महोबा में 13 वर्षीय किशोरी से गैंगरेप, दो अरेस्ट

महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के अजनर क्षेत्र में एक किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है।

अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव निवासी 13 वर्षीय किशोरी बीती देर शाम खेत से वापस घर लौट रही थी कि शमशान घाट के निकट गांव के ही दो युवकों ने उसे दबोच लिया और बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया।

वारदात को अंजाम देने के उपरान्त आरोपी घटना को लेकर पुलिस में शिकायत करने पर पीड़िता को परिवार समेत जान से मार दिए जाने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित किशोरी आठवीं कक्षा की छात्रा है।

उन्होने बताया कि घर पहुंची किशोरी ने अपने भाई को सम्पूर्ण प्रकरण की जानकारी दी, तब पीड़िता को पुलिस थाने ले जाकर घटना की शिकायत की गई। पुलिस ने मामले में गांव के ही प्रमोद ओर प्रिंस के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत किया है।

किशोरी का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। पुलिस उप अधीक्षक हर्षिता गंगवार द्वारा मामले की विवेचना की जा रही है।