 
                                    
गाजा उत्तरी वेस्ट बैंक के नेबलुस शहर में इजरायली डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) के साथ हुई झड़पों में कम से कम 18 फिलीस्तीनी नागरिक घायल हो गए।
फिलीस्तीनी रेड क्रिसेंट सोसाइटी के प्रतिनिधि इरब वुकाहा ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इरब वुकाहा ने कहा, “ नेबलुस शहर में इजरायली सेना के साथ हुई झड़पों में कम से कम 18 फिलीस्तीनी नागरिक घायल हो गए।”
उन्होंने बताया कि यह झड़पें उस समय हुईं जब आईडीएफ के साथ इजरायली नागरिक वेस्ट बैंक इलाके में पहुंचे।
गौरतलब है कि फिलीस्तीन और इजरायल के बीच दशकों से संघर्ष चला आ रहा है। इजरायल वेस्ट बैंक इलाके और गाजा पट्टी पर फिलीस्तीन की स्वायत्तता मानने से लगातार इनकार करता है, इन दोनों क्षेत्रों के कुछ हिस्सों पर आंशिक रूप से इजरायल का कब्जा है।