Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 178 -
होम ब्लॉग पेज 178

मध्यप्रदेश के सीधी में अनियंत्रित ट्रक पलटकर जीप पर गिरा, 7 की मौत

सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी जिले के जमोड़ी थाना क्षेत्र के बरम बाबा डोल के पास आज सुबह अनियंत्रित ट्रक के पलटकर जीप के ऊपर गिरने से जीप सवार सात लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में छह की घटना स्थल पर मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल ले जाते समय दमतोड दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार तेज गति से आ रहा ट्रक अचानक गड्ढे में फंसने की वजह से अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खड़ी जीप के ऊपर गिर गया। दुर्घटना में जीप में बैठे सात लोगों की मौत हो गई। इनमें छह की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल ले जाते समय दमतोड़ दिया। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं।

इस घटना में राजाराम यादव (56), सुखलाल यादव (55), रोहित यादव (15), शिब्बू यादव (10) शिवकुमार यादव (18), धर्मेन्द्र यादव (19) स्कूटी सवार आशीष शुक्ला (25) मौत हो गई। पंचनामा एवं पोस्टमार्टम कार्यवाई के पश्चात सभी लाशों को पुलिस द्वारा परिजनों को सौंप दिया गया है।

हिसार : पति-पत्नी ने बुजुर्ग की बनाई वीडियो, ब्लैकमेल कर 20 लाख वसूले

हिसार। हरियाणा के हिसार में एक किरायेदार दम्पति ने 71 वर्षीय मकान मालिक बुजुर्ग व्यक्ति को हनीट्रैप में फंसा कर उसका अश्लील वीडियो बनाया और ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपए वसूल लिए।

पुलिस ने आज बताया कि बुजुर्ग की शिकायत पर आरोपी दम्पती के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायत के अनुसार बुजुर्ग, अपनी पत्नी के साथ अपने मकान में रहता है। करीब पांच-छह साल पहले उन्होंने मकान के नीचे का कमरा खरकड़ा निवासी राजबीर को किराये पर दिया था। बाद में उससे मकान खाली करा लिया गया। जनवरी 2022 में राजबीर के पुन: अनुरोध पर बुजुर्ग दम्पती ने उसे अपने मकान के ऊपर के दो कमरे किराए पर दे दिए।

बुजुर्ग दम्पती ने बताया कि राजबीर, उसकी पत्नी रीना और पुत्र उनके पास आते-जाते थे। रीना बुजुर्ग व्यक्ति के घर में अकेले होने पर भी उसके पास आती तथा हालचाल पूछले के बहाने काफी देर कर बातें करती। पूर्व नियोजित साजिश के तहत एक दिन रीना ने बुजुर्ग व्यक्ति को अपने ऊपर वाले कमरे में बुला कर उसे कथित तौर पर अपनी बाहों में ले लिया तथा इस दौरान राजबीर ने छिप कर इसका वीडियो बना लिया।

बाद में राजबीर ने बुजुर्ग व्यक्ति को वीडियो दिखा कर पत्नी रीना के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुये उसके साथ मारपीट की। राजबीर ने वीडियो डिलीट कराने के बदले बुजुर्ग से एक करोड़ रुपए की मांग की, अन्यथा वायरल करने और पुलिस में मामला दर्ज कराने की धमकी दी। बुजुर्ग ने बेइज्जती के डर से यह बात परिवार में किसी को नहीं बताई तथा इसके सदमे के चलते वह गत 27 अप्रैल को जिंदल अस्पताल हिसार में दाखिल हो गया।

बुजुर्ग ने शिकायत में कहा कि गत दो मई को राजबीर अस्पताल में उनके कमरे में आ गया और 20 लाख रुपए मांगे। बुजुर्ग ने राजबीर को पैसे देने से मना किया। इस पर राजबीर ने वीडियो वायरल करने और झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। बुजुर्ग ने यह बात अपनी पत्नी को बताई। बुजुर्ग की पत्नी ने राजबीर को बुलाया तो आरोपी ने उसे भी वीडियो दिखाई। बुजुर्ग की पत्नी ने वीडियो देखकर कहा कि इसमें उसका पति कोई गलत काम करते हुए दिखाई नहीं दे रहा बल्कि रीना ही पहल करती दिखाई दे रही है। इस पर राजबीर ने उसे भी रुपए न देने पर अंज़ाम भुगतने की धमकी दी।

