Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 172 -
होम ब्लॉग पेज 172

हाेंडा ने लॉन्च की ओबीडी2 कम्प्लायंट 2023 बाइक यूनिकॉर्न

नई दिल्ली। दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आज नई ओबीडी2 कम्प्लायंट 2023 बाइक यूनिकॉर्न लॉन्च की।

कंपनी के अध्यक्ष, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक सुत्सुमु ओतानी ने नई ओबीडी2 कम्प्लायंट 2023 यूनिकॉर्न के लॉन्च पर कहा कि दो दशकों में यूनिकॉर्न भारतीय मोटरसाइकिल प्रेमियों की पसंदीदा बाईक बनी हुई है। यह लॉन्च ऐसे मॉडल लाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है जो पावर, दक्षता और आराम का शानदार संयोजन हो और साथ ही उत्सर्जन के नए नियमों पर भी खरा उतरे।

कंपनी के निदेशक (बिक्री एवं विपणन) योगेश माथुर ने कहा कि होंडा यूनिकॉर्न ने अपने बेजोड़ स्टाइल, डिजाइन, पावर और आधुनिक अर्गोनोमिक्स के साथ अपने सेगमेन्ट में हमेशा नए रूझान स्थापित किए हैं। नया ओबीडी2 कम्प्लायंट इंजन इसे एक कदम और आगे ले जाते हुए बेहतर दक्षता, सहज पावर डिलीवरी देता है और साथ ही उत्सर्जन के नए मानकों का भी अनुपालन करता है।

रोमांच को और अधिक बढ़ाते हुए नई यूनिकॉर्न आकर्षक पर्ल साइरन ब्लू कलर में आती है। अपने उपभोक्ताओं के लिए इस मोटरसाइकिल को लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है और हमें विश्वास है कि होंडा की नई यूनिकॉर्न के साथ उनकी यात्रा शानदार होगी।

पाकिस्तानी सोशल मीडिया एक्टिविस्ट आदिल राजा लंदन में अरेस्ट

लंदन। पाकिस्तानी सोशल मीडिया कार्यकर्ता एवं यूट्यूबर आदिल राजा को ब्रिटेन के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट में बुधवार को यह जानकारी दी गई। पाकिस्तान ए तहरीक इंसाफ (पीटीआई )के प्रखर समर्थक राजा के खिलाफ पाकिस्तान में आतंकवाद रोधी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज है।

‘जियो न्यूज’ की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान सरकार ने राजा के खिलाफ ब्रिटेन में कई शिकायतें दर्ज करायी थी, जिसमें सबसे ताजा मामला 9 मई को हुई हिंसा को लेकर था। यह हिंसा पीटीआई प्रमुख एवं पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की इलाहाबाद उच्च न्यायालय के हुए गिरफ्तारी के बाद भड़की थी। खान को 19 करोड़ रुपए के गबन के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

आरोप है कि इसके बाद राजा और अन्य सोशल मीडिया एक्टिविस्टों ने सोशल मीडिया के जरिए नफरत फैलाने और लोगों की भावनाओं को भड़काने का काम किया था। शिकायत के मुताबिक राजा ने झूठी खबरें प्रसारित करके देश को अस्थिर करने का काम किया था। लंदन पुलिस ने इस बारे में फिलहाल कोई बयान जारी नहीं किया है।

तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी को 28 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा

चेन्नई। तमिलनाडु की एक प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने बुधवार को तमिलनाडु के बिजली, उत्पाद एवं मद्यनिषेध मंत्री वी सेंथिलबालाजी को 28 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा औपचारिक रूप से गिरफ्तार किए जाने के बाद प्रधान सत्र न्यायाधीश अल्ली जिन्होंने मंत्री की स्वास्थ्य स्थिति का पता लगाने के लिए अस्पताल का दौरा किया,उन्होंने ही ईडी द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मंत्री को 28 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

अस्पताल के सामने बड़ी संख्या में द्रविड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) नेताओं के एकत्र होने के कारण अस्पताल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। सुरक्षा व्यवस्था में सशस्त्र केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और आरएएफ के जवानों को तैनात किया गया। ईडी द्वारा मंत्री के चेन्नई स्थित आवास और राज्य सचिवालय में उनके चेंबर पर मारे गए छापे के दौरान दस्तावेजों को 17 घंटे तक खंगाला गया था और उसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था।

