Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 170 -
होम ब्लॉग पेज 170

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गुजरात के जखाै पोर्ट पर टकराया

गांधीनगर। भीषण चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ के लैंडफॉल की प्रक्रिया इसके पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर सौराष्ट्र-कच्छ तट के करीब गुरुवार शाम साढ़े छह बजे शुरू होने के बाद देर रात तक जारी रही।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से रात 10:30 बजे जारी बुलेटिन के अनुसार अति प्रचंड चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ गुरुवार को रात साढ़े नौ बजे पूर्वोत्तर अरब सागर, सौराष्ट्र-कच्छ तट के करीब केंद्रित था। जखौ बंदरगाह (गुजरात) से 20 किमी पश्चिम-दक्षिण पश्चिम, देवभूमि द्वारका से 120 किमी उत्तर पश्चिम और नलिया से 50 किमी पश्चिम-दक्षिण पश्चिम केंद्रित था और लैंडफाल की प्रक्रिया जारी है।

चक्रवात के लैंडफॉल की प्रक्रिया शाम साढ़े छह बजे शुरू होकर आधी रात के बाद तक चलेगी। तूफान सौराष्ट्र, कच्छ और पाकिस्तान के आसपास के तटों तक अपना असर दिखायेगा। इस दौरान हवा की रफ्तार 115 से 125 किलोमीटर रह सकती है और यह बढ़कर 140 किलोमीटर प्रति घंटा तक जा सकती है। खगोलीय ज्वार के ऊपर लगभग दो मीटर की तूफानी लहर के लैंडफॉल के दौरान कच्छ, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जामनगर और मोरबी जिलों के निचले इलाकों में बाढ़ आने की संभावना है।

इस बीच द्वारका, कच्छ सहित कई जिलों में तेज बारिश होने, बिपरजॉय तूफान से बिजली के खंभे गिरने, बिजली उपकेंद्र बंद होने तथा समुद्र में ऊंची लहरें उठने की सूचनाएं मिल रही हैं।

गुजरात में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी

गुजरात के मुख्य सचिव राज कुमार ने गुरुवार को कहा कि जिला कलेक्टरों को चक्रवात का प्रभाव पूरा होते ही तुरंत प्राथमिक नुकसान का आकलन करने के निर्देश दे दिए गए हैं। इस दौरान भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने द्वारका और कच्छ जिले के कलेक्टरों के साथ मोबाइल फोन से बात कर ताजा हालात की जानकारी प्राप्त की। चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ गुजरात के जखौ पोर्ट से टकराया। तूफान का टकराने की प्रक्रिया देर रात तक जारी रही।

इस दौरान मुख्य सचिव राज कुमार ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ हुई बैठक का ब्यौरा देते हुए बताया कि जिला कलेक्टरों को चक्रवात का प्रभाव पूरा होते ही तुरंत प्राथमिक नुकसान का आकलन करने के निर्देश दे दिए गए हैं। इस दौरान भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस बीच, कोई जनहानि की कोई सूचना नहीं है।

चक्रवात बिपरजॉय के मद्देनज़र पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों और ट्रेन संचालन में सुरक्षा के संबंध में एहतियाती उपाय के तौर पर 99 ट्रेनों को निरस्‍त, 39 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट, जबकि 38 ट्रेनों को शॉर्ट ओरिजिनेट किया जाएगा।

चक्रवाती तूफान पिछले छह घंटों के दौरान 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ पूर्व-उत्तर पूर्व की ओर बढ़ा और गुजरात के जखाऊ पोर्ट के लगभग 70 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में, देवभूमि द्वारका से 130 किलोमीटर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में, नलिया से 100 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में और कराची (पाकिस्तान) के दक्षिण-पूर्व में 240 किमी केंद्रित है।

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भी कई जगह भारी बारिश और 125 किमी घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान जताया था, जो बाद में बढ़कर 145 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं। विभाग ने कहा कि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय कच्छ, सौराष्ट्र पार करने के बाद 16 जून को इसका असर दक्षिण राजस्थान पर दिखेगा। सत्रह जून के बाद स्थितियों में सुधार हो सकता है।

इसके टकराने की प्रक्रिया कुछ घंटे तक चलेगी। तूफानी हवाओं की रफ्तार इसके बाद धीरे-धीरे कम हो जाएगी। शुक्रवार सुबह तक हवाएं 75 से 85 किलोमीटर प्रति घंटे तक चलने का अनुमान है। अभी यह स्पीड 115 से 125 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच चल रही हैं। गौरतलब है कि बिपरजॉय दक्षिण-पूर्वी अरब सागर में छह-सात जून को बना था। इसके बाद यह 11 जून को प्रचंड तूफान में बदल गया।