शिकायत के अनुसार डर के कारण बुजुर्ग दम्पती ने बैंक से 20 लाख रुपए निकाल कर गत 14 मई को राजबीर को दे दिए लेकिन उसने वीडियो डिलीट नहीं किया और इसके बाद भी बार-बार और पैसों की मांग करता रहा। गत 24 मई को बुजुर्ग की पत्नी ने राजबीर को फिर घर पर बुलाया और इस दौरान हुई सारी बातचीत फोन में रिकार्ड कर ली और इसी आधार पर पुलिस को शिकायत कर दी। पुलिस आरोपी दम्पती की तलाश कर रही है।

गहलोत ने होटल व्यवसाय में किया हजारों करोड का बेनामी निवेश : किरोडीलाल मीणा

जयपुर। राज्यसभा सांसद डॉ. किरोडीलाल मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके बेटे वैभव गहलोत सहित बहू हिमांशी गहलोत पर पांच सितारा एंव हैरिटेज होटल व्यवसाय में फेक और डमी कंपनियां बनाकर हजारों करोड के अवैध निवेश के आरोप लगाए हैं।

मीणा ने आज यहां भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इन होटलों के गैरकानूनी ढंग से भूमि रूपांतरण, अवैध निर्माण, चारागाह और सिंचाई विभाग की भूमि पर अतिक्रमण सहित जल स्त्रोतों के अवैध दोहन के आरोप लगाते हुए ईडी से जांच की मांग की।

उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से प्रदेश के चार बडे होटलों उदयपुर के रैफल्स होटल, ताज अरावली होटल, माउंट आबू के निमडी पैलेस और जयपुर के फेयर माउंट होटल में अवैध भूमि रूपांतरण, निर्माण, विदेशी शैल कंपनियों के जरिये मॉरीशस और लंदन का पैसा निवेश करने के आरोप लगाए गए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत के राजनैतिक संरक्षण में उदयपुर की उदयसागर झील के पेटे की जमीन पर रैफल्स होटल का निर्माण किया गया है। जिसमें कुछ समय पहले करीब आठ हेक्टेयर जमीन को एक आदिवासी से हडप कर उसमें से करीब दो हैक्टेयर भूमि को अवैध तरीके से रूपातंरित कर निर्माण किया है, जबकि छह हैक्टेयर भूमि को कृषि प्रयोजन के लिए छोडा गया है।

दो हैक्टेयर भूमि में निर्माण इस ढंग से किया गया जिससे जमीन झील के पेटे से बाहर नजर आ सके। उक्त अवैध निर्माण को राजस्थान उच्च न्यायालय ने ध्वस्त करने के आदेश भी दिए थे। इसी होटल के लिए वर्ष 2014 में वर्धा एंटरप्राईजेज ने बिना अनुमति सडक का निर्माण किया, जिसको 2017 में जलदाय विभाग की जांच में अवैध निर्माण माना गया। इसके बाद 2018 में प्रदेश में गहलोत सरकार बनते ही यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के संरक्षण में वर्धा कंपनी ने इस होटल में अवैध रूप से 40 कमरों को निर्माण करवाया।

रियलमी ने लॉन्च किया 11 प्रो सीरीज 5 जी स्मार्टफोन, कीमत 23999 रुपए

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी ने आज भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन रियलमी 11 प्रो सीरीज 5 जी लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी शुरूआती कीमत 23999 रुपए है। इसमें रियलमी 11 प्रो प्लस 5 जी और रियलमी 11 प्रो सीरीज शामिल है।

कंपनी ने आज यहां आयोजित एक कार्यक्रम में इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने की घोषणा की जिसका जुकी के पूर्व डिजाइनर एम मेनोट्टो के साथ मिलकर रियलमी डिजाइन स्टूडियो में डिजाइन किया गया है। रियलमी 11 प्रो प्लस 5 जी स्मार्टफोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन और सुपर जूम के साथ 4 एक्स लॉसलेस जूम वाला 200 एमपी का कैमरा है।

