 
                                    
सिरसा। केंद्र के तीन कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के बीच इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) नेता और हरियाणा में ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला ने आज अपना इस्तीफा स्पीकर को ई-मेल के माध्यम से भेेज दिया।
हालांकि चौटाला ने घोषणा की हुई थी कि यदि 26 जनवरी तक कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया गया तो वह इस्तीफा दे देंगे लेकिन वह अपनी पार्टी के किसान जनजागरण अभियान के तहत आज अपने हलके के गांवों में पहुंचे औैर ग्रामीणों के सामने ही इस्तीफे पर हस्ताक्षर कर विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा मेल कर दिया।
वह इेनलो के प्रदेश में एकमात्र विधायक हैं।