Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 171 -
होम ब्लॉग पेज 171

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, पोक्सो मामले में राहत की उम्मीद

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के सांसद एवं भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कई अंतरराष्ट्रीय भारतीय महिला पहलवानों की शिकायत पर दर्ज यौन शोषण के मामलों में दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी।

इसी से संबंधित हालांकि, एक अन्य मामले में दूसरी अदालत में दाखिल एक रिपोर्ट में ‘पोक्सो एक्ट’ के तहत आरोपी के खिलाफ दर्ज मामले को रद्द करने की सिफारिश अदालत के समक्ष की गई है। राउज एवेन्यू अदालत में दायर चार्जशीट में बृजभूषण सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 354-ए और 354-ए के तहत आरोप लगाए गए हैं।

दिल्ली पुलिस का यह भी कहना है कि इस मामले में दायर चार्जशीट में एक अन्य आरोपी विनोद तोमर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा धारा 109, 354 354-ए, 354-डी और 506 के तहत आरोप लगाए गए हैं। विशेष अदालत अदालत इस मामले में अगली सुनवाई 22 जून को करेगी।

इसी प्रकार के आरोप से जुड़े एक अन्य मामले दिल्ली पुलिस ने सिंह के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले में भी पटियाला हाउस अदालत में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की। पुलिस का कहना है कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला। इस आधार पर (पीड़िता और उसके के पिता के बयान पर) उसने अदालत के समक्ष अपने रिपोर्ट में कहा है कि पोक्सो एक्ट के तहत बृजभूषण शरण सिंह पर दर्ज मामले को रद्द कर दिया जाए।

दिल्ली पुलिस का कहना है कि उसने भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 173 के तहत पीड़िता और पीड़िता के पिता के बयान के आधार पर पोक्सो एक्ट को रद्द करने की सिफारिश अदालत से की है। पोक्सो एक्ट के तहत मामले को रद्द करने की सिफारिश वाली दिल्ली पुलिस की इस रिपोर्ट पर पटियाला हाउस अदालत चार जुलाई को सुनवाई करेगी।

अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट समेत अनेक जाने-माने खिलाड़ियों के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन और अदालती लड़ाई के बाद दिल्ली पुलिस ने श्री सिंह के खिलाफ दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की थी। एक मामला बालिग महिला पहलवानों से संबंधित है जबकि दूसरा (पोक्सो एक्ट) नाबालिक महिला पहलवान से जुड़ा हुआ है।

सिंह की गिरफ्तारी और उसके इस्तीफे की मांग को लेकर कई सप्ताह के आंदोलन के बाद खिलाड़ियों का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर से सात जून को मिला था। इस मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री ने 15 जून तक इस मामले में चार्जशीट दाखिल करने का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया था। आश्वासन के साथ ही केंद्रीय मंत्री ने खिलाड़ियों से अपना आंदोलन स्थगित करने की अपील की थी।

अजमेर : जैन धार्मिक शिक्षण शिविर में प्रशिक्षित बच्चे पुरस्कृत

अजमेर। श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवं युवा महिला संभाग अजमेर की सरावगी मोहल्ला इकाई की ओर से आयोजित दस दिवसीय जैन धार्मिक शिक्षण शिविर का आयोजन सरावगी मोहल्ला स्थित श्री दिगंबर जैन भाग्य मातेश्वरी विद्यालय में किया गया। शिविर में 30 से अधिक बच्चों को समिति सदस्य एवं विदुषी ललिता जैन, मंजू गंगवाल व शशि गंगवाल ने धार्मिक शिक्षा दी। इस कड़ी में सभी बच्चों की 14 जून को परीक्षा ली गई।

प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार विद्यालय के प्रशासक रहे स्वर्गीय ताराचंद पाटनी परिवार की अओर से प्रदान किए गए। इकाई अध्यक्ष किरण गोधा एवं मंत्री हिना काला ने बताया कि शिविर में प्रतिदिन सुबह 7 बजे छोटा धड़ा मंदिर में पूजन करवाया गया। इसके बाद सभी बच्चों को जैन धर्म की शिक्षा दी गई। सांयकाल में भी धर्म का ज्ञान दिया गया।

