Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 176 -
होम ब्लॉग पेज 176

राष्ट्रीय ओबीसी आयोग ने ममता सरकार को कठघरे में खड़ा किया

नई दिल्ली। राष्ट्रीय अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने पश्चिम बंगाल में आबादी के अनुपात से कहीं अधिक तमाम मुस्लिम समुदायों को बिना प्रक्रिया को अपनाए पिछड़ी जातियों की सूची में जगह देने पर हैरानी जाहिर करते हुए राज्य सरकार से जवाब तलब किया है।

राष्ट्रीय अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज अहीर ने आज संवाददाताओं से कहा कि पश्चिम बंगाल की 70.5 प्रतिशत आबादी हिन्दू और करीब 27 प्रतिशत आबादी मुस्लिम है। लेकिन पिछड़े वर्ग की सूची में दर्ज 179 जातियाें में से 118 जातियां मुस्लिम हैं।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 के पहले राज्य में 108 जातियां इस श्रेणी में सूचीबद्ध थीं जिनमें से 53 मुस्लिम एवं 55 हिन्दू जातियां शामिल थीं लेकिन वर्ष 2011 के बाद 71 और जातियां इस सूची में जोड़ी गईं जिनमें से 65 मुस्लिम एवं केवल छह हिन्दू जातियां शामिल थीं।

उन्होंने कहा कि राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की सिफारिश पर पश्चिम बंगाल सरकार के सांस्कृतिक शोध संस्थान (सीआरआई) ने अध्ययन करके इन जातियों को ओबीसी की सूची में जोड़ने की सिफारिश की थी। पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा इस स्तर पर जा कर मुस्लिम समुदायों को ओबीसी की श्रेणी प्रदान करने के पीछे वोट बैंक की राजनीति दिखाई देती है।

अहीर ने कहा कि पिछड़े वर्ग की आबादी में 34 प्रतिशत हिन्दू और 65.9 प्रतिशत मुस्लिम हैं। राज्य में ओबीसी की दो श्रेणियां हैं- श्रेणी ए और श्रेणी बी। श्रेणी ए को दस प्रतिशत एवं श्रेणी बी को सात प्रतिशत आरक्षण दिया जाता है। श्रेणी ए में कुल 81 जातियां (8 हिन्दू एवं 73 मुस्लिम) और श्रेणी बी में 98 जातियां (53 हिन्दू एवं 45 मुस्लिम) हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य में इस समय कुल 45 प्रतिशत आरक्षण लागू हैं जिनमें से 17 प्रतिशत ओबीसी के लिए और बाकी अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए है। उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्धारित 50 प्रतिशत की सीमा के हिसाब से ओबीसी को 22 प्रतिशत तक आरक्षण दिया जा सकता है। राष्ट्रीय अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने इस बारे में पश्चिम बंगाल के अधिकारियों को लिखा है लेकिन वे चुप्पी साधे हुए हैं।

अहीर ने कहा कि केरल एवं तेलंगाना में भी इसी प्रकार की विसंगतियों की शिकायतें मिलीं हैं। जिनकी जांच करायी जा रही है। उन्होंने यह भी साफ किया कि बात मुस्लिम या हिन्दू की नहीं है। मंडल आयोग की सिफारिशों के आधार पर बने कानून के मुताबिक मुस्लिम पिछड़े वर्गों को भी इसका फायदा मिलता है लेकिन जातियों के निर्धारण का तरीका न्याय सम्मत नहीं है। किसी ने कुछ कह दिया तो वैसे ही मान लिया गया। बहुत सारे मुस्लिम जातियों को पूर्व में हिन्दू होने एवं मतातंरण के बाद मुस्लिम बनने का हवाला दिया गया है।

उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि आरक्षण का लाभ उसके वास्तविक हकदार लोगों को मिले। इसके लिए वह राज्य सरकार को जवाबदेह बनाने का प्रयास नहीं छोड़ेंगे।