सबगुरु राशिफल : 16 जून शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। आषाढ़ मास, कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2080, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह 08.40 बजे बाद चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ।

मेष राशि :- आज के दिन आपको नकारात्मक मानसिक वृत्ति टालने की कोशिश करना होगा। न बोलने में नौगुण की नीति अपनाकर चलेंगे तो पारिवारिक सदस्यों के साथ संघर्ष से बच सकेंगे। स्वास्थ्य सम्बंधी शिकायत रहेगी। अनावश्यक खर्च पर अंकुश लगाना आवश्यक है। विद्यार्थियों को पढ़ाई में अवरोध आएगा।

वृष राशि :- आज आप नए कार्य या आयोजन का निर्णय ले सकेंगे। नौकरी-धंधे में लाभ के साथ अतिरिक्त आय खड़ी कर सकेंगे। मित्र वर्ग, विशेष रूप से स्त्री मित्रों से आपको लाभ होगा। सामाजिक मंडल में आप ख्याति और प्रतिष्ठा प्राप्त कर सकेंगे। पत्नी और पुत्र की तरफ से आप सुख और संतोष अनुभव करेंगे। वैवाहिक संयोग निर्मित होंगे। तन-मन से आनंदित रहेंगे।

मिथुन राशि :- आपके लिए आज का दिन शुभ फलदायक है। काम की सफलता और उच्च पदाधिकारियों के प्रोत्साहन आपके उत्साह को बढ़ाएंगे। व्यापारियों को भी व्यापार और आय में वृद्धि होगी। बकाया राशि का भुगतान होगा। पिता एवं बुजुर्ग वर्ग से लाभ होगा। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। परिवार में सुख-शांति रहेगी। उन्नति के संयोग बनेंगे। सरकार की तरफ से लाभ होगा।

कर्क राशि :- आज आपको निर्धारित कार्य में सफलता और आर्थिक लाभ मिलने की संभावना दिखाई देती है। सपरिवार मांगलिक प्रसंग में उपस्थित होंगे। धार्मिक कार्य मे मन लगेगा। स्वजनों के साथ मिलन आपको हर्षित करेगा। दांपत्य जीवन में निकटता और मधुरता का अनुभव करेंगे। समाज में आपके यश और कीर्ति में वृद्धि होगी।

सिंह राशि :- मौज-मस्ती और मनोरंजन की प्रवृत्तियों में आपको विशेष रुचि होगी। कुटुंबीजन, मित्र-मंडल या प्रिय व्यक्ति के साथ समय बीतेगा। सार्वजनिक जीवन में मान-प्रतिष्ठा की वृद्धि होगी। विपरीत लिंगीय व्यक्तियों के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। प्रणय-प्रसंगों की पूर्व भूमिका निर्मित होगी। सार्वजनिक जीवन में मान-सम्मान के अधिकारी बनेंगे। आपके हाथ से दान-धर्म के कार्य होंगे।

कन्या राशि :- आज आपको ताजगी और स्फूर्ति का अभाव रहेगा। उसके साथ ही क्रोध की अधिकता रहेगी। इसके परिणाम स्वरूप आपका काम बिगड़ने की संभावना रहेगी, अतः गुस्से पर नियंत्रण रखना पड़ेगा। ऑफिस में अधिकारियों और घर में कुटुंबीजनों तथा विरोधियों के साथ वाद-विवाद में पड़े बिना मौन रहकर दिन व्यतीत करना बेहतर रहेगा। किसी धार्मिक कार्य में जाने का अवसर आएगा।

तुला राशि :- आज आप शारीरिक और मानसिक स्वस्थता से काम करेंगे। सृजनात्मक प्रवृत्तियों में विशेष दिलचस्पी रहेगी। साहित्य और कला के क्षेत्र में कुछ नए सृजन करके प्रेरणा मिलेगी। प्रेमीजनों एवं प्रिय व्यक्तियों के साथ मुलाकात होगी। संतानों से जुड़े शुभ समाचार मिलेंगे। धार्मिक या परोपकारी कार्यों में आपका मन लगा रहेगा।

वृश्चिक राशि :- अत्यधिक कार्यभार और खान-पान में लापरवाही से आपका स्वास्थ्य खराब होगा। समय से भोजन और नींद न लेने के कारण मानसिक रूप से बेचैनी का अनुभव होगा। प्रवास में विघ्न आने की संभावना है, संभव हो तो प्रवास न करें। निर्धारित समय पर कार्य पूरा नहीं कर पाने से चिड़चिड़ापन महसूस करेंगे। योग, ध्यान और आध्यात्मिक पठन राहत देगी।