इस अवसर पर सभी के मनोरंजनार्थ खेल कूद, नाटिका आदि के साथ अल्पाहार की व्यवस्था की गई एवं उपहार दिए गए। शिविर के दीप प्रज्जवलनकर्ता मंजुला रावका, मंगल कलश स्थापना चांद बाई, मंजू गदिया, चित्र अनावरण भंवरी बाई बड़जात्या, पाठ्य सामग्री प्रदाता सुशीला दोसी, पूजन सामग्री प्रदाता सरला झांझरी व अन्य सामग्री प्रदाता सूरज कासलीवाल रहीं।

इस अवसर पर समिति संरक्षक निर्मला पांड्या, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी, युवा महिला संभाग अध्यक्ष सोनिका भैंसा, मंत्री सरला लुहाड़िया आदि ने शिविर का अवलोकन किया। प्रशिक्षित बच्चों में दक्षत जैन, प्रियल जैन, दक्षिता जैन श्रेष्ठ रहे। अंत में समिति अध्यक्ष मधु पाटनी ने शिविर के संयोजकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की प्रेम कहानी का खुलासा

पुणे। मराठी पत्रकार दिगंबर दराड़े की ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के जीवन के विभिन्न पहलुओं से आम लोगों को रूबरू कराने वाली किताब इन दिनों युवाओं के बीच जबरदस्त आकर्षण का केंद्र बनी हुई है जिसमें सुनक के जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया गया है वहीं भारत के व्यापार जगत के चमकते नाम इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति के साथ उनकी प्रेमकहानी को भी रोचक अंदाज में पेश किया गया है।

पूरी दुनिया में मिलियन डॉलर की प्रेम कहानी के नाम से मशहूर अक्षता और ब्रिटिश प्रधानमंत्री की प्रेम कहानी दराड़े की किताब में दिलचस्प तरीके से सामने आई हैं। किताब में बताया गया है कि भारत में अपनी पूरी शिक्षा के बाद, अक्षता ने एमबीए के लिए कैलिफोर्निया में स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में दाखिला लिया और यहीं पर उनकी पहली मुलाकात सुनक से हुई जो अब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री हैं।

सुनक ने बचपन से ही स्टैनफोर्ड में पढ़ने का सपना देखा था और उन्होंने छात्रवृत्ति प्राप्त कर अपने शिक्षा के सपने को पूरा किया लेकिन इस विश्वविद्यालय में जाने के बाद उन्हें एक ऐसी लड़की से प्यार हो गया, जिसका नाम भारतीय व्यापार जगत में काफी नाम है और जिनका परिवार अमीरों की सूची में शामिल है।

पिछले माह जारी की गई पुस्तक वर्तमान में युवाओं के बीच खूब चर्चा में है। पढ़ाई में बेहद मेधावी सुनक पढ़ने का सपना लेकर स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी आए थे। पढ़ाई पूरी करने के दौरान उनकी और अक्षता की मुलाकात हुई।

किताब के मुताबिक दोनों में दोस्ती हुई और ये दोस्ती प्यार में बदल गई। बेंगलूरु की जोड़ी ने 2009 में शादी की और वर्तमान में उनकी दो बेटियां हैं। एक बार सुनक ने उन्हें स्वीकार करने के लिए अक्षता को धन्यवाद भी दिया, जो एक बहुत अमीर परिवार से ताल्लुक रखती थीं।

इसके अलावा इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति ने भी अपनी बेटी द्वारा चुने गए लड़के पर गर्व जताया। अक्षता इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति की बेटी हैं। लेखिका और सामाजिक कार्यकर्ता सुधा मूर्ति ने अपनी बेटी को बचपन से ही लग्जरी लाइफस्टाइल की आदत डाले बिना बेहद सादा जीवन जीना सिखाया।

किताब में यह भी कहा गया है कि बचपन में अक्षता को महंगी कार से नहीं, बल्कि रिक्शा से स्कूल भेजा गया था। अक्षता मूर्ति खुद एक फैशन डिजाइनर हैं और उनकी कुल संपत्ति 700 मिलियन डॉलर है।

अक्षता ने बताया कि ब्रिटेन में बसने के बाद भी अपनी भारतीय पहचान को बनाए रखने को लेकर एक बार दोनों के बीच विवाद भी हुआ था। तब मैंने उन्हें बताया कि मुझे भारत और ब्रिटेन दोनों से प्यार है। ऋषि सुनक ने भी इस पर अपनी पत्नी का पक्ष लिया, जिसे पुस्तक में जोड़ा गया है।