राजस्थान में सत्ताधारी पार्टी के पदाधिकारी ही सुरक्षित नहीं : वसुंधरा राजे

जयपुर। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कांग्रेस सरकार पर प्रदेश में जंगलराज होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य में सत्ताधारी पार्टी के पदाधिकारी ही सुरक्षित नहीं है, तो फिर आम आदमी की सुरक्षा का जिम्मा कौन उठाएगा।

राजे बारां में कांग्रेस के नगर अध्यक्ष गौरव शर्मा की गोली मारकर हत्या कर देने की घटना पर सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि राज्य में जिस पार्टी की सरकार है उसी के नगर अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि इससे हर कोई स्तब्ध है, सरकार मौन है। ऐसे में सवाल उठता है कि जब राजस्थान में सत्ताधारी पार्टी के पदाधिकारी ही सुरक्षित नहीं है, तो फिर आम आदमी की सुरक्षा का जिम्मा कौन उठाएगा। आखिर कब तक यह सरकार प्रदेश के जंगलराज पर अपने थोथे दावों का मुखौटा लगाकर घूमेगी। उन्होंने कहा कि सरकार जिंदा है तो जिंदा होने का एहसास कराएं।

उधर केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि कांग्रेस के नगर अध्यक्ष को कांग्रेस के व्यक्ति द्वारा गोली मार दिया जाना समाज को स्तब्ध, आतंकित और उद्वेलित करती वारदात है।

उन्होंने गौरव शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के सामने सवाल है कि अपराध रोकने में इतनी नाकामियों के बावजूद गृह मंत्रालय में बदलाव क्यों नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा सवाल है कि क्या मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्तमान स्थिति के लिए स्वयं को जिम्मेदार नहीं मानते। उन्होंने कहा कि जनता, जनप्रतिनिधि, पत्रकार यहां तक कि कांग्रेस के सदस्य भी इसका जवाब चाहते हैं।

उल्लेखनीय है कि बारां में जमीन के मामले में कांग्रेस नगर अध्यक्ष गौरव शर्मा को गत सात जून को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। शर्मा ने एक दिन बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया था। इस मामले में आरोपी राजेंद्र मीणा एवं उसके साथी को गिरफ्तार किया गया है।

तखतगढ़ : बाइक चालक की शिनाख्त, शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा

तखतगढ़(पाली)। थाना क्षेत्र के पावा-बसंत तालाब के तिराहे पर शुक्रवार शाम को मृत बाइक चालक की पुलिस ने पहचान कर ली। छिपाई पिकअप गाड़ी को भी जब्त कर ली है। शनिवार को पुलिस ने कोसेलाव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

पुलिस ने मृतक के चाचा की रिपोर्ट पर पिकअप गाड़ी चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। कोसेलाव चौकी प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम 7:30 बजे सूचना मिली थी कि बसंत तालाब के तिराहे पर दुर्घटनाग्रस्त बाइक व मृत युवक का शव पड़ा हुआ है।

सूचना पर कोसेलाव से जाब्ते के साथ वे मौके पर पहुंचे। घटना के बाद मौके पर बाइक एवं मृत बाइक चालक की पहचान करवाने में पुलिस जुटी। मृतक के हाथ पर केसाराम और के लिखा हुआ। पुलिस वाहन द्वारा चपेट मे लेने की एंगल को लेकर सीसीटीवी खंगाले। रात को सूचना मिलने की पिकअप हिंगोला निवासी एक व्यक्ति की है,जो छिपाकर रखी गई थी।

पिकअप के मौका मुआयना करने के बाद स्पष्ट हुआ कि इसी पिकअप ने टक्कर मारी। चालक गणपत पुत्र सांकलाराम भील से पूछताछ करने पर बताया कि वह कोसेलाव से हिंगोला गांव रहा था। तब सामने से एक बाइक की टक्कर हो गई। इधर, पावा निवासी चाचा केराराम भील ने बाइक चालक भतीजा केसाराम (25)के रूप में पहचान की है।कोसेलाव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में शव का शनिवार को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

