युवा चार्टेट अकाउंटेंट अर्पित काबरा बने डब्ल्यूआईआरसी चेयरमैन

अजमेर। युवा चार्टेट अकाउंटेंट अर्पित काबरा ने डब्ल्यूआईआरसी (महाराष्ट्र, गुजरात व गोवा) के चेयरमैन पद की शुक्रवार को मुंबई के बांद्रा में आयोजित एक भव्य समारोह में शपथ ली। समारोह में देश के प्रमुख कारोबारी भी उपस्थित रहे।

काबरा अजमेर के श्रीनगर गांव के निवासी हैं। अपने पिता जगदीश चंद काबरा के साथ मुंबई चले जाने के कारण वर्षों से मुंबई में ही रह रहे हैं। डब्ल्यूआईआरसी चार्टेट अकाउंटेंटों की एक प्रभाव और प्रतिष्ठित संस्था है। हाल ही में हुए चुनावों में अर्पित काबरा ने भारी मतों से चेयरमैन का चुनाव जीता।

अर्पित काबरा के चाचा समाजसेवी सुभाष काबरा ने बताया कि भव्य समारोह में आनंद राठी, आरएल काबरा, पीसी गोधा जैसे बड़े कारोबारी उपस्थित रहे। समारोह में आनंद राठी ने कहा कि अर्पित काबरा में कम उम्र में ही डब्ल्यूआईआरसी के अध्यक्ष पद को हासिल किया है जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।

उन्होंने ने उम्मीद जताई कि देश भर के खासकर महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा के चार्टेट अकाउंटेंट की समस्याओं के समाधान में अर्पित काबरा प्रभावी भूमिका निभाएंगे। समारोह में अर्पित काबरा ने चेयरमैन के लिए सभी का आभार जताया और भरोसा दिलाया कि चार्टेट अकाउंटेंटों की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।