धनु राशि :- वर्तमान समय भाग्यवृद्धि का है, इसलिए साहस के साथ कार्य हाथ में लेने के लिए आज शुभ दिन है। योग्य जगह पर पूंजी-निवेश आपके लिए लाभदायक रहेगा। परिवार में भाई-बंधुओं के साथ आत्मीयता और मेल-मिलाप रहेगा। छोटे धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकेंगे। विदेश से अच्छे समाचार मिलेंगे।

मकर राशि :- आज का दिन आपके लिए खुशी और सफलता का है। परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। नौकरीपेशा वालों के लिए ऑफिस में अनुकूल वातावरण रहेगा। नौकर वर्ग और ननिहाल पक्ष से लाभ होगा। स्वास्थ्य बना रहेगा। आर्थिक लाभ होगा, लेकिन आवश्यक खर्च भी होंगे। प्रतिस्पर्धियों को परास्त कर सकेंगे।

कुंभ राशि :- आज आपको प्रतिकूलताओं का सामना करने के लिए तैयार रहना पड़ेगा। शारीरिक स्वास्थ्य के सम्बंध में शिकायत रहेगी। मन पर चिंता का बोझ रहने से मानसिक बेचैनी का अनुभव होगा। पारिवारिक सदस्यों के साथ खटराग होगा। माता के स्वास्थ्य के सम्बंध में चिंता पैदा होगी। पढ़ाई के लिए अनुकूल समय नहीं है। स्थाई संपत्ति, वाहन से सम्बंधित समस्याएं सामने आएंगी। धन खर्च की संभावना है।

मीन राशि :- आज आप धार्मिक और आध्यात्मिक प्रवृत्तियों में अत्यधिक व्यस्त रहेंगे। पूजा-पाठ या धार्मिक कार्य के पीछे आपका धन खर्च होगा। सगे-सम्बंधियों तथा परिवारजनों के साथ संभलकर बोलें, क्योंकि आपकी वाणी से किसी को चोट पहुंचने की संभावना है। अधिक परिश्रम से कम सफलता मिलने से हताशा पैदा होगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। दांपत्य जीवन में खटराग होगा। ईश्वर आपकी मुसीबत कम करेंगे।

धौलपुर : पुरानी रंजिश को लेकर फायरिंग से महिला एवं मासूम बालिका की हत्या

धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर में राजाखेड़ा उपखंड क्षेत्र के पूंठ गांव में गुरुवार को पुरानी रंजिश को लेकर 25 वर्षीय एक महिला तथा उसकी 9 महीने की बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

फायरिंग की इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात की गई है। घटना की सूचना पर एसपी मनोज कुमार के साथ सीओ मनियां मनोज गुप्ता ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच घटनास्थल का मुआयना कर एफएसएल टीम के जरिये सबूत जुटाए है।

फायरिंग की घटना से नाराज ग्रामीणों ने आज सुबह गांव की सरपंच के घर पर पथराव कर दिया और घर के बाहर खड़ी बोलेरो में तोड़फोड़ कर दी। आरोपी सरपंच का परिवार घटना के बाद फरार बताए गए है।

फायरिंग की इस वारदात में सीमा (25) पत्नी बनवारी और उसकी 9 महीने की बेटी स्वार्थी की गोली लगने से मौत हो गई। बताया गया है कि आरोपी हजारीलाल (40), पप्पू (35), भगवान दास (45) और थान सिंह (32) मृतका के घर के अंदर घुसे जिन्हें देखकर महिला का पति घर में छुप गया लेकिन इसके बाद हजारी लाल और पप्पू ने गोली चला दी, जिसमें उसकी पत्नी और बेटी की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका एवं आरोपी सरपंच पक्ष के बीच 5 जून को भी झगड़ा हुआ था जिसके बाद गांव के पंचों ने जबरदस्ती राजीनामा करवाया था।

कांग्रेस ने केवल गरीबी हटाओ का नारा दिया, काम नहीं किया : शेखावत

जैसलमेर। केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में देश से गरीबी हटाओ का केवल नारा दिया, गरीबी हटाने के लिए जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं किया, जबकि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के योजनाएं चलाकर देश को गरीबी से बाहर निकालने का काम किया। उन्होंने गहलोत सरकार पर विकास कार्यों में भेदभाव करने का आरोप लगाया।

केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी जैसलमेर की ओर से आयोजित महाजनसंपर्क अभियान के तहत फलसूंड, राजमथाई, भेंसड़ा, भींनाजपूरा और सांकड़ा में केन्द्रीय योजनाओं के लाभार्थियों के सम्मेलनों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी के जमाने से कांग्रेस देश से गरीबी हटाओ का नारा देती आ रही है, लेकिन वह केवल नारा ही बनकर रह गया। इसके लिए जो काम किया जाना चाहिए था, वह नहीं हुआ, लेकिन जब से देश में भाजपा की मोदी सरकार आई है, तब से बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य हो रहे हैं।