छोटे बच्चों को देख हर कोई रहा स्तब्ध

हादसे के बाद शुक्रवार रात को पावा में मृतक की पहचान केसाराम के रूप मे हुई। इसके बाद हर कोई उनके छोटे बच्चों को देखकर स्तब्ध रह गए। मृतक के पिता की पूर्व में मौत हो चुकी है।

शिवस्वरूप महर्षि बने पुष्कर नगरपालिका के कार्यवाहक अध्यक्ष

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले की पुष्कर नगरपालिका में शिवस्वरूप महर्षि ने आज कार्यवाहक अध्यक्ष के रुप में कार्यभार ग्रहण कर लिया। महर्षि पालिका के उपाध्यक्ष है।

स्वायत्त शासन विभाग द्वारा बीते कल दोषपूर्ण पदीय दायित्व के चलते अध्यक्ष कमल पाठक को निलंबित कर दिया था, जिससे अध्यक्ष का पद खाली हो गया यही कारण रहा कि उपाध्यक्ष शिवस्वरूप महर्षि ने राजस्थान नगरपालिका अधिनियम-2009 की धारा 50(2) के अन्तर्गत निहित प्रावधानों के तहत रिक्त पद पर अध्यक्ष पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया।

इसके पीछे तर्क यह भी दिया गया कि पुष्कर में मुख्यमंत्री के महंगाई राहत शिविरों के सफल संचालन के लिए भी अध्यक्ष का पद खाली रखने से शिविरों का कार्य प्रभावित होता। उल्लेखनीय है कि यहां अध्यक्ष का पद सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है।

रैप सांग ‘ये करते हैं जज’ में नजर आएंगी शर्लिन चोपड़ा

मुंबई। बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा रैप सांग ‘ये करते हैं जज’ में नजर आएंगी। शर्लिन चोपड़ा का कहना है कि उनका रैप सॉन्ग ‘ये करते हैं जज’ समाज के दोहरे मानकों के बारे में बहुत कुछ बताता है।

शर्लिन चोपड़ा ने कहा कि मेरा अपकमिंग रैप सॉन्ग हमारे समाज के दोहरे मानकों के बारे में बहुत कुछ बताता है। यह आसान नहीं है। खुद पर विश्वास करना आसान नहीं है। मेरे रैप म्यूजिक वीडियो का मूल खुद पर विश्वास के साथ जीवन को बेहतरीन बनाने पर आधारित है।

रैप गाना जिसे मुंबई के बाहरी इलाके में शूट किया गया है, स्पीड और स्वैग के साथ मुझे यकीन है कि यह युवाओं द्वारा बेहद पसंद किया जाने वाला है! मैंने रैप सॉन्ग और इसके म्यूजिक वीडियो में अपना दिल और आत्मा झोंक दी है! मैं इस रैप सॉन्ग के लिए फिट रहने के लिए वर्कआउट रूटीन का पालन कर रही हूं।

सुप्रिया सुले, प्रफुल्ल पटेल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बने

मुम्बई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने पार्टी के 25वें स्थापना दिवस पर दल के भविष्य से जुड़ा एक बड़ा फैसला करते हुए शनिवार को पुत्री एवं सांसद सुप्रिया सुले तथा राज्य सभा सदस्य प्रफुल्ल पटेल को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया।

राकांपा प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र जैसे पार्टी की दृष्टि से महत्वपूर्ण राज्य का प्रभार सुले को दिया है जबकि गुजरात, गोवा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और झारखंड एवं अन्य राज्यों के प्रभारी पटेल होंगे। सुले हरियाणा और पंजाब का प्रभार संभालेंगी। शरद पवार ने कहा कि सुले लोकसभा में और पटेल राज्य सभा में पार्टी दल का नेतृत्व करेंगे।

पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं शरद पवार के भतीजे अजीत पवार वरीयता में पीछे छोड़ दिए गए लगते हैं। अजीत पवार ने पिछले विधानसभा चुनाव के बाद एक अप्रत्याशित पैंतरे में भारतीय जनता पार्टी से हाथ मिलाकर उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली थी लेकिन शरद पवार की राजनीतिक चाल के आगे उन्हें पीछे हटना पड़ा था।

