटियां दी है वो ऐसी ही नहीं दी है कि जिस प्रकार विपक्ष के लोग बोलते है कि इससे प्रदेश दिवालिया हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वाकायदा सोच समझकर, विशेषज्ञों की राय लेकर इसके बाद योजनाओं को लाया गया और लागू किया गया है। तमाम योजनाएं एवं जो गारंटियां दी जा रही है आगे के लिए भी, ये भी सोचसमझकर दी जा रही है।

मुख्यमंत्री न कहा कि राज्य में पहली बार देख रहे है इस बार प्रदेश के कर्मचारी संतुष्ट हैं। हालांकि छिटफुट समस्याएं हैं उन्हें भी हल की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन योजना लागू करने के बाद तीन लाख नौकरियां लगाने की प्रक्रिया चल रही है वहीं संविदाकर्मियों को नियमित करने के लिए भी प्रक्रिया चल रही है। आंगनबाड़ी एवं अन्य का 15 प्रतिशत वेतन अपने आप बढ़ता रहे है, इस तरह के फैसले लिए गए है जिससे हैपीनस इंडेक्स बहुत ज्यादा बढ गया है।

उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के लिए चार प्रतिशत डीए की वृद्धि करने का फैसला कर लिया गया हैं लेकिन चुनाव आचार संहिता लागू है इसलिए दीपावली पर बोनस और डीए के बारे में प्रस्ताव बनाकर उनकी स्वीकृति के बाद चुनाव को लेकर बनाई गई कमेटी को भेज दिया गया हैं। उन्होंने अब उम्मीद हैं कि शीघ्र ही इस अनुमति मिल जायेगी। उन्होंने कहा कि अगर अनुमति नहीं मिलती हैं तो हम आरोप लगायेंगे कि भेदभाव किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के लिए हमने तय किया हैं और इसके लिए वादा किया है कि कांग्रेस रिपीट होने पर ओपीएस के लिए विधानसभा में कानून पास करेंगे ताकि भविष्य में कोई भी सरकार इसे बंद नहीं कर सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की तमाम गांरटियां लागू हो गई और महिलाओं को अब तक 40 लाख मोबाइल मिल चुके हैं। हम चाहते थे कि महिलाओं को एक करोड़ 35 लाख मोबाइल मिले लेकिन मोबाइल उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण अभी ये पूरे वितरण नहीं हो पाये लेकिन चुनाव खत्म होते ही हमारी सरकार बनने पर और एक करोड महिलाओं को मोबाइल दिए जाएंगे।

उन्होंने गारंटी प्रकिया को शासन का एक नया मॉडल बताते हुए कहा कि लंदन से एक कालेज के प्रोफेसर राज्य की स्वास्थ्य बीमा योजना के अनुसंधान के लिए राजस्थान आए कि इतने बड़े राज्य में 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा, यह कैसे संभव है। यह अनुसंधान का विषय बन गया अन्य मुल्कों में जो प्रदेश के लिए गर्व की बात है।

केन्द्र सरकार के इशारे पर नाच रही है ईडी व सीबीआई : अशोक गहलोत