कुशीनगर में ट्रेन के आगे कूदकर युवती ने जान दी 

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में गोरखपुर नरकटियागंज रेलखंड पर खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम बसडीला के समीप गुरुवार को बांद्रा एक्सप्रेस के आगे कूदकर एक युवती ने जान दे दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की पहचान कराने की कोशिश की लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम बसडीला स्थित विद्युत उपकेन्द्र के समीप गुरुवार को लगभग 12 बजे कहीं से एक युवती आकर रेलवे ट्रैक के किनारे बैठ गई। रेलवे लाइन के किनारे बकरी चरा रहे कुछ बच्चे उससे कुछ पूछते कि इसी दौरान मुजफ्फरपुर से मुम्बई जा रही बान्द्रा एक्सप्रेस ट्रेन आ गई।

ट्रेन नजदीक आते ही युवती ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मौत हो गई। युवती क्रीम कलर की समीज, नीले रंग का सलवार तथा कत्थई रंग का स्वेटर पहने थी। मृतका की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है।