अजीत पवार सम्मेलन स्थल पर मौजूद थे लेकिन इस घोषणा के बाद मीडिया से बिना कुछ कहे चले गए। बताया गया कि उन्हें दिल्ली जाना था। शरद पवार ने सुनील तटकरे और डॉ योगानन्द शास्त्री को राष्ट्रीय सचिव बनाया है। तटकरे ओडिशा और पश्चिम बंगाल के साथ-साथ किसानों के मुद्दे देखेंगे और डॉ शास्त्री दिल्ली की कमान संभालेंगे। शरद पवार ने केके शर्मा को सचिव बनाया है। शर्मा को उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों का काम सौंपा गया है।

सोमालिया के होटल पर आतंकवादी हमले में नौ लोगों की मौत

मोगादिशू। सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में समुद्र तट पर बने होटल में शुक्रवार शाम हुए आतंकवादी हमले में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और अन्य 10 घायल हो गए हैं। पुलिस ने शनिवार को इसकी पुष्टि की।

पुलिस ने एक बयान में कहा कि सुरक्षा बलों ने हमले में शामिल अल-शबाब के सभी सात आतंकवादियों को मार गिराने के बाद लिडो समुद्र तट पर स्थित पर्ल बीच होटल में सात घंटे के घेराबंदी अभियान खत्म हो गया है।

पुलिस ने कहा कि घटना में मारे गए लोगों में छह नागरिक और तीन सुरक्षा अधिकारी शामिल हैं। होटल में हमला कल स्थानीय समयानुसार शाम करीब सात बजकर 55 मिनट पर हुआ। लिडो बीच पर प्राय: महत्वपूर्ण व्यक्तियों को देखा जाता है। पुलिस ने कहा कि सुरक्षा बलों ने होटल में फंसे बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों समेत 84 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि दो आत्मघाती हमलावरों ने होटल के प्रवेश द्वार पर विस्फोटक से खुद को उड़ा लिया था। आत्मघाती विस्फोट के समय होटल में सैकड़ों लोग थे। लिडो बीच एक पसंदीदा स्थल है जो बीच होटल और रेस्तरां से घिरा हुआ है। हमले की जिम्मेदारी अल-शबाब के आतंकवादियों ने ली है और कहा है कि उसके लड़ाकों ने होटल में ठहरे मेहमानों को निशाना बनाया है।

बांदा में पति ने धारदार हथियार से की पत्नी की हत्या

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के अतर्रा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से पत्नी की हत्या कर दी।

घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों व डॉग स्क्वायड तथा फील्ड यूनिट ने घटना स्थल का मुआयना किया।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि बल्लान गांव निवासी सूरज बली व उसकी पत्नी मीरा (45) में अक्सर नोकझोंक व मारपीट होती थी। पति शराब के नशे का आदी भी था। अनबन के चलते शनिवार को किसी बात को लेकर दोनों में झड़प हुई। जिसके बाद सूरज बली गांव में स्थित एक देवालय से लोहे की नुकीली सांग लेकर घर पहुंचा और 5 बच्चों की मां मीरा की गर्दन में लोहे की सांग घूसकर उसकी हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पर तत्काल मौके में पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी मृतका के पति सूरज बली को गिरफ्तार कर लिया और सभी अधिकारियों ने फील्ड यूनिट व डॉग स्क्वायड के साथ मौका मुआयना किया। घटनास्थल पर साक्ष्य हेतु आवश्यक नमूने एकत्र किए गए। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। उन्होंने कहा कि घटना का मुकदमा पंजीकृत कर हत्या आरोपी के विरुद्ध आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

‘आई लव यू’ के एक सीन के लिए पूरे 14 घंटे तक पानी में रही रकुल प्रीत सिंह

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह अपनी आने वाली फिल्म ‘आई लव यू’ के एक सीन के लिए पूरे 14 घंटे तक पानी में रही।