शेखावत ने कहा कि नौ साल पहले देश की हालात खराब थी। आए दिन आतंकी हमले होते थे। सीमा पर सैनिकों के सिर काट लिए जाते थे। कूटनीतिक मोर्चे पर भी सरकार विफल थी। भारत के लोगों में यह संदेह होने लगा था कि यह लोकतांत्रिक व्यवस्था सफल भी है कि नहीं। बाद में नरेद्र मोदी जी को जनता ने आशीर्वाद दिया।

आजादी के बाद पहली बार किसी गैर कांग्रेसी दल को पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का मौका मिला। इसके बाद देश के हालत बदलने शुरू हो गए। पूरे विश्व में भारत का सम्मान बढ़ने लगा। जिस अमरीका ने कभी मोदीजी को वीजा देने से इनकार कर दिया था, आज उसने अपने संसद के दोनों संदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित किया है।

गरीब को गणेश मानकर सेवा की

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जनसंघ के समय से हमारी विचारधारा और लक्ष्य यह था कि गरीब आदमी के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए काम करेंगे। गरीब को गणेश मानकर सेवा करेंगे। देश के गौरव को पुनस्थापित करेंगे। आज नौ साल बाद देशवासी यह मानते हैं कि भारत का सम्मान फिर से बढ़ाने का काम मोदी जी ने किया है।

जल जीवन मिशन में राज्य की धीमी गति

शेखावत ने कहा कि जल जीवन मिशन में सबसे ज्यादा पैसा राजस्थान को मिला, अभी तक चालीस हजार करोड़ रुपए राजस्थान को दिए, लेकिन जिस गति से काम राजस्थान में होना चाहिए, वैसा नहीं हुआ। गहलोत सरकार पानी पर राजनीति कर रही है।

ईमानदारी से काम किया

शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा उन पर लगाए जा रहे आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने जनता के आशीर्वाद से गहलोत के बेटे को चुनाव में हराया। इससे वे बौखला गए हैं और अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। मैंने यदि एक भी गलत काम किया या पैसा लिया है तो मुझे फांसी मिलनी चाहिए। ईमानदारी से लोगों के लिए काम किया। मेरे पास आए व्यक्ति को इज्जत के साथ किया।

प्रदेश में पेपर लीक सरकार

उन्होंने कहा कि एक तरफ सबको साथ लेकर चलने वाली मोदी सरकार है। दूसरी ओर, राज्य में गहलोत की सरकार है, जो भ्रष्टाचार में लिप्त है। पेपर लीक सरकार है। सरकार ने पेपर लीक माफिया को बचाने का काम किया। ईडी की जांच शुरू हो गई। अब कई सफेदपोश लोग अंदर जाएंगे। कांग्रेस के नेताओं ने अपने कई रिश्तेदारों को आरएएस बनाया।

महंगाई राहत के नाम पर रेवड़ियां बांट रहे

केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि जब पूरे देश में महंगाई कम हो रही है, तब ये महंगाई राहत शिविर लगा रहे हैं। कैंप में लाइन लगाकर लोगों को परेशान किया। देश में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान में है। सरकार राहत शिविर के नाम पर पाप कर रही है। केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि गहलोत सरकार लोक लुभावनी थोथी घोषणाओं से जनता को गुमराह कर रही है। ऐसी झूठी, नकारा, निक्कमी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए आज ही काम करना होगा।

ग्रामीणों ने किया स्वागत

केन्द्रीय मंत्री शेखावत का जोधपुर से जैसलमेर के बीच अनेक स्थानों पर ग्रामीणों ने आत्मीयता से स्वागत किया। शेखावत ने भुर्जगढ़ में श्रीश्री 1008 ईश्वर सिंह जी भोमिया जी महाराज के थान पर धोक लगाई। जाजम पर बैठकर ग्रामीणों से हथाई की। शेखावत ने जन सामान्य से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। साथ ही, यथासम्भव समस्याओं के निराकरण का प्रयास किया।

भाजपा जैसलमेर जिला अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश सारडा, प्रतापपुरी महाराज, पूर्व विधायक शैतान सिंह जिला प्रमुख प्रताप सिंह, मदन सिंह राजमथाई, सरपंच प्रतिनिधि रतन सिंह सहित अनेक भाजपा नेता कार्यकर्ता साथ रहे। सांकड़ा में केन्द्रीय मंत्री ने कार्यक्रम के बाद राजपूत समाज के नव निर्मित सार्वजनिक वाचनालय सभा भवन गढ़ी का लोकार्पण किया। इस दौरान सांकड़ा प्रधान भगवत सिंह तंवर, सरपंच उषा कंवर भोम सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

