 
                                                    अलवर। राजस्थान में अलवर के सदर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि टेहड़पुर-टोडियार गांव के बीच सुबह ग्रामीणों ने पेड़ से लटके दो शव देखे तो इस की सूचना सदर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव पेड़ से उतारकर राजीव गांधी सामान्य अस्पताल पहुंचाए।
उनकी पहचान टेहडपुर के कर्णसिंह गुर्जर और टोडीयार गांव की अजरीना के रूप में हुई। बाद में परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या दोनों ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की है। दोनों विवाहित थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।