धौलपुर। राजस्थान में धौलपुर में शुक्रवार देर रात दो अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला एवं एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि धौलपुर के मनियां थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर रात में राना पेट्रोल पंप के सामने रीको क्षेत्र में एक कार के ट्रक से टकराने से कार में सवार मुरैना निवासी राहुल गोयल (25) की मौत हो गयी, जबकि उसका साथी सुमित गर्ग (23) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे अन्यत्र भेज दिया गया।
एक अन्य घटना में धौलपुर के दिहोली थाना क्षेत्र के सहजपुर गांव में खेत से घर लौट रही रामकटोरी (55) की तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी।
वनरक्षक की हत्या करने का आरोपी अरेस्ट
धौलपुर जिले के सरमथुरा थाना क्षेत्र में झिरी गांव में ट्रैक्टर से रौंदकर एक वनरक्षक की हत्या करने के आरोपी को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।गुरुवार को देर रात बजरी माफिया ट्रेक्टर चालक रामसेवक गुर्जर ने झिरी नाके पर वनरक्षक जीतेन्द्र सिंह शेखावत पर ट्रेक्टर चढ़ा दिया था। जिससे शुक्रवार देर रात उनकी मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी के अन्य सहयोगी और बजरी भरने वाले एवं चालक की तलाश की जा रही है।