भागीरथ चौधरी फ्लाईओवर तथा सडक का शिलान्यास कर मनाएंगे जन्मदिन

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी 16 जून को अपने जन्मदिन के मौके पर किशनगढ़ को 28 करोड़ रुपए के फ्लाईओवर तथा 12.5 करोड़ की सड़क का शिलान्यास कर अपना जन्मदिन मनाएंगे और किशनगढ़ की जनता को सौगात देंगे।

सांसद चौधरी को आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जन्मदिन की शुभकामनाएं पत्र के जरिए प्रेषित की जिसमें राष्ट्रपति महोदया ने लिखा कि ईश्वर आपको स्वस्थ और प्रसन्न रखें। आने वाले कई वर्षों तक आप राष्ट्र की अनवरत एवं निष्ठापूर्वक सेवा कार्य करते रहे।

सांसद चौधरी के जन्मदिन पर कल अनेक कार्यक्रम होंगे जिनमें हवाई अड्डे- रेलवे स्टेशन किशनगढ़ चौराहे पर 28 करोड़ की लागत से फ्लाईओवर एवं प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत एनएच-8 से डूमाडा-भांवता-पीसांगन 15.75 किलोमीटर सड़क जिसकी लागत 12.5 करोड़ रुपये है कि किशनगढ़ की जनता को सौगात देंगे।

अजमेर मंडल पर अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस का आयोजन

अजमेर। रेलवे के अजमेर मण्डल पर गुरुवार को 15वां अन्‍तरराष्‍ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस का आयोजन मंडल के अधिकांश रेल समपार फाटकों पर संरक्षा विभाग की ओर से किया गया।

अन्‍तरराष्‍ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस के वर्ष 2023 के नारे Tracks are for Trains को साकार करने के लिए अजमेर मुख्‍यालय एवं आस पास के रेलवे समपार फाटक, अजमेर स्टेशन, मावली जंक्शन, डूंगरपुर, उदयपुर, आबूरोड, फालना, ब्‍यावर व मारवाड जं के समपार फाटकों पर पर्चे बांट कर, स्टीकर चिपका कर, बैनर लगाकर व उद्घोषणा के माध्यम से सड़क उपयोगकर्ताओ को ज्ञानित किया गया।

इस अभियान में सड़क उपयोगकर्ताओं को समपार जब बंद हो रहा हो तब जल्दबाजी न करने, ट्रैक पर हैडफ़ोन का उपयोग न करने, बंद समपार फाटक की स्थिति में नीचे से अथवा साइड से पार न करने, गेटमेन से मारपीट कर गेट खोलने का प्रयास न करने के बारे में जागरूकता अभियान चलाया गया।

संरक्षा ही सर्वोपरि है, के उद्देश्य के साथ ठहरिए, देखिए, और बढ़िए के सकर्तकता वाक्‍य को लेकर संरक्षा विभाग ने सम्पूर्ण अजमेर मण्डल को इस जागरूकता दिवस के आयोजन के लिए टीम भावना से कार्य करते हुए इंजीनियरिंग विभाग और यातायात विभाग को साथ लेकर मावलीजंक्शन से राणाप्रताप नगर, मावली स्टेशन से पंडोली तक, अजमेर से भीलवाड़ा तक, व ब्यावर से मारवाड़ जंक्शन तक के समपारों, उनके निकट बाजारों व अनाज मंडियों में पर्चे बांट कर सचेत रहने की जानकारी दी।

बैनर लगाकर व उद्घोषणा कर सड़क उपयोग कर्ताओं, वाहन चालकों को बताया गया की थोड़ा समय बचाने के लिए अपने को दुर्घटना की ओर न ले जाएं। पैदल या गाड़ी से रेल्वे लाइन को कहीं पर पार ना करें। रेल फाटक पार करने से पहले रुकें, और दोनों और देखें कि कोई ट्रेन या ट्रॉली तो नहीं या रही है, इसके बाद ही आगे बढ़ें। लोगो को भारतीय रेलवे कानून 1989 की धारा 160 के अंतर्गत दंड के प्रावधान से भी अवगत कराया गया।

इस अवसर पर मंडल के संरक्षा विभाग ने एक पैम्फलेट तैयार कर समपारों पर वितरित किया एवं मेगामाइक से उदघोषणा करके, संदेश भेजकर व सार्वजनिक जगहों पर पोस्टर चिपकाकर सड़क उपयोगकर्ताओ को समपारों पर अपनाई जाने वाली बातों की जानकारी दी।