रकुल प्रीत सिंह ने बताया कि फिल्म आई लव यू में कहानी की भावनाओं को गहराई से समझने के लिए मुझे एक खास तरह के सोच की जरूरत थी। और इससे सही मायने में जुड़ने के लिए मैंने एक महीने की कड़ी तैयारी भी की। अंडरवाटर सीक्वेंस के लिए जहान एडेनवाला इंस्ट्रक्टर थे।

रकुल प्रीत सिंह ने कहा कि अंडरवाटर सीक्वेंस को शूट करने की सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि मैं दोपहर 2 बजे से लेकर सुबह 4 बजे तक पानी में थी और मैं पूरे दिन गीली थी और पानी बहुत ठंडा था। वे हर शॉट के बाद मेरे ऊपर गर्म पानी डाल रहे थे, जिससे मेरा शरीर ज्यादा ठंडा न हो जाए।

बेशक, पानी में क्लोरीन की वजह से आपकी आंखों में जलन हो रही है और यह भी एक चुनौती है लेकिन मैंने वास्तव में इस चुनौती का आनंद लिया क्योंकि इससे मुझे खुद को आगे बढ़ाने में काफी मदद मिली।

जियो स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत, एथेना एंड द वर्मिलियन वर्ल्ड प्रोडक्शन की फिल्म ‘आई लव यू’ को निखिल महाजन द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है। इस फिल्म को ज्योति देशपांडे, सुनीर खेतरपाल और गौरव बोस द्वारा निर्मित किया है। रकुल प्रीत सिंह और पावेल गुलाटी, अक्षय ओबेरॉय और किरण कुमार स्टारर यह फिल्म 16 जून को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी।

मेरठ : भाजपा युवा मोर्चा नेता निशांक गर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

मेरठ। उत्तर प्रदेश में मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी निशांक गर्ग की शुक्रवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, उनका सीने में गोली लगा शव आज सुबह उनके घर से बरामद किया गया।

बताया गया है कि रात पत्नी से झगड़ा होने के बाद पत्नी घर में ताला डालकर पास ही में अपने मायके चली गई थी। आज सुबह करीब सवा छह बजे वह अपने जेठ को लेकर वापस अपने घर पहुंची जहां पति का शव पड़ा मिला।

पुलिस ने यहां बताया कि कंकरखेड़ा के गोविंदपुरी निवासी निशांक गर्ग अपनी पत्नी सोनिया और दो बच्‍चों 8 वर्षीय बेटे विधान एवं 5 वर्षीय बेटी क्‍वाध के साथ रहते थे। निशांक ने करीब 9 साल पहले पास में ही रहने वाली सोनिया से प्रेम विवाह किया था। पड़ोसियों का कहना है कि पति पत्नी के बीच अक्सर झगड़े हुआ करते थे।

पत्नी सोनिया ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि शुक्रवार देर रात करीब एक बजे निशांक नशे में थे और दोनों के बीच झगड़ा और मारपीट हुई, जिसके बाद करीब सवा दो बजे सोनिया घर में ताला डालकर स्‍कूटी से अपने मायके चली गई।

शनिवार तड़के सोनिया अपने जेठ गौरव गोयल के घर पहुंची और उनसे रात हुए पति से झगड़े की बात बताई और साथ चलने के लिए कहा। जब दोनों वहां पहुंचे तो घर के अंदर निशांक का शव पड़ा था जिसके सीने में गोली लगी हुई थी।

उस समय तो पत्नी सोनिया ने नहीं बताया लेकिन बाद में पुलिस की सख्ती के बाद उसने एक अलमारी से 315 बोर का तमंचा और पति का मोबाइल निकाल कर दे दिया। उनका कहना था कि डर की वजह से शुरु में यह सब नहीं बताया था। लेकिन वह अपने पति की संदिग्ध मौत के प्रति अनजान ही बनी रही।

पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक पटेल ने बताया कि सूचना पर शनिवार सुबह पहुंची पुलिस ने मौके से बरामद तमंचे और मृतक के मोबाइल को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया था साथ ही शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।