विकास अधिकारी से दुर्व्यवहार के दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग

नसीराबाद। ग्रामीण पंचायती राज सरपंच संघ अजमेर के पदाधिकारियों ने सरपंच संघ के शक्ति सिंह रावत के नेतृत्व में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर विकास अधिकारी के साथ जनप्रतिनिधियों एवं उनके साथियों द्वारा रीट कार्यालय में गांधी दर्शन अहिंसा प्रकोष्ठ कार्यक्रम के दौरान दुर्व्यवहार किए जाने की घटना के संदर्भ में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

ज्ञापन के जरिए उन्होंने बताया कि पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण के विकास अधिकारी विजय सिंह चौहान के साथ नसीम अख्तर उनके पति पुत्र और अन्य साथियों द्वारा सार्वजनिक रूप से गांधी दर्शन अहिंसा प्रकोष्ठ प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान दुर्व्यवहार कर गाली गलौज की गई।

इस घटना से सरपंच संघ के मान सम्मान को ठेस पहुंची है जिसकी सभी सरपंच घोर निंदा करते हैं और दोषियों के खिलाफ तीन दिवस में कार्यवाही की मांग करते हैं। सरपंच संघ ने ज्ञापन के जरिए चेतावनी भी दी है कि यदि तीन दिवस में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण के समस्त सरपंच संघ महंगाई राहत शिविर व प्रशासन गांव के संग अभियान का बहिष्कार करेंगे।

कुशीनगर में आग लगने से परिवार के छह सदस्यों मौत

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के रामकोला नगर पंचायत क्षेत्र में बुधवार और गुरूवार की रात एक घर में आग लगने से परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई।

आधिकारिक सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि रात करीब साढ़े 12 बजे नगर पंचायत रामकोला के वार्ड नंबर दो बापू नगर (ग्राम उर्दहा) तहसील कप्तानगंज में अज्ञात कारणों से लगी आग में नौमी की पत्नी संगीता, पुत्र अंकित (10), पुत्री लक्ष्मीना (9), रीता (3), गीता (2), बाबू (1) की जलने से मृत्यु हो गई है।

जिलाधिकारी रमेश रंजन ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया था। राजस्व विभाग की टीम मौके पर मौजूद है। मृतक आश्रितों को अनुमन्य राशि का भुगतान किया जाएगा।

पशुपालकों के खाते में पहुंचेगी 175 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता राशि

लम्पी रोग आर्थिक सहायता वितरण कार्यक्रम
अजमेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य व कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया की अध्यक्षता में शुक्रवार को राजधानी जयपुर के सीतापुरा स्थित जीईसीसी में राज्यस्तरीय लम्पी रोग आर्थिक सहायता वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

पशुपालन विभाग अजमेर के संयुक्त निदेशक डॉ नवीन परिहार ने बताया कि जयपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अजमेर जिले के 1 हजार 50 पशुपालक भाग लेंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम जवाहर रंगमंच अजमेर में होगा जिसमें 550 पशुपालकों शिरकत करेंगे। नवगठित जिले केकड़ी और ब्यावर में भी जिलास्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम के दौरान लम्पी रोग से पीड़ित 42 हजार पात्र पशुपालकों को 40 हजार रुपए आनलाईन रूप से पशुपालक के बैंक खातों में सीधे जमा किए जाएंगे। राज्य के पशुपालक लाभार्थियों के खाते में कुल 175 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

अजमेर जिले के 2846 पशुपालकों को आर्थिक सहायता दी जानी है जिसमें से 2208 के डाटा सत्यापित पशुपालकों को कार्यक्रम में आर्थिक सहायता उनके खाते में जमा हो जाएगी। मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जवाहर रंगमंच अजमेर पर बैठे पशुपालकों से संवाद स्थापित करेंगे।

परिहार ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर सभी आवश्यक एवं समुचित व्यवस्था विभाग द्वारा की जा रही है। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की 7 समितियों का गठन किया गया है। जिनके द्वारा विभिन्न कार्य सम्पादित कर राज्यस्तरीय कार्यक्रम के सजीव प्रसारण की सम्पूर्ण व्यवस्था जवाहर रंगमंच पर की गई है।

भीलवाड़ा : सामाजिक कार्यक्रम में उत्पात एवं आगजनी, 15 व्यक्ति हिरासत में

भीलवाडा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के कजलोदिया गांव में एक परिवार के साथ ही सामाजिक कार्यक्रम में शरीक होने आए लोगों ने जमकर उत्पात मचाया। तीन घरों में आग लगा दी और ग्रामीणों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है।