संजीव कुमार-अपर मण्डल रेल प्रबंधक, वरि मण्डल संरक्षा अधिकारी विजेंदर कुमार व वरि मण्डल इंजीनियर/पूर्व शेर सिंह मीणा द्वारा अजमेर–दौराई के मध्य सुभाष नगर समपार फाटक संख्या 1 पर जाकर सड़क उपयोगकर्ताओं की समझाइश की व पेम्‍पलेट, पोस्टर, संदेश देकर आम जन को जागरूक किया गया।

संरक्षा सलाहकारों ने समपार सं 26 ब्यावर, 9 मारवाड़, 68 भीलवाडा, 18 नसीराबाद, 29 बाँदनवाड़ा, एवं सहायक मण्डल संरक्षा अधिकारी द्वारा मावलीजंक्शन के समपार 51SPL,1B व 1BMG पर एवं मावलीजंक्शन–फतेहनगर के मध्य समपार 48 व 50, राणाप्रताप नगर –देबारी के मध्य स्थित 72, 73, 74 व 75 उदयपुर व चित्‍तौडगढ खंण्ड में समपार फाटकों व उनके निकटवर्ती क्षेत्रों में ढाबों, चाय की दुकानों, बाजारों में सड़क उपयोगकर्ताओं को जागरूक किया गया।

अजमेर के निकटवर्ती समपार फाटक संख्या 44, 49बी व 03, 04 पर भी पेम्‍पलेट, पोस्टर, संदेश दे कर आम जन को जागरूक किया गया। परिचालन विभाग के सभी यातायात निरीक्षकों ने अपने क्षेत्रों के समपारों पर जाकर सड़क उपयोगकर्ताओं को समझाया। मंडल के तकरीबन सभी समपारों पर किसी न किसी विभाग के अधिकारी अथवा निरीक्षक ने सड़क उपयोगकर्ताओ को जागरूक किया।

दिल्ली के कोचिंग संस्थान में लगी आग में कुछ छात्र घायल

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में गुरुवार दोपहर एक कोचिंग संस्थान में आग लग लग गई। घबराहट में बाहर की ओर भागते समय कुछ छात्र घायल हो गए। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह जानकारी दी।

केजरीवाल ने कहा कि भागने की कोशिश में कुछ छात्रों को मामूली चोटें आई हैं, बाकी सभी सुरक्षित हैं। उन्होंने हालांकि कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है और आग पर काबू पा लिया गया है।

अग्निशमन अधिकारियों के अनुसार आग लगने के समय कोचिंग सेंटर में मौजूद कुछ छात्रों को अपनी जान बचाने के लिए रस्सियों के सहारे नीचे उतरना पड़ा। अग्निशमन विभाग ने कहा कि बत्रा सिनेमा के पास कोचिंग संस्थान में आग लगने के बारे में दोपहर करीब 12 बजकर 27 मिनट पर फोन आया।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि कुल 11 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया है और बचाव अभियान जारी है। केजरीवाल ने इस तरह की घटना को ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया। उन्होंने ट्वीट किया कि घबराने की कोई बात नहीं है। दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है। जिला प्रशासन भी मौके पर मौजूद है।

बिपरजॉय तूफान : अजमेर जिला प्रशासन अलर्ट, हैल्प लाइन नम्बर जारी

अजमेर। अरब सागर में उठे तूफान के कारण राजस्थान में होने वाले असर पर अजमेर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। जिला प्रशासन ने नागरिकों से सावधान रहने की अपील की है। इसके साथ ही विभिन्न विभागों के हैल्प लाइन नम्बर भी जारी किए गए हैं।

कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि भारत सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का प्रभाव राजस्थान में 16 जून से 18 जून तक रहेगा। इसके मद्देनजर अजमेर जिले में 17 जून एवं 18 जून को अति तीव्र आंधी एवं वर्षा की चेतावनी जारी की गई है।

इसके लिए आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा जिला स्तरीय बाढ नियन्त्रण कक्ष स्थापित कर दिया गया है। इसमें सक्षम स्तर से अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अतिरिक्त सम्बन्धित उपखण्ड स्तर पर भी बाढ उप नियन्त्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। तूफान के कारण अति तीव्र वर्षा से होने वाली क्षति के बचाव के लिए समस्त उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देश प्रदान किए गए है।