जब मंत्री को बुधवार को पूछताछ के लिए एक कार में ईडी कार्यालय ले जाया जा रहा था तभी दोपहर करीब 2.30 बजे उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की जिसके बाद उन्हें ओमंदुरार सरकारी मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अस्पताल द्वारा जारी एक मेडिकल बुलेटिन में कहा गयाकि सेंथिलबालाजी की बुधवार का सुबह 10.40 बजे कोरोनरी एंजियोग्राम कराया गया। एंजियोग्राम से उनकी तीनों धमनियों में ब्लॉकेज पाया गया जिसके लिए सीएबीजी-बाईपास कराने की और जल्द से जल्द सर्जरी की सलाह दी गई। इसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में ले जाने की उम्मीद थी। मंत्रियों के एक दल ने अस्पताल का दौरा किया और स्थिति के बारे में पूछताछ की। बाद में, स्टालिन ने अस्पताल का दौरा किया और उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की।

अस्पताल में बालाजी से मिलने के बाद एक बयान में स्टालिन कहा कि ईडी के अधिकारियों ने मंत्री को इस हद तक परेशान किया कि उसने सीने में दर्द उठने लगा। उन्होंने यह भी जानना चाहा कि मंत्री को इस तरह क्यों परेशान किया जा रहा है जबकि उन्होंने ईडी को जांच में सहयोग करने का वादा किया।

बालाजी से पूछताछ के तरीके पर सवाल उठाते हुए उन्होंने जोर देकर कहा कि द्रमुक डराने-धमकाने से डरने वाली नहीं है। भाजपा की जो नीति है इसके लिए जनता उसे 2024 के लोकसभा चुनाव में करारा सबक सिखाएगी।

स्टालिन ने कहा कि यह स्पष्ट था कि सेंथिलबालाजी मानसिक रूप से बीमार हैं और जांच की आड़ में उन्हें शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है। उन्हें इस हद तक परेशान किया कि उसके सीने में दर्द हो गया। रात दो बजे तक उसके साथ ऐसा करने के बाद अंत में वह उन्हें अस्पताल लाए जहां वह अब आईसीयू में है। स्टालिन ने पूछा कि जब वह जांच में पूरा सहयोग देने की बात कर रहे हैं तो उन्हें प्रताड़ित क्यों किया गया।

ईडी की कल की कार्रवाई से दो सप्ताह पहले करूर और कोयम्बटूर में मंत्री से जुड़े स्थानों पर भी छापे मारे गए करूर में उनके भाई वी. अशोक कुमार के यहा भी छापे मारे गए। स्टालिन ने कहा कि द्रमुक के सहयोगियों सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों जैसे दिल्ली और पश्चिम बंगाल साथ ही राष्ट्रीय नेताओं राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी और माकपा के राष्ट्रीय नेताओं के खिलाफ ईडी की कार्रवाई की निंदा की। उन्होंने मंत्री की गिरफ्तारी को केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा राजनीतिक बदले की कार्रवाई करार दिया।

ईडी की कल की कार्रवाई से दो सप्ताह पहले आयकर विभाग की टीम ने सेंथिलबालाजी के भाई और उनके परिवार के सदस्यों तथा परिचितों के घरों पर भी छापे मारे थे। बालाजी के खिलाफ अन्नाद्रमुक सरकार में 2011-15 के बीच परिवहन मंत्री रहते हुए नौकरी के लिए नकद घोटाले की जांच शुरू करने के लिए क्राइम ब्रांच शाखा को उच्चतम न्यायालय ने 16 मई को हरी झंडी दी थी।

हिमाचल के चंबा में नृशंस हत्याकांड, कई टुकडों में मिला युवक का शव

शिमला। हिमाचल में एक युवक के दिल दहलाने वाले नृशंस हत्याकांड के बाद प्रदेश का हर व्यक्ति सहमा हुआ है। लोगों को यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है कि हिमाचल में भी ऐसी सनसनी भरे और रूह को कंपा देने वाली घटनाएं होने लगी है।

अपने माता-पिता की इकलौती संतान को प्यार करने की ऐसी भयानक सजा मिलेगी, इसका अंदाजा भी लड़के व लड़के के परिवार को नहीं था। गत छह जून को मनोहर लाल के परिजनों ने पुलिस थाना किहार में बेटे की गुमशुदगी की रपट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने लड़के की तलाश शुरू की तो नौ जून को भांदल के नाले में युवक का शव सात टुकड़ों में बरामद हुआ। इसके बाद क्षेत्र में लगातार दहशत का माहौल बना हुआ है।

शव के बाद अब पुलिस ने सलूणी में युवक की हत्या के बाद शरीर के टुकड़े-टुकड़े करने में इस्तेमाल कुल्हाड़ी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। मृतक युवक मनोहर लाल के कपड़े और अन्य सामान भी पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर कब्जे में ले लिया है।