बनेड़ा थाना प्रभारी राजेंद्र ताड़ा ने बताया कि कजलोदिया गांव के एक युवक कैलाश गुर्जर की करीब एक माह पहले जंगल में फंदे से झूलता शव बरामद हुआ था। मृतक कैलाश के परिजनों को शंका थी कि पीडि़त कल्याण गुर्जर के परिजनों ने उसे मार दिया। इसी को लेकर कैलाश के परिवार वाले, कल्याण गुर्जर के परिवार से रंजिश पाले हुए थे।

बुधवार रात्रि को एक बुजुर्ग की मौत को लेकर सामाजिक कार्यक्रम आरोपित पक्ष के यहां आयोजित किया गया। इसमें महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। इस दौरान 50 से 60 महिलाओं और 30-40 आदमियों ने एक राय होकर कल्याण गुर्जर के साथ ही सेवा एवं किशन गुर्जर के घरों पर धावा बोलकर घरों में आग लगा दी। थाना अधिकारी ने बताया कि पीडि़त पक्षों से मारपीट भी की गई। उधर, हवाओं के कारण यह आग नजदीकी कीलपुरिया गांव के खेतों तक पहुंच गई।

सूत्रों ने बताया कि उत्पात की सूचना पर बनेड़ा थाना पुलिस कजलोदिया पहुंची, जहां आरोपित पक्ष की महिलाओं ने पुलिस को घेरते हुए आगे बढऩे से रोक दिया, जिससे पुलिस वारदात स्थल तक नहीं पहुंच पाई। बाद में पुलिस ने उच्चाधिकारियों को हालात से अवगत करवाया। इसके बाद पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस बल के साथ ही गुलाबपुरा, फूलिया, शाहपुरा, रायला, मांडल, बागौर, सदर व बनेड़ा थाने से पुलिस जाब्ता मौके पर भेजा गया।

अतिरिक्त पुलिस बल ने भीड़ को खदेड़ा और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरु कर दिए। दो दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए जिनके साथ ही टैंकरों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। आग से घरेलू सामान आदि जल गए। वहीं पुलिस ने इस घटना को लेकर 15 लोगों को हिरासत में लिया। देर रात तक पुलिस उत्पातियों की तलाश में जुटी थी।

सबगुरु राशिफल : 15 जून गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। आषाढ़ मास, कृष्ण पक्ष, द्वादशी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2080, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह 08.32 बजे बाद त्रयोदशी तिथि प्रारम्भ।

मेष राशि – क्रोध पर संयम रखिएगा। संभव हो तो वाद-विवाद से दूर रहिएगा। परिवारजनों के साथ किसी बात पर विवाद होने की संभावना है। स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, जिसमें विशेषकर आँखो को संभालिएगा। अकस्मात की भी संभावना है। कोर्ट-कचहरी के कार्य में ध्यान रखिएगा। अपनी मानहानि न हो इसका ध्यान रखिएगा। आध्यात्मिकता और ईश्वरभक्ति मन को शांति प्रदान करेंगे।

वृष राशि – आज का दिन आनंदप्रद रहेगा। अगर लक्ष्मीजी की कृपा हुई तो आर्थिक योजनाएं सफल होगी। व्यावसायिक क्षेत्र में भी कुछ काम कर सकेंगे।। बाहर के लोगों के साथ संचार अधिक रहेगा। बौद्धिक कार्य करने में रुचि बढेगी। आज सेवा कार्य के लिए भी शुभ दिन है। शारीरिक स्वस्थता और मानसिक प्रफुल्लितता बनी रहेगी।

मिथुन राशि – आज का आपका दिन शुभ है। आप में परोपकार की भावना रहने से अन्य लोगों को सहायता करने के लिए आप उत्सुक रहेंगे। व्यापार में भी आपका आयोजन व्यवस्थित होगा। व्यापार के कारण बाहर कहीं प्रवास हो सकता है। ऊपरी अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। संतानो की पढा़ई-लिखाई तथा स्वास्थ्य के विषय में चिंता रहेगी।