आमजन से अपील

उन्होंने बताया कि सुरक्षा कारणों से आमजन को बारिश एवं आंधी के समय सावधान रहने सलाह दी गई है। आमजन अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकले एवं वृक्षों के नीचे नहीं ठहरे। अति तीव्र वर्षा की स्थिति में तालाब, नदी,नाले पोखर से भी दूर रहें। तूफान के दौरान बिजली के खम्भों व तारों से दूर रहें। पालतू जानवरों को बांध कर रखे तथा खुला नहीं छोडे। मोबाईल व टॉर्च लाइट चार्ज रखें।

चक्रवाती तूफान के दौरान पेयजन एवं खाद्य पदार्थ मात्रा में भण्डारण करके रखें। घर में निजी फस्र्ट एड किट (प्राथमिक चिकित्सा किट) जिसमें एण्टीसेप्टीक, पट्टी, दर्द, बुखार, उल्टी दस्त की दवा जरूर रखें। किसी भी आपदा के दौरान सहायता के लिए जिला कलक्टर कार्यालय में चौबीसों घण्टे संचालित बाढ नियन्त्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 0145-2628932 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

शांत रहें, घबराएं नहीं, अफवाहों से बचें

उन्होंने बताया कि चक्रवात से पहले अफवाहों पर ध्यान न दें। शांत रहें, घबराएां नहीं। आपातकालीन संचार के लिए अपने मोबाइल फोन को चार्ज रखें एसएमएस का प्रयोग करें। मौसम के अपडेट के लिए रेडियों सुनें। टीवी देखें। समाचार पत्र पढें, अपने दस्तावेजों और कीमती सामान को वाटरप्रूफ कंटेनर में रखें। खाली कमरे में रहने की कोशिश करें। चल वस्तुओं को सुरक्षित रूप से बांध कर रखें। सुरक्षा और उत्तरजीविता के लिए आवश्यक वस्तुओं के साथ एक आपातकालीन फस्र्ट ऎड किट तैयार करें। पर्याप्त खाद्य व पेय पदार्थ का सुरक्षित भण्डारण कर के रखें। अपने घर को सुरक्षित करें।

विशेषकर छत को मरम्मत करना, नुकीली वस्तुओं को खुला न छोडें, मवेशियों तथा जानवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उन्हें खुले बाडे में रखें उन्हें पेडों से नहीं बांधे तथा सडक पर नही छोडें। महत्वपूर्ण नम्बरों को एक कागज पर लिख कर सुरक्षित रख लें। अतिरिक्त बैटरी के साथ रेडियो सेट को संभाल कर रखें। यदि आपका घर असुरक्षित है, तो चक्रवात आने से पहले ही निकल जाए। सुरक्षित ठिकाने पर पहुंचें। कभी भी किसी पेड व बिजली के खंभे के नीचे न खडे हों। गैस उपकरणो की सप्लाई बंद करें।

अधिकारिक चेतावनियों पर भरोसा करें

उन्होंने बताया कि चक्रवात के दौरान रेडियो सुने। केवल अधिकारिक चेतावनियों पर भरोसा करें। बिजली के मेन स्विच ऑफ रखे। सभी बिजली के उपकरणों और गैस कनेक्शन को अनप्लग करें। दरवाजे और खिडकियां बंद रखें। घर से बाहर न निकलें, टिन शेड से दूर रहें तथा उनके नीचे नहीं जाएं। बडे होर्डींग, बिजली के खंम्भे व तारों से भी दूर रहें। इस दौरान वाहन के प्रयोग से बचें।

उन्होंने बताया कि चक्रवात के बाद उबला हुआ क्लोरीनयुक्त पानी पिएं। यदि हवा रुकती है तो यह मत समझिए कि चक्रवात का वेग समाप्त हो गया है। तीव्र हवाएं जल्द ही दूसरी दिशा से फिर से शुरू हो सकती हैं। अधिकारिक ऑल क्लियर सिग्नल का इांतजार करें, जब तक आधिकारिक तौर पर सलाह न दी जाए, तब तक बाहर न निकलें।

यदि स्थान अथवा निवास खाली कर दिया गया है, तब तक प्रतिक्षा करें जब तक कि वापस जाने की सलाह न दी जाए। क्षतिग्रस्त भवनों में प्रवेश न करें। जितनी जल्दी हो सके एक सुरक्षित आश्रय की तलाश करें। क्षतिग्रस्त विद्युत उपकरणों का उपयोग न करें। पहले किसी इलेक्ट्रीशियन से उनकी जांच करवाएं। आपदा जीवन रक्षा गाइड लाइनों का पालन करें व जरूरतमंद लोगों की मदद करें। गैस सप्लाई लीकेज चेक करें।