पुलिस के अनुसार हिंदू समुदाय के दलित युवक और दूसरे समुदाय की लड़की में प्रेम प्रसंग था। मगर, दोनों के परिवार में काफी समय से तनातनी चल रही थी। जब इस हत्या की इस घटना को अंजाम दिया गया, उस दिन भी मनोहर लाल लड़की से मिलने उसके घर गया था।

तब लड़की के परिजनों ने उसे देख लिया और नृशंस हत्या कर शव के सात टुकड़े किए। इसके बाद इन्हें बोरी में भरकर नाले में पत्थरों के नीचे दबा दिया। अब पुलिस इस मामले की कड़ियां जोड़ने और सबूत इकट्ठे करने में जुट गई है।

दल पंचायत में इस हत्याकांड के बाद अल्पसंख्यक समुदाय ने उस परिवार का सामाजिक बहिष्कार करने का ऐलान किया है, जिसने दलित युवक की नृशंस हत्या की है। विशेष समुदाय के लोगों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की है।

पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने कहा कि सरकारी पोस्टमॉर्टम कक्ष में रखे शव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर कैसे वायरल हुई। पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। जांच में यदि हिरासत में लिए गए लोग दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

यादव ने बताया कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, इसमें कुछ और लोगों की गिरफ्तारियां हो सकती है। अब तक इस हत्याकांड में नाबालिग लड़की के भाई-बहन, चाचा-चाची सहित पांच लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। डीसी चंबा अपूर्व देवगन ने लोगों से शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।

अजमेर विकास प्राधिकरण का गिरदावर 20 हजार रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट

अजमेर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अजमेर विकास प्राधिकरण के गिरदावर प्रवीण तत्ववेदी को 20 हजार की रिश्वत राशि के साथ दबोचने में सफलता प्राप्त की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवादी की शिकायत पर पुष्कर घाटी स्थित नौसर गांव में उसके प्लाट के नियमन हेतु गिरदावर प्रवीण तत्ववेदी ने एक माह पूर्व 25 हजार रुपए की मांग की थी, जिसमें से पांच हजार तभी ले लिए।

प्राप्त शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी ने आज जाल बिछाकर एडीए से ही गिरदावर प्रवीण को 20 हजार रुपए की रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो भ्रष्ट गिरदावर के घर और बैंक खातों की तलाशी की तैयारी में जुटी है।

अमेठी : तांत्रिक के कहने पर सौतेली मां ने दी मासूम की बलि, 4 को जेल

अमेठी। उत्तर प्रदेश में अमेठी के जामो क्षेत्र में तांत्रिक के कहने पर सौतेली मां द्वारा चार वर्ष के मासूम की बलि देने का मामला सामने आया है।

गौरतलब है कि 12 जून को जामो थाना क्षेत्र के रेसी गांव में चार साल के बच्चे का शव तालाब के किनारे मिला था। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर घटना के खुलासे को लेकर टीमों का गठन किया गया था। इसी क्रम में आज पुलिस द्वारा घटना का खुलासा किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने बुधवार को बताया कि मृतक की सौतेली मां ने अपने माता पिता व एक तांत्रिक दयाराम यादव के साथ मिलकर बच्चे की बलि चढ़ा दी थी। इसमें चार लोगों की गिरफ्तारी की गई है। घटना में जो तथ्य निकलकर सामने आए, उसमें सौतेली मां रेनू को बच्चा नहीं हो रहा था।

तांत्रिक दयाराम यादव ने बताया कि अगर किसी बच्चे की बलि चढ़ा दी जाए तो उसे बच्चा हो जाएगा। इसी बात पर चारों लोग मिल कर गांव से बाहर बच्चे को लेकर गए। अगरबत्ती और कपूर से पहले उसको दागा गया फिर गला घोट कर हत्या कर दी गई। घटना में शामिल चारों लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में मंगरू प्रजापति, दयाराम यादव, प्रेमा देवी और रेनू शामिल है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की निशान देही पर घटना स्थल के पास झाड़ियों से आलाकत्ल गमछा, नींबू, जायफल आदि तंत्र-मंत्र का सामान भी बरामद हुआ। उन्होने बताया कि तांत्रिक के पुराने रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है। उसके द्वारा कहीं इससे पहले भी इस तरह के कृत्य तो नहीं किए गए। जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे, उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