इसमें 32 एमपी को सेल्फी कैमरा है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी है जो सुपर वूक चार्जिंग से लैस है और यह मात्र 26 मिनट पर फूल । इसके साथ ही मिडियाटेक 7050 5 जी चिपसेट वाले आठ जीबी रैम और 256 जीबी रॉम के मॉडल इस स्मार्टफोन की कीमत 27999 रुपए और 12 जीबी रैम और 256 जीबी रॉम वाला मॉडल की कीमत 29999 रुपए है।

रियलमी 11 प्रो 5 जी स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी है जो 67 वॉट सुपर वूक चार्जिंग से लैस है। इसके अतिरिक्त इसमें 100 एमपी का ओआईउस प्रोलाइट कैमरा है। यह तीन मॉडल में मिलेगा जिसमें आठ जीबी रैम और 128 जीबी रॉम वाले स्मार्टफोन की कीमत 23999 रुपए, आठ जीबी रैम और 256 जीबी रॉम मॉडल की कीमत 24999 रुपए और 12 जीबी रैम और 256 जीबी रॉम मॉडल की कीमत 27999 रुपए है। कंपनी ने कहा कि रियलमी 11 प्रो प्लस 5 जी पर दो हजार रुपएका तत्काल ऑफर मिलेगा।

भारत करेगा 71वीं विश्व सुंदरी 2023 की मेजबानी

नई दिल्ली। मिस वर्ल्‍ड ऑर्गेनाइजेशन ने 71वीं मिस वर्ल्‍ड 2023 सौंदर्य प्रतियोगिता के लिए भारत को मेजबान देश के रूप में चयन करने की आज घोषणा की। संगठन ने यहां कहा कि भारत को यह प्रतिष्ठित सम्‍मान देने का फैसला इसकी समृद्ध सांस्‍कृतिक धरोहर, विविधता को बढ़ावा देने के लिए इसकी प्रतिबद्धता और महिला सशक्तीकरण के लिएइसके जुनून को देखकर लिया गया है। आकर्षक परिदृश्‍य, प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्‍थल और शानदार आतिथ्‍य-सत्‍कार के साथ भारत की जीवंत परंपराएं, संस्‍कृति और इतिहास इसे सौंदर्य एवं फैशन का एक वैश्विक पावरहाउस बनाते हैं।

भारत में 71वीं मिस वर्ल्‍ड 2023 प्रतियोगिता परोपकारी गतिविधियों के माध्‍यम से लोकोपकारी कार्यों को बढ़ावा देगी और प्रतियोगियों को अपने समुदायों पर सकारात्‍मक असर डालने और समाज में योगदान देने के लिए प्रेरित करेगी। बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियों, जैसे कि ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन, प्रियंका चोपड़ा, युक्‍ता मुखी आदि के रूप में भारत के पास कई खूबसूरत महिलाएं हैं, जिन्‍होंने विश्‍व-स्‍तरीय सौंदर्य प्रतियोगिताएं जीती हैं।

संगठन की अध्यक्ष और सीईओ जूलिया मोर्ले ने कहा कि मैं 71वें मिस वर्ल्‍ड फाइनल के नए घर के तौर पर भारत की घोषणा करते हुए खुश हूं। मैंने 30 साल से भी ज्‍यादा समय पहले, पहली बार इस बेहतरीन देश का दौरा किया था और तब से ही भारत के साथ मेरा बड़ा लगाव रहा है। हम आपकी अनूठी और विविधतापूर्ण संस्‍कृति, विश्‍व-स्‍तरीय आकर्षणों और मंत्रमुग्‍ध करने वाली जगहों को दुनिया के साथ साझा करने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।

एक असाधारण मिस वर्ल्‍ड फेस्टिवल के लिए मिस वर्ल्‍ड लिमिटेड और पीएमई एंटरटेनमेंट मिलकर काम कर रहे हैं। 71वें और अब तक के सबसे शानदार मिस वर्ल्‍ड फाइनल में इंक्रेडिबल इंडिया के तहत 71वीं मिस वर्ल्‍ड 2023 अपनी एक माह की यात्रा में 130 नेशनल चैम्पियंस की उपलब्धियाँ दिखाएगी। मैं इसे संभव बनाने के लिए डॉ. सैयद ज़फर इस्‍लाम को सहयोग के लिए धन्‍यवाद देती हूं।