अजमेर जिले के हैल्पलाइन नम्बर

उन्होंने बताया कि आपदा के दौरान काम आने वाले महत्वपूर्ण दूरभाष नंबर जिला कंट्रोल रूम 0145-2628932, पुलिस कंट्रोल रूम 100, 0145-2629166, एम्ब्युलेन्स 108, अग्निशमन 0145-2429000, जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय 0145-2425050 पर आवश्यकतानुसार सम्पर्क किया जा सकता है।

हिसार में सड़क पर भिड़े प्रेमी और मंगेतर, लड़की सूए के वार से घायल

हिसार। हरियाणा में प्रेम प्रसंग के कारण एक प्रेमी ने लड़की को उसके मंगेतर के साथ हुए झगड़े के दौरान सूए से वार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने बताया कि लड़की को सिविल अस्पताल में ले जाया गया तथा आरोपी युवक संजू उर्फ बाबा को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर पहले भी हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है।

पुलिस के अनुसार संजू का लड़की के साथ गत लगभग डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसका पता जब परिजनों को चला तो उन्होंने लड़की की सगाई किसी दूसरे युवक के साथ कर दी। संजू और लड़की कैमरी रोड पर मिले। यहां से वे पैदल ही एक दुकान पर जा रहे थे, तभी इसकी भनक लड़की के मंगेतर को लग गई।

मंगेतर तुरंत वहां पहुंचा तथा संजू को अपने ऑटो से टक्कर मार दी। इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हो गया। लड़की बीच-बचाव करने आई तो संजू ने पास ही एक दुकान से बर्फ तोड़ने वाले सूए से उसके मुंह पर वार कर दिए। संजू को मौके पर लोगों ने उसे पकड़ लिया। सूचना मिलने पर लड़की के परिजन भी मौके पर पहुंचे तथा संजू की जमकर धुनाई कर दी। बताया जाता है कि लड़की अभी नाबालिग है और अगस्त महीने में 18 साल की होगी।

घर-घर औषधि योजना के अन्तर्गत विभिन्न प्रजातियों का होगा पौध वितरण

अजमेर। घर-घर औषधि योजना के दायरे को परिवर्तित कर नई योजना के तहत् वित्तीय वर्ष 2022-23 में वन विभाग की 10 नर्सरियों में 50 विभिन्न प्रजातियों के 18 लाख पौधे वितरण के लिए उपलब्ध हैं।

उप वन संरक्षक सुनिल चिद्री ने बताया कि घर-घर औषधि योजना के माध्यम से 18 लाख में से 3.50 लाख पौधे नगर निगमों, नगर परिषदों तथा नगर पालिका स्तर पर, 2.50 लाख पौधे अजमेर विकास प्राधिकरण स्तर पर, 6 लाख पौधे ग्राम पंचायत स्तर पर वितरित किए जाएंगे। शेष 6 लाख पौधे नगर परिषद् व नगर निगम के साथ ही अन्य सरकारी विभागों को वितरित किए जाएंगे।

ग्राम पंचायतें व नगर पालिका इन पौधों को ओरण, चारागाह व गोचर भूमि पर रोपेगी। वन विभाग की नर्सरियों से ये पौधे सशुल्क उपलब्ध होगें। पिछले वर्ष घर-घर औषधि योजना में कालमेघ, तुलसी, अश्वगंधा, गिलोय के पौधे तैयार कर निःशुल्क वितरित किए गए थे। इस बार 50 विभिन्न प्रजातियों के पौधे सशुल्क दिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि वर्षा ऋतु में हर ग्राम पंचायत व नगर पालिका क्षेत्र में 3 से 5 हैक्टर क्षेत्र में पौधारोपण होगा। इनमें अधिकांश पौधे फलदार व छायादार होने के साथ ही चौड़ी व छोटी पत्ती वाले होंगे। व्यक्तिगत लाभार्थियों को वितरण करने के लिए भी पौधे उपलब्ध हैं। उनको ये पौधे निर्धारित दर पर उपलब्ध कराए जाएंगे।

इनमें 10 पौधे लेने वालों को प्रति पौधा 2 रूपए तथा 10 से 50 पौधे लेने वाले व्यक्ति को प्रति पौधे 5 रूपए देने होंगे। इसके अलावा 50 से 200 पौधे लेने वालों को प्रति पौधा 10 रूपए देने होंगे। योजना के तहत् परिवारों को वितरण करने के लिए नियत पौधों के अधिकतम 10 प्रतिशत तक पौधे विभागों व राजकीय संस्थानों को मांग के अनुरूप वितरित किए जाएंगे। परिवारों को वितरण के लिए तैयार पौधों में से अधिकतम 10 प्रतिशत पौधे निजी कम्पनियों, स्वयंसेवी संस्थाओं आदि को मांग के अनुरूप वितरित करने होंगे।