हनुमानगढ़। राजस्थान में हनुमानगढ़ टाऊन थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को दोपहर भारत माला प्रोजेक्ट मार्ग पर एक कार में जा रहे शख्स से करीब 15 किलो चांदी बरामद की।
पुलिस उपाधीक्षक मीनाक्षी सहारण ने बताया कि विशेष दल की सूचना पर सहायक उप निरीक्षक कमलजीतसिंह ने पुलिस दल के साथ भारतमाला रोड पर संदिग्ध गाड़ी को रुकवा कर उसकी जांच की तो उसमें 14 किलो 775 ग्राम चांदी बरामद हुई।
कार चालक सुभाष सोनी निवासी ऐलनाबाद, जिला सिरसा (हरियाणा) कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। उसके पास चांदी की खरीद या बिक्री के कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। उन्होंने बताया कि चांदी को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 106 के तहत जब्त कर लिया गया है। इसका वर्तमान में बाजार मूल्य करीब 50 लाख रुपए है।