सरकार रिपीट का वहम निकाल दे गहलोत : सीपी जोशी

झुंझुनूं। राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद सीपी जोशी ने कांग्रेस सरकार को झूठे पुलिंदो पर बनी सरकार बताते हुए कहा है कि इसने किसानों एवं नौजवानों से किए वादे आज तक पूरे नहीं कर वादाखिलाफी की है और प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने में भी विफल रही है, ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सरकार रिपीट का खयाल मन से निकाल देना चाहिए।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार झुंझुनूं दौरे पर आए जोशी केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में यहां आयोजित संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में भाग ले रहे थे। जोशी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सरकार रिपीट वाले बयान को लेकर कहा कि जो सरकार महिलाओं की सुरक्षा नहीं कर सकती, किसानों, युवाओं के सपने तोड़ने का काम रही है, उसे रिपीट का खयाल मन से निकाल देना चाहिए। क्योंकि जनता ने कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस महंगाई राहत कैंप के नाम पर आमजन के साथ ढोंग कर रही है। अगर वास्तव में आमजन को राहत देना चाहती है तो पिछले साढे़ चार साल में जितना बिजली का पैसा बढ़ाया वह सीधे जनता के खाते में डाल दे ताकि उनको लगे की राज्य सरकार वास्तव में राहत देना चाहती है।

उन्होंने कहा कि राज्य में अपराध चरम पर है और आम आदमी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। आए दिन बलात्कर, हत्या, लूटपाट की घटना सामने आ रही है। देश में सबसे ज्यादा महिला उत्पीड़न के मामले राजस्थान में हो रहे है। दलित उत्पीड़न में राजस्थान दूसरे नंबर पर है। पेट्रोल-डीजल के भाव अन्य राज्यों से राजस्थान में ज्यादा है। बजरी, माइनिंग माफिया पर किसी तरह का कंट्रोल नहीं है। चुनाव में जनता कांग्रेस को आइना दिखा देगी।

उन्होंने कहा कि अब तक की सबसे महा भ्रष्ट का तमगा इस सरकार पर लगा हैं। देश के इतिहास में यह पहली बार हुआ है। जोशी ने कहा कि सचिवालय में करोड़ों रूपए नगद एवं करोड़ रूपए के सोने के बिस्कुट मिले। कांग्रेस के मंत्री और विधायक ही अपनी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा चुके है। उन्होंने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार ने नौ साल में जितना विकास का काम किया उतना 60 साल में भी नहीं हुआ। मोदी के नेतृत्व में विदेश में भी भारत का वैभव बढ़ा है, ताकत बढ़ी है।

नसीराबाद में सिंधी बाल संस्कार शिविर सम्पन्न, मेधावी बच्चे सम्मानित

नसीराबाद। भारतीय सिंधु सभा और पूज्य सिंधी पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय झूलेलाल मंदिर में मंगलवार को 8 दिवसीय सिंधी बाल संस्कार शिविर का समापन हुआ।

सिंधी पंचायत के मुखी महेश बाबानी ने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय सिंधु सभा के साहित्य और प्रचार मंत्री डॉ प्रदीप गेहानी थे। इस अवसर पर शिविर में भाग लेने वाले बच्चों ने इन आठ दिन में जो कुछ भी सीखा उनकी प्रस्तुतियां दीं। शिविर में राजेश लहरवानी, अंजली तेजवानी, गीता साधवानी, आरती लहरवानी, हेमा का विशेष योगदान रहा।

समारोह के मुख्य अतिथि डॉ प्रदीप गेहानी ने उपस्थित बच्चों और गणमान्य समाज बंधुओं से अपनी दिनचर्या में अपनी मातृभाषा सिंधी का उपयोग करने की अपील की। उन्होंने सिंधी में एमए उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं अंजली तेजवानी, कीर्ति लोंगवाणी, एकता बाबानी, प्रशिक्षण देने वाले टीचर्स, शिविर में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

समारोह में मोहन अलवानी, भागचंद राजानी, नानकराम मंगतानी, गोप बाबानी, कुमार बाबानी, दीपू खोतवानी, किशोर चेलानी, राजेंद्र सेवारामानी, बलराम बाबानी, पिंकू टहलवानी, जयकिशन भागनानी, अशोक लोंगवानी, सुगनचंद लोंगवानी, चंद्रप्रकाश संभानी, लाधाराम आदि उपस्थित थे।

