कानपुर/भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले के दबोह थाना क्षेत्र में एक युवती का धर्म परिवर्तन कराकर निकाह का प्रयास कर रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के लहार अनुविभाग के दबोह थाना क्षेत्र निवासी आरोपी ने उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक आम का बाग किराए पर लिया था। वहां से युवती को बहला-फुसलाकर अपने गांव ले आया।
उसने लड़की के साथ लिव-इन रिलेशनशिप के लिए 12 अगस्त को नोटरी भी करवाई थी। कल निकाह की सूचना पर दबोह पुलिस मौके पर पहुंची और निकाह रुकवाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। युवती को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है। आज युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
नव विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
भिंड जिले के धौर गांव में एक नव विवाहिता ने फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए लहार भेजा। आज शव का अंतिम परीक्षण कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।
लहार थाना पुलिस के अनुसार धौर गांव में रहने वाली रंजना जाटव (22) की शादी एक साल पहले हुई थी। पति-पत्नी दोनों ही गुजरात प्रांत में रहकर काम धंधा करते थे। पिछले दिनों सत्यवान अपनी पत्नी रंजना के साथ गांव आया था। अब दोनों फिर धंधे पर जाने की तैयारी में थे। कल शाम को दोनों पति-पत्नी घर में अकेले थे, तभी रंजना ने अपने पति सत्यवान को 6 महीने की बेटी को दी और उसे खिलाने की बात कही।
सत्यवान छह माह की बेटी को लेकर गांव में निकल आया। जब वह वापस लौटा तो घर की कुंडी बंद थी। बार-बार बुलाने पर जब गेट नहीं खुला। इस पर संदेह जाहिर हुआ। जब घर के अंदर जाकर देखा तो विवाहिता फंदे पर झूल रही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।