71वीं मिस वर्ल्‍ड 2023 एक असाधारण मंच होने का वादा करती है, जहां खूबसूरती, विविधता और सशक्तीकरण का सार होगा। भारत में अपनी-अपनी प्रतिभा, बुद्धिमत्‍ता और संवेदना दिखाने के लिए 130 से ज्‍यादा देशों के प्रतियो‍गी जुटेंगे। वे कठिन प्रतियोगिताओं की एक श्रृंखला में भाग लेंगे, जैसे कि प्रतिभा प्रदर्शन, खेल चुनौतियाँ और लोकोपकारी पहलें और इन सभी का लक्ष्‍य होगा उन गुणों पर रोशनी डालना, जो उन्‍हें बदलाव का असाधारण दूत बनाते हैं। नवंबर/ दिसंबर 2023 में निर्धारित फिनाले से पहले प्रतियोगियों की छंटनी करने वाले कई राउंड होंगे, जो एक महीने तक चलेंगे।

पीएमई के अध्यक्ष जमील सैदी ने कहा ​कि 71वां मिस वर्ल्‍ड फेस्टिवल इस भव्‍य आयोजन के लिये सबसे योग्‍य देश में होने जा रहा है। 140 देशों के प्रतिनिधि आकर अतुल्‍य भारत का अनुभव लेंगे! पीएमई के संस्‍थापक एवं सीईओ सलमान अहमद ने कहा कि हम एक बेहतरीन देश भारत में 71वीं मिस वर्ल्‍ड की मेजबानी के लिए मिस वर्ल्‍ड ऑर्गेनाइजेशन के साथ भागीदारी करके बहुत खुश हैं। भारत जीवंतता, रंगों और जिन्‍दगी से भरपूर देश है और यही बातें खूबसूरती का असली रूप होती हैं।

भरतपुर में पत्नी की हत्या कर पति ने शव पलंग के नीचे छिपाया

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में पहाड़ी थाना क्षेत्र इखनाका गांव में एक पति द्वारा अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर शव को नहला कर एक कपड़े में बांध पलंग के नीचे छिपा देने तथा खून से सने कपड़े घर में दफना देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

पड़ोसियों की सूचना पर गुरुवार सुवह मोके पर पहुंची थाना पुलिस ने घर के आंगन को खोद खून से सने कपड़ो के साथ महिला के शव को कब्जे में लिया है। मृतका के परिजनों की रिपोर्ट पर पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार किराए पर बोलेरो चलाने बाले 35 वर्षीय वाहिद ने अपनी 30 वर्षीया पत्नी शहनाज की अवैध देशी कट्टे से गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के समय शहनाज के तीन बच्चे पास में ही सो रहे थे।

बताया गया कि गोली की आबाज सुनकर वाहिद के घर पड़ोसियों की भीड़ लग गई लेकिन पुलिस को सूचना देने की जगह मृतका के पीहर पक्ष के लोगों को बुलाकर मामले को रफादफा करने के लिए पूरी रात पंचायत की जिसमें आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या के मुआवजे के रूप में 20 लाख रूपए देने तक की पेशकश की। लेकिन जब बात नही बनी तो आज सुबह पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। बताया गया कि इस बीच आरोपी पति फरार हो गया।

अबाया पहनकर विद्यालय में प्रवेश करने से रोकने पर श्रीनगर में हंगामा

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के एक विद्यालय प्रशासन ने गुरुवार को ‘अबाया’ पहनकर आने वाली छात्राओं को स्कूल में घुसने की अनुमति नहीं दी, जिसके कारण वहां जमकर हंगामा हुआ।

विश्व भारती उच्चतर विद्यालय के छात्रों ने विद्यालय के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि उन्हें अबाया (मुस्लिम महिलाओं द्वारा पहना जाने वाला एक ढीला बाहरी वस्त्र) पहनकर विद्यालय परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है।

वहीं, विद्यालय की प्रधानाचार्या ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि छात्रों को केवल अबाया पहने बिना कक्षाओं में जाने के लिए कहा गया था। विद्यालय की छात्राओं ने अबाया पहनने पर प्रतिबंध लगाने को लेकर विद्यालय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया।