पिता की पुण्यतिथि पर की गौ सेवा

भारत विकास परिषद नसीराबाद शाखा के सचिव चंद्रप्रकाश बंसल ने अपने पिता स्व सत्यनारायण बंसल की चतुर्थ पुण्यतिथि पर मंगलवार को गौ सेवा की। परिषद की नसीराबाद शाखा के पर्यावरण प्रकल्प प्रभारी मधुसुदन बंसल ने बताया कि परिषद के सचिव चंद्रप्रकाश बंसल व उनके बड़े भाई सूर्यप्रकाश बंसल ने रामसर मार्ग स्थित श्री नृसिंह गौशाला में गौवंश के लिए 2 क्विंटल चारा डलवाया और गांधी चौक स्थित नवलराम जी की बगीची में कबूतर खाना में कबूतरों व अन्य पक्षियों के लिए मक्का, ज्वार, बाजरा, चावल और गेंहू भी डाला।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद नसीराबाद शाखा अध्यक्ष रवि सोनी, पूर्व अध्यक्ष अमित चौकड़ीवाल, कोषाध्यक्ष प्रदीप मित्तल, पर्यावरण प्रभारी मधुसूदन बंसल, भारत को जानो प्रभारी दिलीप मित्तल, गगन मेहरा, संजय कंसल, हितेश मोदी, प्रमुख समाज सेवी एडवोकेट संदीप अग्रवाल, सूर्यप्रकाश बंसल, ध्रुव सोनी, अर्णव अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

अजमेर में भव्य कलश यात्रा के साथ गौमाता कथा का प्रारंभ

0

अजमेर। बीके कौल नगर में प्राचीन बालवीर हनुमान मंदिर में 18 जून तक चलने वाली विशाल दिव्य धेनुमानस गौमाता कथा के लिए बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

प्रवक्ता राजेंद्र गांधी ने बताया कि गौमाता कथा के प्रारंभ से पहले सुबह 8.15 बजे ज्ञानविहार स्थित श्रीराम मंदिर से भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा में महिलाएं एक रंग के परिधान में सिर पर कलश धारण किए चल रही थीं। कोर कमेटी के सदस्य राजेंद्र मित्तल , महेंद्र जैन व संजय अरोरा ने बताया कि कलश यात्रा विभिन्न मार्गो से होती हुई कथा स्थल पहुंची। जहां पंडाल में स्थापित मंच पर कलश रखे गए जो कथा विश्राम तक रखे जाएंगे। कलश में गुलाबजल व गंगाजल भरकर पुष्पों, अशोक पत्तों से सजाकर श्रीफल रखा गया।

भूपेश सांखला व अशोक शर्मा ने बताया कि घोड़े, ढोल, बैंडबाजे कलश यात्रा के साथ की शोभा बढा रहे थे। पुष्प मालाओं से सजी हुई घोड़ा बग्गी में कथा वाचक नंदनी सारस्वत विराजमान थीं। श्रृंगार किए हुए गाय बछड़े कलश यात्रा के दौरान साथ चलते रहे। इससे पूर्व मंदिर में 151कलश एवम् व्यास पीठ की पूजा की गई। भक्त गण व्यास पीठ को सिर पर रख कर यात्रा में चल रहे थे।

कलश यात्रा की व्यवस्था के लिए त्सना जैन, आभा गांधी, अंजना मित्तल, सुषमा अग्रवाल, वीना गुप्ता सहित महिला समिति की सदस्यो ने जिम्मा संभाला। कलश यात्रा के पूरे मार्ग को केसरिया झंडियों से सजाया गया साथ ही जगह जगह पुष्प वर्षा द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर कैलाश अग्रवाल, नितिन गुप्ता, योगेश अग्रवाल, अशोक टाक, जगदीश ऐरन सहित अन्य उपस्थित थे।

केन्या में आतंकवादी हमला, 12 की मौत, कई घायल

नैरोबी। दक्षिण-पूर्वी केन्या के दो शहरों में अल-शबाब कट्टरपंथी समूह के आतंकवादियों के हमले में छह सैनिकों सहित कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं।

स्थानीय समाचार पत्र द स्टार ने अपनी रिपोर्ट बताया कि हमलावरों ने केन्याई सुरक्षा एजेंसियों पर हमला करने के लिए शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण (आईईडी) का इस्तेमाल किया। रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस ने हमलों की पुष्टि की है, हालांकि उन्होंने कोई विवरण देने से इनकार कर दिया।

उल्लेखनीय है कि अल-शबाब सोमालिया का जिहादी आतंकवादी समूह है, जो अल-कायदा आतंकवादी समूह से जुड़ा है। अल-शबाब के आतंकवादी एक दशक से अधिक समय से सोमालिया की सरकार के खिलाफ सशस्त्र संघर्ष कर रहे हैं और देश के दक्षिणी और मध्य भागों में बड़े क्षेत्रों को नियंत्रित कर रहे हैं। साथ ही पड़ोसी देशों में भी जा रहे हैं।