कर्क राशि – विभिन्न योजनाओं के विषय में अधिक विचार आप को द्विधा में लाकर खडा़ कर देंगे। फिर भी परिवारजनों के साथ अच्छा वातावरण प्राप्त होने से आपकी प्रसन्नता में वृद्धि होगी। दूर स्थित व्यक्ति या संस्था के साथ सम्बंधों में दृढता आएगी, जो कि आगे चलकर लाभदायी रहेगा। अधिक खर्च से बचिएगा। निर्धारित कार्य में अपेक्षाकृत कम सफलता प्राप्त होगी।

सिंह राशि – आप का मन अनिर्णायक स्थिति में रहेगा। मन द्विधा में रहेगा। अधिक भावुकता भी मन को अस्वस्थ बनाएगी। माता के प्रति अधिक भावनात्मक रहेगें। बौद्धिक चर्चा का प्रसंग उपस्थित होगा, लेकिन वाद-विवाद को टालिएगा। स्वजनों या स्नेहीजनों के साथ तनाव का प्रसंग उपस्थित होगा। दिया हुआ उधार और अटका हुआ पैसा वापस मिलने के प्रबल योग हैं लेकिन अब किसी को उधार न दें।

कन्या राशि – आज का दिन बहुत अच्छी तरह से बीतेगा। शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ और प्रसन्न रहेंगे। परिवारजनों के साथ अच्छा वातावरण प्राप्त होने से आपकी प्रसन्नता में वृद्धि होगी। लक्ष्मीदेवी की कृपा आप पर बनी रहेगी। मित्रों और स्नेहीजनों के साथ समय बीतेगा। संतान की पढा़ई-लिखाई तथा स्वास्थ्य के विषय में चिंता रहेगी। अधिक खर्च से बचिएगा।

तुला राशि – आज भाईयों से लाभ होगा। बौद्धिक तथा लेखनकार्य से जुडी़ हुई प्रवृत्ति में आप सक्रिय रहेंगे। साहित्य में नवीन सृजन करने का योजना भी कर सकेंगे। आप को हर कार्य में सफलता प्राप्त होगी। प्रतिस्पर्धी पर विजय प्राप्त होगी। संबंधो में भावनाओ की प्रधानता रहने से संबंध सुखदायी रहेंगे। भाग्य में वृध्धि होने के प्रसंग उपस्थित होंगे। सामाजिक व आर्थिकरूप से सम्मान प्राप्त होगा।

वृश्चिक राशि -आज का दिन आपके लिए लाभदायी और शुभफल प्राप्त करनेवाला सिद्ध होगा। सांसारिक सुख प्राप्त होगा। विवाहोत्सुकों के लिए विवाह प्रस्ताव का योग है। व्यावसायिक क्षेत्र में भी विशेष लाभ होगा। उच्च पदाधिकारी आपके कार्य से प्रसन्न होंगे। मित्रों के साथ नए प्रोजेक्ट पर चर्चा होगी। पुरानी गलती का प्रायश्चित करने का प्रयास करेंगे। सामाजिक स्तर पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है।

धनु राशि – वैचारिक स्तर पर विशालता और वाणी की मधुरता से अन्य लोगों को प्रभावित कर पाएँगे और साथ-साथ उनके साथ संबंधो में भी संवादिता रख पाएँगे। बैठक या चर्चा-विचारणा में भी आपको सफलता मिलेगी। परिश्रम का अपेक्षित परिणाम न मिलने पर भी उस क्षेत्र में आप आगे तो अवश्य बढ सकेंगे। पाचनतंत्र से संबंधित कष्ट होने की संभावना अधिक है, इसलिए संभव हो तो घर के खाने को प्राथमिकता दें।

मकर राशि -आज का दिन मध्यम फलदायी होगा । बौद्घिक तथा लेखनकार्य से जुडी़ हुई प्रवृत्ति में आप सक्रिय रहेंगे। साहित्य में नवीन सृजन करने का योजना भी कर सकेंगे।परंतु फिर भी मानसिक उद्वेग से आप परेशान रह सकते हैं। स्वास्थ्य की दृष्टि से कुछ थकान या आलस्य का अनुभव हो सकता है। व्यावसायिक रुप से नई विचारधारा अपना सकेंगे। व्यर्थ के खर्च से दूर रहिएगा।

कुंभ राशि – आज आप निषेधात्मक कार्य तथा नकारात्मक विचारों से दूर रहने को प्राथमिकता दें। आज आप को अधिक ही विचार सताएँगे। परिणाम स्वरुप आपको मानसिक थकान का अनुभव होगा। क्रोध अधिक मात्रा में न हो जाए इसका संयम रखिएगा। ध्यान और आध्यात्मिकता आपके मन को शांति प्रदान करेंगे।

