

बॉलीवुड | अभिमन्यु दसानी फिल्म ‘मर्द को दर्द’ नहीं होता के बाद शब्बीर खान की फिल्म ‘निकम्मा’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ सोशल मीडिया व यूट्यूब सेंसेशन शर्ले सेटिआ नजर आएंगी। सब्बीर दोनों की जोड़ी को लेकर कहते हैं कि मैं अभिमन्यु और शर्ले को लेकर काफी एक्साइटेड हूं। ये दोनों हवा के ताजे झोंके जैसे हैं, जो मुझे टाइगर और कृति की याद दिलाते हैं। उन्होंने इससे पहले ‘हीरोपंती’ और ‘बागी’ जैसी फिल्में बनाई है।