छात्राओं ने बताया कि गुरुवार को जब वे हमेशा की तरह विद्यालय के मुख्यद्वार पर पहुंचीं तो उन्हें अबाया पहनकर प्रवेश नहीं दिया गया। प्रदर्शनकारी छात्राओं के माता-पिता का आरोप है कि प्रधानाचार्या ने छात्राओं को धमकी दी कि अगर वे फिर से अबाया पहनकर विद्यालय आईं, तो उन्हें निकाल दिया जाएगा।

छात्राओं के प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उधर, विद्यालय की प्रधानाचार्या मेमरोज शफी ने आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रशासन ने अबाया या हिजाब पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है, केवल छात्राओं को अबाया के बिना कक्षाओं में जाने के लिए कहा गया है। प्रधानाचार्या ने कहा कि हर स्कूल के लिए शिक्षा संहिता का पालन करना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रशासन को स्कूल यूनिफॉर्म के समान रंग का अबाया या हिजाब पहनने में कोई समस्या नहीं है। इस घटना को लेकर व्यापक प्रतिक्रिया हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने ‘अबाया’ पहनने पर रोक की तुलना कर्नाटक में हिजाब के प्रतिबंध के साथ करते हुए कहा कि यह संविधान द्वारा प्रदत्त धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला है।

उन्होंने जम्मू-कश्मीर को गांधी के भारत को गोडसे के भारत में बदलने की अपनी योजनाओं के लिए एक प्रयोगशाला बनाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला और कहा कि यह कर्नाटक से शुरू हुआ और कश्मीर तक पहुंच गया है। यह हमें मंजूर नहीं है। इस पर गंभीर प्रतिक्रिया होगी क्योंकि कपड़े पहनना निजी पसंद है। कोई मजबूरी नहीं होनी चाहिए।

उधर, नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुख्य प्रवक्ता तनवीर सादिक ने कहा कि हिजाब पहनना व्यक्तिगत पसंद होना चाहिए और धार्मिक पोशाक के मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुस्लिम बहुल जम्मू-कश्मीर में ऐसी घटनाओं को देखना दुर्भाग्यपूर्ण है। स्कूल प्रशासन की हिजाब हटाने की मांग अस्वीकार्य है। हम इसका कड़ा विरोध करते हैं और तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई का आग्रह करते हैं।

वहीं, भाजपा महासचिव अशोक कौल ने कहा कि उनकी पार्टी ड्रेस कोड लागू करने के पक्ष में नहीं है। जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष दर्शन अंद्राबी ने कहा कि हर कॉलेज में एक यूनिफॉर्म होती है और छात्रों या शिक्षकों के लिए उस कोड का पालन करना अनिवार्य है।

जेसीबी से तोड डाला बालाजी मंदिर, आक्रोशित ग्रामीण पहुंचे अजमेर कलेक्ट्रेट

नसीराबाद। ग्राम पंचायत राजगढ़ में 4 जून की रात 50-60 की संख्या में असामाजिक तत्वों ने धावा बोलकर न्यागांव कास्या में निर्मित दो दुकाने और दुकानों के पास बने बालाजी मंदिर को जेसीबी के माध्यम से तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं बल्कि दुकान में सो रहे लड़कों के मोबाइल छीन कर उन्हें बंधक बना लिया। इस घटना को लेकर क्षेत्र में भारी आक्रोश का माहौल है।

गुरुवार को क्षेत्र के हजारों ग्रामीण अपने निजी साधनों से अजमेर पहुंचे तथा रैली के रूप में नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन किया करचित कार्रवाई की मांग की।ग्रामीणों ने असामजिक तत्वों को गिरफ्तार कर उचित कानूनी कार्रवाई कर पूर्व से बने बालाजी महाराज के मंदिर पुनः निर्माण करवाये जाने की मांग की।

शक्ति सिंह रावत (सरपंच केसरपुरा) ने बताया कि न्यायालय के द्वारा दिए गए स्टे के बाद भी तहसील प्रशासन ने विधि विरुद्ध भू परिवर्तन करने वाले दोषी राजस्व कर्मचारियों को निलंबित करने, मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने साथ ही तोड़े गए बालाजी मंदिर को पुनः बनाएं जाने की मांग करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने कहा कि कार्रवाई नहीं होने पर आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा।

ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को भी ज्ञापन सौंपा तथा पुलिस द्वारा तत्परता से दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की। सर्व समाज को कलेक्टर ने उच्च स्तरीय जांच कराकर न्योचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। ज्ञापन देने वालों में नसीराबाद विधायक, सरपंच संघ राजस्थान के महामंत्री शक्ति सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष डॉ शैतान सिंह रावत, भाजपा भवानीखेडा मंडल अध्यक्ष हीरा सिंह रावत, बीरम सिंह रावत, ज्ञान सिंह रावत, पूर्व सरपंच रामदेव सिंह, किरण सिंह, मानसिंह, गोपाल सिंह, बीरम सिंह, सुरेश सिंह, भागचंद सिंह, शशिकांत, सोहन सिंह, मुकेश कुमार, हरचंद गुर्जर, राजगढ़ उपसरपंच सुरेंद्र गुर्जर, विक्रांत सिंह, महेंद्र सिंह, मदन सिंह, भंवर सिंह, देवकरण गुर्जर, हरलाल गुर्जर, गोपी सिंह, रामकरण गुर्जर, ओकार गुर्जर सहित कई लोग मौजूद रहे।

अमीर गरीब की खाई पटाने में मददगार होंगे महंगाई राहत शिविर : गुर्जर

नसीराबाद। निकटवर्ती रामसर कस्बे की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो दिवसीय महंगाई राहत शिविर का समापन गुरुवार को हुआ जिसमें नसीराबाद के पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के साथ साथ आमजन के लिए कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं।

उन्होंने कहा कि शिविर से गरीब, किसान सहित सभी आमजन को राहत मिलेगी शिविर को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह रहा जिसके चलते ग्रामीण विभिन्न योजनाओं का फायदा लेने के लिए पंजीयन करने पर जुटे रहे। मौके पर पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर ने ग्रामीणों को कई योजनाओं से लाभांवित किया। शिविर के दौरान मिली शिकायतों का मौके पर ही अधिकारियों से समाधान करवाया।

गुर्जर ने कहा कि राज्य सरकार ने जो कहा कर दिखाया, वादा निभाया। देश में सबसे सस्ते 500 रुपए में सिलेंडर दिलाने का वादा को निभाते हुए लाभार्थी उत्सव में इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुभारंभ किया। एक बटन दबाकर महज चंद सेकेंडों में 14 लाख उपभोक्ताओं के बैंक खाते में सीधे सब्सिडी हस्तांतरित की। देश में पहला ऐसा राज्य है जहां पर गैस सिलेंडर 500 में मिलता है।

गुर्जर ने बताया कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ गांव-ढाणी तक के ग्रामीणों को मिलने पर ही सरकार का मकसद पूरा होगा। उन्होंने ग्रामीणों से शिविरों के माध्यम से राज्य सरकार की लाभकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की बात कही साथ ही उन्होंने शिविर में पंजीयन कराने वाले ग्रामीणों को विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं के तहत मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड भी वितरित किए।

श्रीनगर प्रधान कमलेश गुर्जर ने शिविर में संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीणों को जागरूकता के साथ शिविर में पहुंचकर रजिस्ट्रेशन करवाना चाहिए है और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। गहलोत सरकार की ओर से महंगाई से त्रस्त आम जन के लिए विविध जन कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई हैं। प्रत्येक व्यक्ति राहत शिविरों में अपना पंजीयन कराकर इन योजनाओं का लाभ उठाएं।

पूर्व विधायक व पीसीसी सचिव महेंद्र सिंह गुर्जर ने कहा कि महंगाई राहत कैंप में 10 जनकल्याणकारी योजनाएं हैं, जिसमे मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर गारंटी कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, महात्मा गांधी नरेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना इन सभी 10 जनकल्याणकारी योजनाएं ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण करवाएं और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं।

