 
                                                    
जैसलमेर। राजस्थान में जैसलमेर की कलक्टर टीना डाबी के नाम से व्हाट्सअप साइट पर उनकी फोटो लगाकर लोगों से ठगी करने के प्रयास का मामला सामने आया है।
अपने नाम से ठगी के प्रयास की जानकारी मिलने के बाद कलक्टर टीना डाबी ने तुरंत जिला पुलिस अधीक्षक भंवरसिंह नाथावत को इस मामले की जानकारी दी तथा ठगी करने वाले के नंबर दिए।
नाथावत ने इस मामले में साइबर टीम की मदद से नंबर को खंगाला तो उसकी लोकेशन डुंगरपुर जिले में मिली। एसपी जैसलमेर ने डुंगरपुर एसपी को इस मामले की जानकारी दी तथा उस नंबर को इस्तेमाल करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है।
यूआईटी सचिव सुनीता चौधरी ने बताया कि उनको व्हाट्स एप्प पर एक मैसेज आया जिसमें नंबर अलग थे लेकिन फोटो कलक्टर टीना डाबी का लगा था। उसने मुझसे अमेजन गिफ्ट कार्ड के बारे में पूछा और बहुत बढ़िया अंग्रेजी में मैसेज आया।
मुझे यकीन हो गया कि शायद मैडम को कोई काम होगा। लेकिन मैं अमेजन इस्तेमाल नहीं करती इसलिए बात नहीं बनी। फिर मैंने कलक्टर मैडम को जब फोन किया तब उन्होंने मना किया। तब जाकर जानकारी में आया कि वो कोई फेक मैसेज है।
कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि उनको जब इस फेक आईडी की जानकारी मिली तब मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी भंवर सिंह नाथावत को इसकी जानकारी दी। नाथावत ने बताया कि एक युवक को डिटेन किया है जिससे पूछताछ की जा रही है तथा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है कि आखिर युआईटी सचिव का नंबर आरोपी के पास कैसे आया।