मीन राशि -आज के दिन मनोरंजन और आनंद-प्रमोद में आप डूबे रहेंगे। कलाकार, लेखक आदि को अपनी प्रतिभा प्रकट करने का अवसर मिलेगा। व्यवसाय में भागीदारी के लिए उत्तम समय है। स्वजनों, मित्रों के साथ आनंद ले सकेंगे। दांपत्यजीवन में निकटता और मधुरता आएगी। समाज में ख्याति मिलेगी।

विंबलडन की पुरस्कार राशि बढ़कर हुई 4.65 अरब रुपए

लंदन। ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस क्लब ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम आयोजन विंबलडन की पुरस्कार राशि में 11.2 प्रतिशत की वृद्धि करने का फैसला लिया है, जिसके बाद कुल पुरस्कार राशि 4.47 करोड़ पाउंड (4.65 अरब रुपये) हो जाएगी।

क्लब ने बुधवार को इसकी घोषणा करते हुए बताया कि पुरुष और महिला एकल विजेताओं को 23.5 लाख रुपए दिए जाएंगे, जबकि उपविजेता को 11.75 लाख की इनामी राशि दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि कोरोना के कारण 2021 में विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि घटाकर 17 लाख पाउंड कर दी गई थी, जिसे पिछले साल बढ़ाकर दो मिलियन पाउंड किया गया था।

आयोजकों ने एक बयान में कहा कि अर्हता प्रतियोगिता पुरस्कार राशि कोष में पिछले वर्ष की तुलना में 14.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि मुख्य ड्रा एकल खिलाड़ियों को पहले दौर में हारने पर 55,000 पाउंड प्राप्त होंगे, जो 2022 की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक है।

पुरुष और महिला युगल के लिए पुरस्कार राशि में पिछले साल से 10.7 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है, जबकि व्हीलचेयर और क्वाड व्हीलचेयर एकल और युगल स्पर्धाओं के लिये पुरस्कार राशि में लगभग 20 प्रतिशत का इज़ाफ़ा किया गया है।

ऑल इंग्लैंड क्लब के अध्यक्ष इयान हेविट ने कहाकि इस साल चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा करने वाले खिलाड़ियों को रिकॉर्ड पुरस्कार राशि की पेशकश करते हुए हमें खुशी हो रही है। इसके साथ हमारी महत्वाकांक्षा एकल चैंपियन और उपविजेता पुरस्कार राशि को 2019 में महामारी से पहले के स्तर पर लौटाना है, साथ ही, आयोजन के शुरुआती दौर में खिलाड़ियों के लिए योग्य समर्थन प्रदान करना है।

मानहानि मामले में बेंगलूरु की कोर्ट ने राहुल गांधी, सिद्दारमैया को भेजा समन

बेंगलूरू। कर्नाटक में बेंगलूरु की एक अदालत ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से दायर मानहानि के मामले में कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया सहित कांग्रेस नेताओं को समन जारी करने का आदेश बुधवार को दिया।

उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के खिलाफ अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत के समक्ष भी शिकायत दर्ज की गई है। कर्नाटक भाजपा के सचिव एस केशव प्रसाद ने 9 मई को इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उत्तरदाताओं द्वारा विज्ञापनों में झूठे दावे करने, भाजपा की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया गया था।

केशवप्रसाद ने आरोप लगाया कि केपीसीसी द्वारा किए गए दावे कि तत्कालीन भाजपा सरकार ‘40 प्रतिशत भ्रष्टाचार’ में लिप्त थी और पिछले चार वर्षों में भाजपा सरकार ने 1.5 लाख करोड़ रुपए लूट खसोट की थी। उन्होंने कहा कि यह आरोप निराधार, पूर्वाग्रही और अपमानजनक और भाजपा की छवि को धूमिल करने वाले थे।

यह दावा केपीसीसी ने विधानसभा चुनाव से पहले 5 मई को प्रमुख अखबारों में जारी विज्ञापनों में किया था। विशेष अदालत ने भारतीय दंड संहिता की धारा 499 (मानहानि) और 500 (मानहानि के लिए सजा) के तहत प्रतिवादियों के अपराधों का संज्ञान लिया।