इस अवसर पर नसीराबाद के पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर, जिला परिषद लोकपाल सुरेश सिंधी, तहसीलदार हितेश चौधरी, कृषि विभाग द्वारा सहायक कृषि अधिकारी राजाराम मीणा, सार्वजनिक निर्माण विभाग से सहायक अभियंता दिनेश चौधरी, पशुपालन विभाग से पशु चिकित्सक पूजा मीणा, ऊर्जा विभाग से सहायक अभियंता अंजलि, जलदाय विभाग से सहायक अभियंता शंकर लाल चौधरी, शिक्षा विभाग से मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीनगर राकेश कटारा, देशवाली चौरासी के प्रदेश अध्यक्ष नूर भाई देशवाली, नसीराबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट फारुख खत्री, पंचायत समिति प्रतिनिधि सलामुद्दीन पवार देशवाली, उप सरपंच इकबाल खत्री, ग्राम विकास अधिकारी नरेश कुमार सैनी, रऊफ लाला गहलोत, समीर भाई हरसोरी सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे।

पाली : राजस्थान का पहला अनूठा विद्यालय जहां नहीं ली जाएगी फीस

तखतगढ़(पाली)। कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मे अध्ययनरत 600 बालिकाओं से इस वर्ष किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। समस्त खर्च का वहन महाराष्ट्र के पुणे स्थित ऑरबिट कोटिंग प्राइवेट लिमिटेड के मालिक तखतगढ़ निवासी भामाशाह संदीप संघवी द्वारा किया जाएगा।

दरअसल, संदीप संघवी के परिवार ने ही राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तखतगढ़ का वर्तमान भवन 1959 में निर्माण करवा कर बालिका शिक्षा के उत्थान के लिए नगर को सुपुर्द किया था। इस बार ग्रीष्मावकाश के दौरान प्रधानाचार्य गजेन्द्र सिंह तंवर ने पुणे में भामाशाह से संपर्क कर विद्यालय की वर्तमान परिस्थितियों एवं आवश्यकताओं के बारे में विस्तार से अवगत करवाया।

संदीप संघवी को यह पता चला की विद्यालय में अध्ययनरत अधिकांश बालिकाएं उनकी सालाना स्कूल फीस भरने में भी असमर्थ रहती है तो उन्होंने अपनी उदारता का परिचय देते हुए यह घोषणा की कि इस वर्ष विद्यालय में अध्ययनरत समस्त बालिकाओं के विद्यालय शुल्क जिसमें राजकीय, छात्र निधि एवं विकास शुल्क भी शामिल है का वहन वे स्वयं करेंगे, जो संभावित रूप से लगभग 2 लाख 50 हजार रुपए के करीब रहेगा।

संदीप संघवी को यह अवगत करवाया गया कि इस स्कूल में कुल स्वीकृत 26 में से 13 पद रिक्त हैं तथा प्रतिवर्ष रिक्त शैक्षणिक पदों पर एसडीएमसी से प्रस्ताव लेकर मानदेय आधार पर योग्य अभ्यर्थियों से अध्यापन करवाया जाता है। जिसका मानदेय का भुगतान विद्यालय विकास कोष से किया जाता है तो भामाशाह ने यह भी घोषणा की कि इस वर्ष आपके विद्यालय में रिक्त शैक्षणिक पदों पर एसडीएमसी से प्रस्ताव लेकर अध्यापन हेतु जितने भी योग्य अभ्यर्थी लगाए जाएंगे। उन सभी के मानदेय के खर्च का वहन भी उनके द्वारा किया जाएगा।

अनुमानित रूप से 1 लाख 50 हजार से 2 लाख रुपयों के बीच रह सकता है। प्रधानाचार्य ने भामाशाह को 9 से 11 लाख रूपए की लागत वाले विद्यालय से संबंधित अनेक निर्माण कार्य एवं प्रोजेक्ट्स के बारे में भी अवगत करवाया। इस पर संदीप संघवी ने आश्वासन दिया की वे शीघ्र ही विद्यालय की आवश्यकताओं की प्राथमिकता के क्रम में इन प्रोजेक्ट्स पर भी कार्य प्रारंभ करेंगे। इस पर प्रधानाचार्य ने सम्पूर्ण नगर, विद्यालय परिवार एवं एसडीएमसी की ओर से भामाशाह का साधुवाद दिया।